For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर ही तैयार करें बियर्ड ऑयल और पाएं घनी-काली रौबदार दाढ़ी

|

एक समय था जब क्लीन शेव, चॉकलेटी बॉय का लुक फेमस हो चला था लेकिन आजकल पुरुषों में दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड आ गया है। लोग इसे फैशन स्टेटमेंट मानते हैं। कई शोध भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि लड़कियों को दाढ़ी वाले मर्द काफी पसंद आ रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ उनके जेहन से फिलहाल के लिए क्लीन शेव लड़कों का क्रेज उतर गया है। अध्ययन के मुताबिक लड़कियों को दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा स्मार्ट, कूल और सेक्सी लगते हैं। पुरुषों की दाढ़ी की वजह से ही वो उनकी तरफ अट्रैक्ट होती हैं।

सभी लड़कों के दाढ़ी की ग्रोथ अच्छी हो, ये जरूरी नहीं

सभी लड़कों के दाढ़ी की ग्रोथ अच्छी हो, ये जरूरी नहीं

ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सभी लड़कों की दाढ़ी की ग्रोथ हो और वो अच्छे भी दिखे। कुछ मर्दों के चेहरे पर दाढ़ी सही ढंग से नहीं आ पाती है और इसकी वजह से उनका लुक अच्छा नहीं बन पाता है। इन दिनों दाढ़ी थोड़ी लंबी रखने का ट्रेंड छाया हुआ है लेकिन ऐसा तभी मुमकिन हो पायेगा जब आपके दाढ़ी की ग्रोथ बहुत अच्छी और हेल्दी हो।

जिस तरह से लड़कियां अपने लंबे और खूबसूरत बालों के लिए मेहनत करती हैं, ठीक उसी तरह आपको भी परफेक्ट दाढ़ी के लिए थोड़ी मेहनत की जरूरत है। आप अपनी दाढ़ी को सिर के बालों की तरह शैम्पू करें। इनमें तेल लगाएं और थोड़ा मसाज करें। आपको मार्किट में इस समय कई तेल मिल जाएंगे जो खासतौर से दाढ़ी के लिए हैं। मगर आप घर पर ही स्पेशल बियर्ड ऑयल तैयार कर सकते हैं और अपनी दाढ़ी को घना बना सकते हैं।

Most Read:मालूम चल गया है अरेबियन महिलाओं का ब्‍यूटी सीक्रेट, इन टिप्‍स से आप भी पा सकती है बेशुमार खूबसूरतीMost Read:मालूम चल गया है अरेबियन महिलाओं का ब्‍यूटी सीक्रेट, इन टिप्‍स से आप भी पा सकती है बेशुमार खूबसूरती

घर पर बियर्ड ऑयल बनाने के लिए सामग्री

घर पर बियर्ड ऑयल बनाने के लिए सामग्री

ऑयल बनाने और रखने के लिए एक शीशे की बोतल

नारियल या बादाम तेल

एसेंशियल ऑयल

आई ड्रॉपर

जानें घर पर बियर्ड ऑयल तैयार करने की आसान विधि

जानें घर पर बियर्ड ऑयल तैयार करने की आसान विधि

आप इस ऑयल को तैयार करने के लिए शीशे की बोतल लें क्योंकि प्लास्टिक के मुकाबले इसमें रखा तेल ज्यादा समय तक रहता है। आप पहली बार ये ऑयल बना रहे हैं तो इसके लिए आप छोटी बोतल का इस्तेमाल करें।

अब आप इसमें कोई भी सामान्य तेल डालें। पहली बार तैयार करने वाले लोग कोशिश करें कि आप ये ऑयल कम मात्रा में ही लें। आप इसके लिए कोकोनट ऑयल, बादाम तेल, आंवला का तेल, एलोवेरा ऑयल, ब्राह्मी तेल, जोजोबा ऑयल आदि में से कोई भी जो आपके पास उपलब्ध है वो ले लें।

बोतल में तेल डालने के बाद आप किसी पुराने आई ड्रॉपर की शीशी में से ड्रॉपर निकाल लें। इसे अच्छे से साफ कर लें। अब अपनी पसंद की खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल की 4 से 5 बूंदे ड्रॉपर की मदद से तेल की शीशी में डालें।

लगभग सभी एसेंशियल ऑयल अच्छे होते हैं। आपको जिसकी महक ज्यादा पसंद है, आप उसका चुनाव कर लें।

दोनों चीजों को बोतल में डालने के बाद इसका ढक्कन लगाकर अच्छे से मिला लें। अब ये ऑयल आपके इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप इसे दिन में कम से कम दो बार लगाएं। आप रात में इस ऑयल से अपनी दाढ़ी का मसाज करें और रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह इसे धो लें।

Most Read:एक्टिवेटेड चारकोल खींच लेता है चेहरे से हर तरह की गंदगी, जाने तैयार करने का तरीकाMost Read:एक्टिवेटेड चारकोल खींच लेता है चेहरे से हर तरह की गंदगी, जाने तैयार करने का तरीका

English summary

DIY: How To Make Beard Oil At Home Using Essential Oils

Homemade beard oil is much more cost effective than buying expensive bottles. With just a few ingredients, you can make beard oil on your own and keep your beard healthy.
Desktop Bottom Promotion