For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेस्ट मेंस फ्रूट्स फेस मास्क गर्मियों में सबसे असरदार, तुरंत पाएं ग्लोइंग और बेदाग स्किन

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाओं की तरह पुरुष भी अपनी स्किन का काफी ध्यान रखते हैं। बदलते लाइफस्टाइल में लड़के भी अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं। महिलाओं की तरह पुरुष भी ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं।

Men Fruit Face Mask

लेकिन कई बार ब्यूटी ट्रीटमेंट से लड़को के चेहरे पर खास ग्लो देखने को नहीं मिलता है। चलिए जानते है मेंस के लिए फ्रूट्स फेस मास्क जिसके लगाकार चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाया जा सकता है।

पपीते और शहद का फेस पैक

पपीते और शहद का फेस पैक

पपीता में विटामिन एक पाया जाता है। पपीता में एक्सफोलिएटिंग के गुण पाए जाते है जो कि डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। पपीता में एंटी इंफ्लेमटरी और एंटी वायरल गुण भी होते है जो कि चेहरे से मुंहासे को कम करता है। जिन लड़को के चेहरे पर मुंहासे की परेशानी है उन्हें पपीता फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते है कैसे बनाते है पपीता फेस पैक।

  • एक कटोरी पपीता, एक चम्मच शहद लें। पपीते को छोटे छोटे टूकड़े में काट लें। इसके बाद इसे मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें। इस पेस्ट में शहद मिला लें। पेस्ट लगाने से पहले चेहरा धो लें। इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद चेहरा धो लें।
  • आम का फेस पैक

    आम का फेस पैक

    आम में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है, जो कि त्वचा पर जलन और खुजली को रोकने में मदद करते है। आम में बीटा कैरोटीन और विटामिन सी पाया जाता है। जो कि त्वचा को भीतर से स्वस्थ रखने में मदद करता है। चलिए जानते है कैसे बनाते है आम फेस पैक ।

    • आम का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चाहिए एक पका हुआ आम और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी को पानी में अच्छी तरह से भिगो लें। आम को गूदे को निकाल कर मिट्टी के साथ मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे धो लें।
    • फैशन टिप्स: समर सीजन में स्टाइलिश और कंफर्ट लुक के लिए परफेक्ट हाफ शर्टफैशन टिप्स: समर सीजन में स्टाइलिश और कंफर्ट लुक के लिए परफेक्ट हाफ शर्ट

      केले का फेस पैक

      केले का फेस पैक

      केले में विटामिन बी 6, पोटेशियम, सिलिका पाया जाता है। जो कि त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है। केला हाइपरपिग्मेंटेशन से बचाने में मदद करता है। ड्राई स्किन के लिए केला फेस पैक बहुत असरदार है। चलिए जानते है केला फेस पैक बनाने का तरीका

      • एक पका हुआ केला लें। उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिक्षण में नींबू का रस भी मिला लें। मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के लिए बाद इसे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।
      • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा बना गेम चेंजरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा बना गेम चेंजर

        टमाटर का फेस पैक

        टमाटर का फेस पैक

        टमाटर में लाइकोपीन और विटामिन बी, सी और ई पाया जाता है। टमाटर का यूज से सन टैन को कम किया जा सकता है। टमाटर फेस पैक स्किन को चमकदार बनाएं रखने के लिए मदद करता है। चलिए जानते है टमाटर फेस पैक बनाने का तरीका

        • टमाटर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर लें। इसमें एक चम्मच ओटमील और योगर्ट मिलाएं। टमाटर मिक्सी में पीस लें। इस पेस्ट में ओटमील या फिर दही मिलाएं। इस पैक को अच्छी तरह से मिला लें। इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
        • लड़कों को नहीं आ रही है दाढ़ी तो अपनाएं ये टिप्सलड़कों को नहीं आ रही है दाढ़ी तो अपनाएं ये टिप्स

English summary

Fruit Face Mask For Glowing Skin for Men

Here WE Are Talking About Boys Face Mask, You Can Try These Best Men Fruit Face Mask For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion