For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों को देना है डिफरेंट लुक तो BTS सिंगर जंगकुक के इन हेयरस्टाइल्स से लें आइडियाज

|

जब पुरूषों के लिए एक न्यू लुक की बात होती है तो अक्सर वह अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। हो सकता है कि आप सालों से एक ही तरह का हेयरस्टाइल कटवा रहे हों और इसलिए आपको अपना लुक बोरिंग नजर आता हो। अब आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हों और इसलिए एक न्यू हेयरस्टाइल की तलाश में हों तो ऐसे में आप बीटीएस सिंगर जुंगकुक के हेयरस्टाइल से आइडियाज ले सकते हैं। इस के-पॉप स्टार के डिफरेंट हेयरस्टाइल यकीनन आपको काफी अच्छे लगेंगे-

लॉन्ग पर्पल हेयर

लॉन्ग पर्पल हेयर

जंगकुक का यह हेयरस्टाइल यकीनन काफी स्टाइलिश है। अगर आप पर्पल कलर को लेकर संशय में हैं तो ऐसे में आप जंगकुक के इस लुक को देखें। इससे आपको यह समझ में आएगा कि नेचुरल ब्लैक हेयर के साथ पर्पल कलर का फाइनल लुक कैसा नजर आएगा। लॉन्ग हेयर के साथ यह लुक काफी अच्छा लगता है।

लो मैन बन

लो मैन बन

अगर आप अपनी हेयर लेंथ को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आप जुंगकुक से इंस्पायर्ड इस हेयरस्टाइल से आइडिया लें। आप अपने हेयरस्टाइल में पीछे से एक लो बन भी बना सकते हैं। यह आपके स्ट्रैंड्स को जगह पर रखने में मदद करेगा। इसके लिए, बस अपने बालों को इकट्ठा करें, अपने बालों को हेयर टाई से बांधें, लेकिन बन बनाने के लिए अपने सारे बालों को न खींचे।

कर्टेन हेयरस्टाइल

कर्टेन हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल पुरुषों के लिए 90 के दशक का लोकप्रिय हेयर ट्रेंड है। लेकिन अगर आप एक न्यू हेयरस्टाइल की तलाश में हैं तो ऐसे में जंगकुक के इस कर्टेन हेयरस्टाइल से आइडिया लें। इसके लिए आप पहले अपने बालों से मिडिल सेक्शन करें और रूट्स के करीब से बालों को ब्लो-ड्राई करके एक वॉल्यूम एड करें।

टील हेयर लुक

टील हेयर लुक

अगर आप जुंगकुक के इस हेयरस्टाइल को कॉपी करना चाहते हैं तो ऐसे में आप बालों को रूट्स से कलर करने की जगह एक या दो इंच अपने बालों को कलर करना शुरू करें। यदि आप अपने काले बालों के साथ मीडियम या गहरे बालों के कलर को मिक्स करना चाहते हैं तो टील भी एक अच्छा कलर विकल्प है।

टेक्सचर्ड टू-ब्लॉक हेयरकट

टेक्सचर्ड टू-ब्लॉक हेयरकट

टू-ब्लॉक हेयरकट केपीओपी स्टार्स और कोरियन एक्टर्स के बीच बेहद आम है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप अपने क्राउन पर और अपने हेयरलाइन के पास लंबे और घने बालों को रखते हुए साइड्स को छोटा करें। फिर, आप अपने हेयर को फ्रेंच क्रॉप में स्टाइल कर सकते हैं, जहां आपके बाल आपके माथे को फ्रिंज की तरह ढकते हैं, या आप एक कर्टेन हेयरस्टाइल बना सकते हैं।

साइड-पार्टेड मीडियम-लेंथ हेयर

साइड-पार्टेड मीडियम-लेंथ हेयर

यह एक सिंपल हेयरस्टाइल है, जो काफी हद तक कर्टेन हेयरस्टाइल के समान है और लगभग हर पुरूष पर अच्छा लगता है। इस लुक में आपके बाल ऐसे दिखते हैं जैसे आपके हेयर एक साइड फ्रिंज है।

पिंक हेयर लुक

पिंक हेयर लुक

अगर आप अपने बालों को एकदम न्यू व स्टेटमेंट लुक देना चाहते हैं तो ऐसे में आप पिंक हेयर लुक कैरी कर सकते हैं। जंगकुक से इंस्पायर्ड इस हेयर स्टाइल को पूरा करने के लिए इसे टू-ब्लॉक हेयरकट या टेक्सचर्ड बाउल कट जैसे पॉपुलर हेयरकट के साथ पेयर करें।

डस्टी पर्पल हेयर

डस्टी पर्पल हेयर

अगर आप अपने हेयर को एक डिफरेंट तरीके से कलर करना चाहते हैं तो ऐसे में जंगकुक की तरह डस्टी पर्पल हेयर कलर को सलेक्ट कर सकते हैं। इस हेयर कलर को बाउंसी, कर्टेन हेयरस्टाइल के साथ रॉक करें।

English summary

Men Hairstyles Inspired By BTS Jungkook In Hindi

Here we are talking about some hairstyle of BTS Korean singer jungkook you can also recreate. Know More.
Story first published: Saturday, December 18, 2021, 14:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion