For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 मिनट में सिंपल ऑफिस लुक से पाएं वेडिंग पार्टी मेकअप लुक, फॉलो करें ये स्टेप

|

वेडिंग सीजन चल रहा है। वेडिंग सीजन में खूबसूरत मेकअप करके हर महिला जाना चाहती है लेकिन वर्किंग महिलाएं काफी बिजी होती है जिस वजह से वह पार्टी में जाने के लिए कई बार स्टनिंग मेकअप नहीं कर पाती है। पार्टी में जाने से पहले 40 से 50 मिनट मेकअप करना काफी मुश्किल हो जाता है।

Makeup Look

पार्टी में जाने से पहले महिला मेकअप करना पसंद करती है क्योंकि मेकअप करने से खूबसूरत लुक आता है। वेडिंग पार्टी में जाने के लिए आप अपने ऑफिस सटल मेकअप को 5 मिनट में ग्लैम पार्टी मेकअप में चेंज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने ऑफिस लुक को वेडिंग लुक में चेंज कर सकती हैं।

ब्राइट लिपस्टिक और ब्लशर

ब्राइट लिपस्टिक और ब्लशर

सिंपल ऑफिस लुक को वेडिंग पार्टी लुक में चेंज करने के लिए आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक और ब्लशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑफिस में जाने से पहले अधिकतर महिलाएं बीबी और फाउंडेश लगाती है। ऐसे में आपको बेस बनाने की जरुरत नहीं है। आप कोई भी अपने पसंद का डार्क शेड लिपस्टिक और पिंक कलर का ब्लशर लगाएं। ब्लशर लगाने से चेहरे पर ग्लो आएगा।

Year Ender: 2021 का पॉपुलर आई मेकअप ट्रेंड, सालभर इन आई मेकअप का रहा क्रेजYear Ender: 2021 का पॉपुलर आई मेकअप ट्रेंड, सालभर इन आई मेकअप का रहा क्रेज

हाइलाइट का करें इस्तेमाल

हाइलाइट का करें इस्तेमाल

ऑफिस में काम करने से चेहरे पर थकान सी रहती है। रात को पार्टी में जाने के लिए आप अपने ऑफिस लुक को चेंज करने के लिए हाइलाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चीकबोन्स, नोज पर हाइलाइट लगाएं। हाइलाइट लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा।

3 स्टेप में करें पत्रलेखा का पिंक ग्लिटर आई मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत3 स्टेप में करें पत्रलेखा का पिंक ग्लिटर आई मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत

हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल

ऑफिस लुक को पार्टी लुक में चेंज करने के लिए हेयरस्टाइल काफी जरुरी है। वेडिंग पार्टी में महिलाएं अक्सर इंडियन आउटफिट पहनती है। एथनिक आउटफिट के साथ आप सिंपल बन हेयरस्टाइल बना लें। सिंपल हेयरस्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा। बन हेयरस्टाइल बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है।

ग्लॉसी मेकअप लुक के लिए मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएं सीरम शीट मास्क, मिलेगा स्टनिंग लुकग्लॉसी मेकअप लुक के लिए मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएं सीरम शीट मास्क, मिलेगा स्टनिंग लुक

कलरफुल लाइनर

कलरफुल लाइनर

ऑफिस लुक को खूबसूरत मेकअप लुक में चेंज करने के लिए आप कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप डार्क ग्रीन या फिर ब्लू कलर के लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलरफुल लाइनर लगाना बेहद आसान है। आप ब्राउन कलर का लाइनर भी लग सकते हैं।

वेडिंग सीजन में स्टनिंग और खूबसूरत लुक के लिए आथिया शेट्टी के लुक को करें रिक्रिएटवेडिंग सीजन में स्टनिंग और खूबसूरत लुक के लिए आथिया शेट्टी के लुक को करें रिक्रिएट

ज्वेलरी

ज्वेलरी

ऑफिस लुक को पार्टी लुक में चेंज करने के लिए ज्वेलरी बहुत जरुरी है। इन दिनों चौकर नेकलेस काफी ट्रेंड में है। अगर आप कुर्ता या फिर साड़ी कैरी करती है तो आप चौकर नेकलेस कैरी कर सकती हैं। चौकर नेकलेस कैरी करने से आपको खूबसूरत और स्टाइलिश लुक मिलेगा।

हुडेड आईज पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, जान लें Do's और Don'tsहुडेड आईज पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, जान लें Do's और Don'ts

English summary

Steps to Get Wedding Makeup Look with Simple Office Look in 5 Minutes

Makeup Tips: Steps to Get Wedding Makeup Look with Simple Office Look in 5 MinutesIn Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, December 1, 2021, 16:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion