For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शराब से करें त्‍वचा की देखभाल

|

Alcohol Facials
शराब पीने से आपकी त्‍वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। पर अगर बाहरी तौर पर देखें, तो त्‍वचा पर इसको लगाने से बहुत अच्‍छा असर पड़ेगा। कई फेशियल टोनर में त्‍वचा के पोर्स को खोलने के लिए उसमें अल्‍कोहल का इस्‍तमाल किया जाता है। अगर बालों के लिए बियर प्रभावशाली हो सकती है, तो चेहरे के लिए शराब भी कोई कम प्रभावशाली नहीं है। अगर आप जानना चाहती हैं कैसे, तो पढि़ये इसे।

आजमाएं यह अल्‍कोहल फेशियल

1. बियर फेशियल- बीयर लगाने से न केवल आपके बाल घने और चमकदार बनते हैं बल्कि बीयर से त्‍वचा पर भी चमतकारी असर देखने को मिलता है। हेल्‍दी और ग्‍लोइंग त्‍वचा चाहिये तो, 2 चम्‍मच बीयर को शहद और कुछ बूंद सिरके साथ मिला कर लगाएं। इससे त्‍वचा को विटामिन बी मिलेगा और फटी एडि़यों की समस्‍या से भी राहत मिलेगी।

2. शैम्पेन फेशियल- शैम्‍पेन अंगूर के रस से बनाई जाती है और अंगूर हमारी त्‍वचा की झुर्रियों से लड़ने में मदद करते हैं। आपकी त्‍वचा बिल्‍कुल चमक जाएगी अगर आप शैम्‍पेन से अपनी त्‍वचा के पोर्स को साफ करेंगी। डेड स्‍किन को पील करने के लिए शैम्‍पेन और चॉक्‍लेट को मिला कर प्रयोग किया जाता है।

3. वाइन फेशियल- यह फेशियल काफी पॉपुलर है। इसको लगाने से त्‍वचा रिलैक्‍स हो जाती है और अगर आपके सिर में दर्द है, तो इसे अपने सिर पर लगा लीजिये और फिर देखिये की आपका सिर दर्द कैसे चला जाता है। इसके अंदर बहुत सारे पौष्टिक तत्‍व छुपे होते हैं, जिसे अगर एलो वेरा जैल के साथ मिला कर लगाया जाए, तो यह त्‍वचा में समा जाता है और छुपी हुई गंदगी को अंदर से साफ कर देता है।

4. वोडका फेशियल- त्‍वचा पर यह फेशियल ठंडा कर के प्रयोग किया जाता है। यह रेसीपी स्किन में कसाव लाने के लिए इस्‍तमाल की जाती है। इसको बनाने के‍ लिए मिंट टी और रोज टी को अलग अलग कर के मिलाना होगा। उसके बाद दो चम्‍मच वोडका और नींबू को इसमें मिला कर फ्रीज कर दें। जब यह जम जाए तब इस आइस क्‍यूब को अपनी ढीली त्‍वचा पर कसाव लाने के लिए लगाएं।

5. विस्‍की फेस पैक- विस्‍की एक तरह की एंटीसेप्‍टिक सामग्री है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल या मुंहासे हो गए हैं, तो आपक विस्‍की का फेस पैक प्रयोग कर के उसे गायब कर सकती हैं। फेस पैक बनाने के‍ लिए दो अंडे लें और उसमें 1 चम्‍मच मिल्‍क पाउडर, नींबू का रस और 2 चम्‍मच विस्‍की डाल कर पेस्‍ट बना लें।

English summary

Alcohol Facials | Skin Care | अल्‍कोहल फेशियल | त्‍वचा की देखभाल | सौंदर्य

Alcohol facials are a new fad. It has become fashionable to go for types of facials that use alcohol to nourish your skin.
Story first published: Tuesday, April 10, 2012, 14:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion