For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फाउंडेशन लगाने के बाद स्किन नजर आती है काली और डल, जानें ग्लोइंग मेकअप करने का सही तरीका

|

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए महिलाएं फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। फाउंडेशन का इस्तेमाल करने चेहरे पर फ्लॉलेस लुक के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार चेहरे पर फाउंडेशन लगाने स्किन डल और काली लगती है। काली और डल स्किन किसी को भी पसंद नहीं होता है।

Foundation Mistake

लेकिन क्या आप जानते हैं फाउंडेशन लगाने के बाद आपकी स्किन डल और काली क्यों हो जाती है, इसका सबसे पहला और बड़ा कारण है फाउंडेशन सही तरीके से ना लगाना , जरुरत से ज्यादा मेकअप करने से भी स्किन डल और काली नजर आती हैं। आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स के बारे में बताएं जिससे फाउंडेशन लगाने के बाद आपकी स्किन डल और काली नजर नहीं दिखेगी।

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

कई बार गलत तरीके से फाउंडेशन लगाने से भी स्किन डल और काली हो जाती है। फाउंडेशन को सही तरीके लगाने से स्किन चमकदार और ग्लोइंग बनी रहती है। फाउंडेशन को सही तरीके से लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश और क्लींजिंग मिल्क से साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर सीरम लगाएं। सीरम से स्किन की अच्छे से मसाज करें। सीरम स्किन पर प्राइमर की तरह काम करती है।

- इसके बाद आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। चेहरे पर हमेशा की एक शेड लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। चेहरे पर फाउंडेशन ब्यूटी ब्लैंडर की मदद से लगाएं।

- चेहरे पर डॉट डॉट करके फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद ब्यूटी ब्लैंडर से चेहरे पर फाउंडेशन को ब्लेंड कर लें। चेहरे के साथ साथ गले पर भी फाउंडेशन लगाएं।

- ऑयली स्किन की महिलाओं को फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं।

गलत तरीके से मस्कारा लगाने से हो सकता है नुकसान, जानें मस्कारा लगाने का सही तरीकागलत तरीके से मस्कारा लगाने से हो सकता है नुकसान, जानें मस्कारा लगाने का सही तरीका

जरुरत से ज्यादा मेकअप करना

जरुरत से ज्यादा मेकअप करना

कई बार महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए ज्यादा मेकअप कर लेती हैं। ज्यादा फाउंडेशन और ज्यादा मेकअप लगाने से चेहरा डल और काला नजर आता है। ग्लोइंग मेकअप के लिए कम से कम फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। जितना कम फाउंडेशन होगा स्किन उतनी ही शाइन करेंगी।

मानसून सीजन में इन टिप्स की मदद से करें मेकअप, बारिश में नहीं फैलेगा मेकअपमानसून सीजन में इन टिप्स की मदद से करें मेकअप, बारिश में नहीं फैलेगा मेकअप

फाउंडेशन ब्लेंड ना होना

फाउंडेशन ब्लेंड ना होना

कई बार चेहरे पर फाउंडेशन सही से ब्लेंड ना होने की वजह से भी स्किन डल और काली लगती है। मेकअप लगाने के बाद मेकअप को सही से ब्लेंड करना जरुरी होता है। जब मेकअप अच्छे से ब्लेंड नहीं हो पाता है जिससे स्किन पर स्पोट बन जाते है जिसकी वजह से स्किन डल नजर आती है। फाउंडेशन लगाने के बाद इसे अच्छे से ब्लेंड करें।

हिना खान ने शेयर किया खूबसूरत डेवी मेकअप लुक, देखें ट्यूटोरियल वीडियोहिना खान ने शेयर किया खूबसूरत डेवी मेकअप लुक, देखें ट्यूटोरियल वीडियो

गलत शेड का फाउंडेशन

गलत शेड का फाउंडेशन

कई बार महिलाएं गलत शेड का फाउंडेशन का इस्तेमाल करती है जिससे उनका मेकअप लुक खराब होह जाता है। स्किन पर फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन के हिसाब से लगाना चाहिए। स्किन टोन के अनुसार ही चेहरे पर फाउंडेशन लगाना चाहिए।

पेस्टल शेड्स में बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं शहनाज गिलपेस्टल शेड्स में बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं शहनाज गिल

कंसीलर ना लगाना

कंसीलर ना लगाना

जिन महिलाओं के चेहरे दाग- धब्बे है वह चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर लगाने से चेहरे के दाग- धब्बे छिप जाते है। इसके अलावा कंसीलर लगाने से डार्क सर्कल भी नजर नहीं आते है। मेकअप करते समय कंसीलर का जरुर इस्तेमाल करें।

किम कार्दशियन के यह मेकअप लुक्स आपको भी आएंगे बेहद पसंदकिम कार्दशियन के यह मेकअप लुक्स आपको भी आएंगे बेहद पसंद

English summary

Tips to prevent Skin to Look Dull And Black After Applying Foundation On Face

Here we talking about the Tips to prevent Skin to Look Dull And Black After Applying Foundation On Face.Read on.
Story first published: Thursday, July 22, 2021, 16:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion