For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुषों के चेहरे के लिए बेस्ट कोरियन स्किन केयर टिप्स, जो बनाएंगी आपको अट्रैक्टिव

|

क्लीन और क्लियर स्किन किसी पसंद नहीं होती है। आजकल की लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाना इतना आसान नहीं है। बेदाग और चमकदार स्किन के लिए ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी अपनी स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते हैं।

SKin Care Tips For Men

वहीं इन दिनों कोरियन स्किन केयर काफी ट्रेंड में बना हुआ है। कोरियन लड़के अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते हैं। चलिए जानते हैं लड़कों के लिए बेस्ट स्किन केयर रुटीन।

क्लींजिंग

क्लींजिंग

क्लींजिंग स्किन के लिए बहुत जरुरी होती है। कोरियन स्किन केयर और आम स्किन केयर में ऑयल का फर्क होता है। कोरियन क्लींजिंग में ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है वहीं आम क्लींजिंग में ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयल फ्री क्लींजिंग से चेहरे का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है इसलिए कोरियन स्किन केयर में ऑयल बेस्ड क्लींजिंग की जाती है। इससे ना केवल डेड स्किन हटती है बल्कि नेचुरल ऑयल बना रहता है।

बैचलर लड़को को कपड़े धोने में अब नहीं आएगी दिक्कत, चमकदार और साफ कपड़े के लिए अपनाएं ये आसान टिप्सबैचलर लड़को को कपड़े धोने में अब नहीं आएगी दिक्कत, चमकदार और साफ कपड़े के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

वाटर थेरेपी लड़को के लिए

वाटर थेरेपी लड़को के लिए

केरियन अपनी त्वचा की देखभाल के लिए वॉटर थेरेपी का खास ध्यान देते है। पानी में सीरम मिलाकर चेहरे पर चेहरे लगाया है जिससे चेहरे के ब्लैक हैड्स साफ होते है वहीं पिंपल जैसी समस्याएं नहीं होती है।

समर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए पुरूष ट्राई कर सकते हैं यह हेयरस्टाइल्ससमर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए पुरूष ट्राई कर सकते हैं यह हेयरस्टाइल्स

स्क्रब

स्क्रब

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रब करना जरुरी होता है। लड़के अक्सर धूप ज्यादा रहते है ऐसे में उनके लिए स्क्रबिंग ज्यादा जरुरी होती है। त्वचा की देखभाल के लिए माइल्ड और नेचुरल चीजों का स्क्रब करें। हफ्ते में एक ही बार स्क्रब करना चाहिए। ज्यादा स्क्रब करने से स्किन खराब हो सकती है।

वरुण धवन बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं एलोवेरा जेलवरुण धवन बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं एलोवेरा जेल

टोनर

टोनर

त्वचा की देखभाल के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर का इस्तेमाल कर स्किन पर चमक आती है।

विजय देवराकोंडा से लेकर हार्दिक पांड्या ने को-ऑर्ड सेट में किया रॉकविजय देवराकोंडा से लेकर हार्दिक पांड्या ने को-ऑर्ड सेट में किया रॉक

सीरम

सीरम

इन दिनों त्वचा की देखभाल के लिए सीरम का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है। लड़कों की अपनी त्वचा की देखभाल के लिए सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन टोन के हिसाब से सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। दाग धब्बे के निशान हटाने के लिए आप विटामिन सी वाला सीरम का इस्तेमाल करें। विटामिन सी वाला सीरम का इस्तेमाल कर त्वचा को ब्राइट बनाया जा सकता है। फाइन लाइन्स को कम करने के लिए आप एंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल कर सकते है।

पुरुषों के चेहरे के लिए असरदार ब्यूटी टिप्स, पाएं बेदाग स्किनपुरुषों के चेहरे के लिए असरदार ब्यूटी टिप्स, पाएं बेदाग स्किन

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

स्किन केयर के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बहुत ही जरुरी होता है। चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। कोरियन लड़के त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते है। चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है साथ ही स्किन हेल्दी और शाइनिंग बनी रहती है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह हैंडसम लुक के लिए फॉलो करें ये ग्रूमिंग टिप्ससिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह हैंडसम लुक के लिए फॉलो करें ये ग्रूमिंग टिप्स

फेस शीट मास्क

फेस शीट मास्क

कोरियन पुरुष अपनी त्वचा की देखभाल के लिए फेस शीट मास्क का इस्तेमाल करते है। मास्क शीट का इस्तेमाल कर 15 मिनट में स्किन ग्लोइंग हो जाती है। मास्क शीट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें । मास्क की को महीने में दो बार यूज कर सकते हैं।

यह वार्डरोब हैक्स पुरूषों के आएंगे बेहद काम, जानिए आप भीयह वार्डरोब हैक्स पुरूषों के आएंगे बेहद काम, जानिए आप भी

English summary

Best korean SKin Care Tips For Men To Get Glowing And Attractive Look In Hindi

Here We Share Best korean SKin Care Tips For Men To Get Glowing And Smart Look In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion