For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुष अपनी सख्‍त त्‍वचा से ऐसे हटाएं ब्‍लैकहेड्स

|

ब्लैक हैड्स त्वचा के पोर्स में गंदगी जमने या फिर त्वचा में बनने वाले तेलों के जमने से होता है। इससे बचने के कई तरीके हैं। चेहरे की त्वचा का ख्याल रखना है तो फेशियल कराएं। फेशियल कराना सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरुरी नही है बल्कि पुरुषों को भी कराना चाहिए। क्‍योंकि ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या से पुरुष भी परेशान रहते है। फेशियल त्वचा के पोर्स की गहरे से सफाई करता है और ब्लैक हैड्स को हटाने में मदद करता है। हालांकि महिलाओं की स्किन थोड़ी नर्म और कोमल होती है तो जल्‍दी ब्‍लैकहेड्स निकल जाते है। लेकिन पुरुषों की त्‍वचा थोड़ी सख्‍त होती है तो ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या ज्‍यादा होती है।

त्वचा को ब्लैक हैड्स से बचाने के लिए सूरज की सीधी रोशनी से बचाकर रखें और ज्‍यादा केमिकल प्रोडक्‍ट यूज करने से बचे इसके अलावा बहुत ज्यादा पसीना आने से भी ब्लैक हैड्स हो जाते हैं। कुछ घरेलू उपायों से ब्लैक हैड्स को घर बैठे ही झट से दूर किया जा सकता है।

Natural Beauty Tips to Remove Blackheads for Men

आज पुरुषों के चेहरे के हिसाब से कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे है जिससे वो ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या से बच सकते है।

अंडे की सफेदी

अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाए, इसका मास्क लगाने से ब्लैक हैड्स नहीं होते हैं और जो होते हैं वो जड़ से गायब हो जाते हैं।

शहद और दूध

शहद और दूध के घोल को कॉटन से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा को मुलायम बनाता है और ब्लैक हैड्स को दूर करता है।

बैकिंग सोडा

बैकिंग सोडा को पानी में मिलाए और ब्लैक हैड्स पर लगाएं। ये चेहरे को पोरो को साफ करता है। इसको साफ करने के बाद माश्चराईजर लगाएं। इसका यूज कर आप आसानी से ब्लैक हैड्स से निजात पा सकते है। इसके लिए इसे और आवश्कतानुसार पानी लेकर मिक्स करें। इसके बाद इसे ब्लैक हैड्स में लगाएं और सूख जाने के बाद साफ पानी से धो लें।

आलू के पेस्‍ट

तीन या चार कच्‍चे आलू छील लें और इन्‍हें अच्‍छी तरह से पीस लें। पीसे हुए आलू का पेस्‍ट चेहरे पर हो रहे है ब्‍लैक हेड्स वाले प्रभावित जगह पर लगा लें और 20 मिनट होने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो दे। इससे आपके चेहरे के ब्‍लैकहेड्स निकाल जाएंगे।

दही और ओटमील

दही और ओटमील का यूज कर आसानी से ब्लैक हैड्स से निजात पा सकते है। इसके लिए इन दोनों को लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे नाक में अच्छी तरह से लगा लें। जब ये सूख जाएं तो साफ पानी से धो लें।

English summary

Natural Beauty Tips to Remove Blackheads for Men

Men with excessive oily skin or even combination skin where the T- Zone is oily may experience blackheads and whiteheads along with skin problems.
Story first published: Tuesday, May 22, 2018, 17:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion