For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर बनाइये खुद का वैक्‍स

|

घर पर वैक्‍स तैयार करना एक आसान और बिना पैसे खर्च किये बढियां वैक्‍स पाना है। वैक्‍सिंग करना रेजर और हेयर रिमूविंग क्रीम से त्‍यादा सेफ भी होता है और त्‍वचा के लिये अच्‍छी भी। जब कई बार आपको पार्लर जाने का मन न करे तो आप आराम से घर पर ही वैक्‍स तैयार कर सकती हैं और उसे प्रयोग कर सकती हैं।

बाजारू वैक्‍स से त्‍वचा पर जलन, खुजली, रैश आदि पड़ जाते हैं लेकिन इस घरेलू वैक्‍स से ऐसा कुछ नहीं होगा। आइये जानते हैं कि घर पर वैक्‍स क्रीम कैसे तैयार की जा सकती है।

Make your own wax at home

सामग्री-
200 ग्राम दरदरी चीनी
150-200 ग्राम - शहद
1- नींबू बीची से कटा
10 बूंद- सुगन्‍धित तेल

विधि-

एक पैन में 200 ग्राम चीनी डाल कर आंच पर पिघलाइये। चीनी को दो मिनट तक खौलाइये। एब बार जब चीनी अच्‍छी तरह से गोल्‍डन ब्राउन हो जाए तब समझिये कि यह हो चुकी है। अब इसमें अपने मन का कोई भी सुगन्‍धित तेल डालिये और मिक्‍स कीजिये। इससे मिश्रण में अच्‍छी महक आ जाएगी। अब पैन में 200 ग्राम तक शहद डालें और मध्‍यम आंच पर गरम करें। इसे मिलाते वक्‍त इसमें आधा नींबू का रस डालें। इस मिश्रण को किसी पतली कॉटन की रूमाल से छाने और दो मिनट के लिये रखा रहने दें। इसमें बाद इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में डाल कर रखें।

English summary

Make your own wax at home | घर पर बनाइये खुद का वैक्‍स

Making your wax at home is an easy and cost effective alternative to the kits you buy from the store. When you don't have time to visit parlor than you can easily go for this homemade wax.
Story first published: Wednesday, April 10, 2013, 10:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion