For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होली के रंगों के साइड इफेक्ट से बचने के लिए लड़के अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, नहीं होगी स्किन डैमेज

|

होली पर मस्ती करना हर किसी को पसंद होता है। होली खेलने से पहले महिलाएं अपनी स्किन की बहुत केयर करती हैं, लेकिन लड़के अपनी स्किन की देखभाल करने में काफी लापरवाही दिखाते हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर कई दिनों तक कलर लगा रहता है।

Men Holi Skin Care

वहीं केमिकल की वजह से उनकी स्किन भी काफी डैमेज हो सकती हैं। इसलिए लड़कों को भी होली खेलने से पहले अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहिए। जिससे वह केमिकल वाले कलर से अपने बालों और स्किन को बचा सके।

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

लड़कियों की तरह लड़कों को भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। केमिकल वाले होली के रंग से स्किन ड्राई हो जाती हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले लड़कों को अपने चेहरे पर मॉइश्चराइर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे पर नमी बनी रहती हैं, साथ ही रंग त्वचा के अंदर नहीं जाता है।

रणवीर सिंह और जॉन लीजेंड दोनों ने पहनी स्टार प्रिंट शर्ट, किसका लुक था बेहतररणवीर सिंह और जॉन लीजेंड दोनों ने पहनी स्टार प्रिंट शर्ट, किसका लुक था बेहतर

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

होली के दिन केमिकल वाले रंग और तेज धूप स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती है। त्वचा की देखभाल के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने स्किन बर्न नहीं होती है।

होली का मजा डबल करने के लिए घर पर बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, जानें हर्बल रंग बनाने का तरीकाहोली का मजा डबल करने के लिए घर पर बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, जानें हर्बल रंग बनाने का तरीका

नारियल तेल

नारियल तेल

केमिकल वाला रंग स्किन के साथ साथ बालों को भी काफी नुकसान पहुचा सकता है। होली खेलने से पहले बालों में नारियल तेल लगाकर अच्छे से मालिश करें। इससे बालों पर रंग का कोई असर नहीं होगा। होली खेलने के बाद शैंप करने से सारा रंग पानी से साथ बाहर निकल जाएगा और बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

होली के रंगों से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें होममेड फेस पैकहोली के रंगों से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें होममेड फेस पैक

नेचुरल मास्क का इस्तेमाल करें

नेचुरल मास्क का इस्तेमाल करें

होली खेलने के बाद साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो जाती है। रंग हटाने के लिए बेसन या फिर आटे का फेस पैक का इस्तेमाल कर चेहरे से कलर हटा सकते हैं। वहीं नहाते समय माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें इससे स्किन पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

वेलेंटाइन डे पर हैंडसम लुक के लड़के लास्ट मिनट करें ट्राई करें ग्रूमिंग टिप्सवेलेंटाइन डे पर हैंडसम लुक के लड़के लास्ट मिनट करें ट्राई करें ग्रूमिंग टिप्स

English summary

Holi Skin Care And Hair Care Tips For Men in Hindi

Here are the Holi Skin Care And Hair Care Tips For Men in hindi. Read on.
Desktop Bottom Promotion