For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आई मेकअप करने के बाद आता है आंखों से पानी, तो इन टिप्स को करें फॉलो

|

खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं मेकअप करती है। लेकिन कई बार मेकअप करने का बाद आंखों से पानी आने लगता है। मेकअप के दौरान और मेकअप करने के बाद आंखों से पानी आने के बाद काफी दिक्कत होती है।

eye makeup

अगर आपको भी मेकअप करने के बाद आंखों से पानी आता है तो आप मेकअप के दौरान इन टिप्स को फॉलो कर इस समस्या से निजात पा सकती हैं।

अच्छे ब्रांड का मेकअप प्रोडक्ट का यूज करें

अच्छे ब्रांड का मेकअप प्रोडक्ट का यूज करें

कई बार सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी आंखों में पानी आता है। काजल, मस्कारा, आईशैडो और आइलाइनर खरीदते समय काफी ध्यान रखना चाहिए। सस्ते प्रोडक्ट में अधिक केमिकल का इस्तेमाल करने से आंखों में पानी आता है। खासकर काजल और मस्कारा अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करना चाहिए। आप हर्बल काजल और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आंखों से पानी नहीं आएगा।

गणेश चतुर्थी पर 10 मिनट में करें ल्यूमिनियस मेकअप, दिखेंगी सबसे खूबसूरतगणेश चतुर्थी पर 10 मिनट में करें ल्यूमिनियस मेकअप, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

फेस प्राइमर का करें इस्तेमाल

फेस प्राइमर का करें इस्तेमाल

फेस प्राइमर स्किन को खतरनाक केमिकल से बचाता है। फेस प्राइमर ना केवल स्किन बल्कि आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा पर प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाने के बाद ही चेहरे पर फाउंडेशन और कंसीलर का बेस लगाएं। अगर आपकी आंखों से पानी आता है आप मेकअप करने से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं।

मेकअप ब्रश साफ रखें

मेकअप ब्रश साफ रखें

कई बार गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से भी आंखों से पानी आता है। गंदे और खराब ब्रश से मेकअप करने से आंखों से पानी आता है। ऐसे में अपने मेकअप ब्रश को साफ रखें। ब्रश को साफ करने के लिए सबसे पहले शैंपू से ब्रश को धो लें, इसके बाद कंडीशनर लगाकर ब्रश को अच्छे से साफ कर लें। इससे आपके ब्रश मुलायम हो जाएंगे।

लोअर लैश पर न लगाएं लाइनर

लोअर लैश पर न लगाएं लाइनर

लोअर लैश पर लाइनर और मस्कारा लगाने से आंखों में पानी आता है। अगर आपकी आंखों में पानी आता है तो आप अपनी लोअर लैश पर लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल ना करें।

English summary

Water Coming From Eyes After Eye Makeup Follow These Tips In Hindi

Water Coming From Eyes After Eye Makeup Follow These Tips In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion