For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हुडेड आईज पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, जान लें Do’s और Don’ts

|

खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं। खूबसूरत मेकअप में आई मेकअप का काफी अहम रोल रहता है। खूबसूरत आई मेकअप करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि हर किसी की आंखों का शेप अलग अलग होता है। आई मेकअप हमेशा आई शेप के अनुसार करना चाहिए। कई बार छोटी सी गलती आई मेकअप को खराब कर देती है जिससे सारा लुक खराब हो जाता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको हुडेड आई मेकअप टिप्स के बारे में बताएंगे। हूडेड आई मेकअप के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

Hooded Eyes हुडेड आईज कैसी होती है

Hooded Eyes हुडेड आईज कैसी होती है

हुडेड आईज में आईब्रो और पलकों के बीच क्रीज होता है जो कि आंखो खोलने पर दिखता नहीं है। हुडेड आईज में त्वचा की एक एक्सट्रा परत होती है जो कि क्रीज पर गिरती है जिससे आईलिड छोटी नजर आती है। आंख खोलने पर आई लिड नजर नहीं आती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की भी हुडेड आंखें हैं।

आई मेकअप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा सेलिब्रिटी लुकआई मेकअप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा सेलिब्रिटी लुक

हुडेड आंखों पर मेकअप से पहले लगाएं प्राइमर

हुडेड आंखों पर मेकअप से पहले लगाएं प्राइमर

हुडेड आईज में स्किन फोल्ड होने की वजह से आई मेकअप खराब हो जाता है। इसलिए आई मेकअप से पहले आईलिड पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से आई मेकअप खराब नहीं होता है।

तारा सुतारिया से सीखें परफेक्ट ब्लश लगाना, पाएं फ्रेश और गुलाबी मेकअप लुकतारा सुतारिया से सीखें परफेक्ट ब्लश लगाना, पाएं फ्रेश और गुलाबी मेकअप लुक

लंबी आई लैशेज का इस्तेमाल ना करें

लंबी आई लैशेज का इस्तेमाल ना करें

इन दिनों खूबसूरत आई मेकअप के लिए महिलाएं नकली आई लैशेज का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में लंबी और घनी आई लैशेज मिलती है। हुडेड आई शेप की महिलाओं को लंबी आईलैशेज नहीं लगाना चाहिए। हुडेड आईज में छोटी और घनी लैशेज लगाएं।

शादी पार्टी में 10 मिनट में करना है मेकअप तो फॉलों करें ये स्टेप बाय स्टेप गाइडशादी पार्टी में 10 मिनट में करना है मेकअप तो फॉलों करें ये स्टेप बाय स्टेप गाइड

मेकअप के दौरान इस बात का ध्यान रखें

मेकअप के दौरान इस बात का ध्यान रखें

हुडेड आई मकेअप के दौरान आउटर कॉर्नर में डार्क कलर का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं आई लिड पर लाइट कलर का इस्तेमाल करें। आई लिड पर डार्क आईशैडो आपके मेकअप लुक को खराब कर सकता है। आईशैडो लगाने के बाद आंखों पर पतला लाइनर लगाएं। मोटा लाइनर लगाने से आपका आई मेकअप नजर नहीं आएगा।

कहीं आपकी लिपस्टिक रखें रखें एक्सपायर तो नहीं हो गई, ऐसे करें पहचानकहीं आपकी लिपस्टिक रखें रखें एक्सपायर तो नहीं हो गई, ऐसे करें पहचान

हुडेड आई को बड़ा दिखाने के लिए लोअर लिड पर करें मेकअप

हुडेड आई को बड़ा दिखाने के लिए लोअर लिड पर करें मेकअप

आई मेकअप के दौरान अपर लिड में आईशैडो और लाइनर लगाया जाता है। हुडेड आईज की महिलाओं को अपर लिड के साथ साथ लोअर लिड पर भी मेकअप करना चाहिए। लोअप लिड पर मेकअप करने से आपकी आंखें खूबसूरत और बड़ी नजर आएंगी। लोअर लिड पर आप ब्राउन पेंसिल की मदद से स्मज लुक कैरी कर सकती हैं।

परफेक्ट तरीके से लगाना है आईशैडो, तो जान लें यह Do's और Don'tsपरफेक्ट तरीके से लगाना है आईशैडो, तो जान लें यह Do's और Don'ts

English summary

Try These Tricks For Hooded Eyes makeup In Hindi

Try These Tricks For Hooded Eyes makeup In Hindi, Know Hooded Eyes Do’s And Don'ts. Read On.
Story first published: Tuesday, November 23, 2021, 14:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion