For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेकअप के लिए क्यों जरूरी है हाइलाइटर, जानें इसके फायदे

|

ग्लोइंग मेकअप के लिए इन दिनों हाइलाइटर का उपयोग किया जाता है। हाइलाइटर का इस्तेमाल कर नाक, लिप्स और चीक्स को उभारा जाता है। चेहरे पर निखार के लिए हाइलाइट बहुत ही काम का प्रोडक्ट है।

highlighter

चलिए जानते हैं हाइलाइटर के बिना मेकअप क्यों अधूरा और आपको अपने मेकअप किट में हाइलाइट को शामिल करना चाहिए या नहीं।

फ्रेश लुक

फ्रेश लुक

कई बार मेकअप करने के बाद भी चेहरे पर फ्रेशनेस नजर नहीं आती है। फ्रेश और ग्लोइंग लुक के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाइलाइटर का यूज करने से चेहरे पर फ्रेशनेस आती है।

कॉम्पैक पाउडर और लूज पाउडर में अंतर, जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेहतरकॉम्पैक पाउडर और लूज पाउडर में अंतर, जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेहतर

यंग स्किन

यंग स्किन

कई बार फाउंडेशन और कंसीलर लगाने से चेहरा भरा भरा लगता है। ऐसे में आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर हाई पॉइंट्स को हाइलाइट कर सकती है जिससे आप यंग नजर आएंगी। चेहरे को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर चीकबोन्स, माथे के किनारे, नोज ब्रिज और होंठों पर लगाएं।

इन आसान स्टेप्स में रिक्रिएट करें आलिया भट्ट का बोल्ड लुकइन आसान स्टेप्स में रिक्रिएट करें आलिया भट्ट का बोल्ड लुक

चेहरे के फीचर में निखार

चेहरे के फीचर में निखार

हाइलाइटर की मदद से चेहरे के हाइपॉइंट्स चीकबोन्स, फोरहेड, क्यूपिड बो और चिन को निखारा जा सकता है। इन पॉइंट्स पर हाइलाइट लगाने से चेहरे पर खूबसूरत डायमेंशन देखने को मिलता है। हाइलाइट लगाने से चेहरे के फीचर तराशे हुए लगते है। आप भी खूबसूरत और फ्लॉलेस मेकअप के लिए अपने मेकअप किट में हाइलाइट को शामिल कर सकते हैं।

नई मेकअप आर्टिस्ट के पास जरूर होने चाहिए ये मेकअप ब्रशनई मेकअप आर्टिस्ट के पास जरूर होने चाहिए ये मेकअप ब्रश

सर्दियों में होने वाले एक्नेस के कारण | Boldsky
फ्लॉलेस स्किन

फ्लॉलेस स्किन

ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन के लिए आप फाउंडेशन के साथ एक या दो बूंदें हाइलाइर की मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। फाउंडेशन को अच्छे से चेहरे पर ब्लेंड करें। इससे आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा। ग्लोइंग मेकअप बेस बनाने के बाद आप अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट कर सकती हैं। खूबसूरत लुक के लिए आप अपनी स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर का यूज करें।

Korean Beauty Hacks: ऑयली स्किन पर मैट मेकअप लुक के लिए अपनाएं ये कोरियन हैक, जानें क्या है Jamsu तकनीकKorean Beauty Hacks: ऑयली स्किन पर मैट मेकअप लुक के लिए अपनाएं ये कोरियन हैक, जानें क्या है Jamsu तकनीक

English summary

Why Highlighter Is Important For Makeup In Hindi

Here We Are Talking About makeup, Know Why Highlighter Is Important For Makeup In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, February 22, 2022, 10:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion