For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जैतून के तेल के आश्चर्यजनक ख़ूबसूरती बढ़ाने वाले राज़

By Super
|

एक ऐसा तेल जिसकी प्राकृतिक गुणवत्ता काफी ज्यादा है, जैतून के तेल का लाभ सदियों से लोग उठाते आ रहे हैं। इस ख़ूबसूरती बढ़ाने वाले उत्पाद की उत्पत्ति पश्चिम की धरती से हुई पर इसके लाभ और सुंदरता बढ़ाने का राज़ पूरी दुनिया में फैला है। बालों और त्वचा सम्बन्धी उत्पाद की बिक्री अमेरिका में बड़े बाज़ार को चला रही है। लोगों की सबसे अच्छे उपचार और ख़ूबसूरती बढ़ाने वाले उत्पाद के प्रति रूचि का अंदाजा इन उत्पादों की अच्छी बिक्री से लगाया जा सकता है।

हालांकि इन उत्पादों को इस्तमाल करने से अपने आपको रोकना चाहिए जिनमें केमिकल की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसका उपाय है प्राकृतिक उत्पाद का इस्तमाल करना। यह सुरक्षित तो है ही साथ ही साथ इसका असर ज़िंदगी भर रहता है। ऐसे उत्पाद जो निगमित होते हैं, जैतून के तेल को मुख्य उपादान की तरह इस्तमाल करते हैं। जैतून का तेल प्राकृतिक तो है ही साथ ही साथ त्वचा के लिए अच्छा उपचार है। इस तेल को इस्तमाल करने से आपकी त्वचा सुन्दर और साफ दिखती है। तो चलिए इस चमत्कारी तेल की कुछ ख़ूबसूरती बढ़ाने वाले राज़ के बारे में जानें:

Amazing Beauty benefits of olive oil


1. जैतून का तेल त्वचा को नमी देता है: जैतून के तेल का भेदन प्रभाव काफी अच्छा होता है और चाहे यह चेहरे पर लगाया गया हो या शरीर के दूसरे भागों में यह पूरी तरह त्वचा के अंदर चला जाता है और त्वचा को पोषित करता है। यह दिन में लगाया जाए या रात में, इसका प्रभाव नमी वाली त्वचा पर साफ दिखता है। थोड़ा सा जैतून का तेल निम्बू के रस में मिला कर लगाने से आपकी त्वचा चिकनी और तरोताज़ा दिख सकती है। इससे चहरे पर देर तक कोमलता और नरमी बनी रहती है। प्राकृतिक उपचार के अलावा आप ऐसे उत्पाद को खरीद सकते हैं जिनमें जैतून का तेल हो।

2. जैतून का तेल एक्सफोलिएटर का काम करता है
: अगर आपकी त्वचा सूखी और बेजान है तो इसका उपचार जैतून का तेल बखूबी कर सकता है। समुद्री नमक में जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की सूखी चमड़ी निकल आती है और आपको साफ त्वचा मिलती है। जैतून तेल के कुछ बूँद को लैवेंडर के तेल के कुछ बूँद के साथ मिलाकर स्नान करने से त्वचा में कोमलता और नई स्फूर्ति आती है।

3. जैतून के तेल से नाखून और सुतरा की देखरेख: नाखून और सुतरा को क्षति पहुँचने की काफी सम्भावना होती है। यह कर्कश प्राकृतिक प्रभाव पर अनाश्रित रहते हैं और इनको काफी देख रेख की ज़रुरत होती है। एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून का तेल सूखे नाखून और सुतरा के लिए सबसे सही उपाय है। इसमें किसी भी तरह के मसाज की ज़रुरत नहीं। आपको सिर्फ नाखून और सुतरा के आस पास जैतून का तेल लगाना होता है ताकि उन्हें गहरी नमी मिल सके।

4. जैतून के तेल से आँखों का मेकअप उतारा जा सकता है: आँखें कोमल होती हैं इसलिए हर तरह के उत्पाद पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून के तेल की एक या दो बूँद ही आँखों का मेकअप उतारने के लिए काफी है। यह आँखों के आस पास के कोमल भाग को बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से मेकअप उतारने में मदद करती है। जब इस उपचार का प्रयोग किया जाता है तो यह चेहरे को कोमल तो रखता ही है साथ ही साथ झुर्रियों को भी हटाता है।

5. बालों की देखभाल और जैतून का तेल:
बालों पर जैतून के तेल के प्रभाव को लेकर काफी ज्यादा प्रचार हुआ है। यह प्रचार काफी हद तक सही भी है क्योंकि यह चमत्कारी तेल बालों को मुलायम बनाता है और इसमें चमक लाता है। जैतून के तेल से मसाज करने से रूसी से मुक्ति मिलती है और यह कंडीशनर का काम भी करता है। शैम्पू करने के बाद आप पानी और जैतून तेल मिलाकर बालों में मसाज कर सकते हैं। इसको बालों में 5 मिनट तक रहने दें और उसके बाद पानी से धुल लें। इससे आपके बाल अच्छी तरह से कंडीशन हो जायेंगे और उनको बाउंस भी मिलेगा।

Story first published: Saturday, January 4, 2014, 16:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion