For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा और बालों के रोगों को दूर करे गुणकारी तुलसी

|

तुलसी की पत्‍ती या फिर बेसिल ऑइल को घरेलू उपचार के लिये प्रयोग किया जा सकता है। आप इसके प्रभाव से हैरान परेशान रह जाएंगे क्‍योंकि यह बालों और आपकी त्‍वचा पर काफी अच्‍छा चमतकार करती है। अगर चेहरे पर मुंहासे हैं, तो आप इसका पेस्‍ट बना कर लगा सकती हैं। इससे मुंहासे पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया मर जाएंगे। इसी तरह से अगर सिर में रूसी हो गई हो तो इसका प्रयोग किया जा सकता है। आप तुलसी के तेल से सिर की मसाज कर सकती हैं, ऐसा करने से सिर में खून का फ्लो बढ जाएगा, जिससे बाल मजबूत होगें। कई रोगों से छुटकारा दिलाती है तुलसी

Basil Remedies for Skin & Hair

1. मुंहासे दूर करने के लिये-
सामग्री-
5 तुलसी पत्‍ती
5 नीम पत्‍ती
5 बूंद नींबू का रस
1 चम्‍मच शहद

लगाने की विधि-
तुलसी और नीम की पत्‍ती को एक साथ पीस कर उसमें नींबू का रस और शहद की एक बूंद डाल कर पेस्‍ट तैयार करें।
इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 25-30 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर इसे सूखने पर साधारण पानी से धो लें।

2. बालों में मजबूती के लिये
2 चम्‍मच जैतून का तेल गरम करें और उसमें 2 चम्‍मच तुलसी का तेल मिक्‍स करें। इसे सिर पर अच्‍छी तरह से लगा कर मसाज करें। ऐसा करने से आपके बाल और भी ज्‍यादा मजबूत बनेगें।

3. रूसी दूर करने के लिये

तुलसी की पत्‍तियां और आमला को ले कर पीस लें। इसमें थोड़ा सा पानी भी मिलाएं। इस पेस्‍ट को सिर पर लगाएं और 20 मिनट के बाद सिर को धो लें। इस विधि को तब तक करें जब तक कि सिर की रूसी गायब ना हो जाए।

4. खुजली मिटाने के लिये
तुलसी बैक्‍टीरियल और फंगल संक्रमण को भगाने का काम करती है। इसका प्रयोग करने से हाथ-पांव या सिर की खुजली मिटती है।
सामग्री-
तुलसी पत्‍ती या 1 चम्‍मच तुलसी पावडर
1/2 कप नारियल तेल
10 मेथी दाना

लगाने की विधि-
तुलसी की पत्‍ती का पावडर बना कर उसमें नारियल तेल डालें।
फिर इसे गरम करें और इसमें मेथी के दाने डाल कर तब तक रूके, जब तक मेथी दाने फूटने ना लगें।
अब तेल को अच्‍छी तरह से पका लें और फिर उसे ठंडा कर के छान लें और साफ तेल को किसी शीशी में भर कर रख लें।
इस तेल को सिर धोने के एक रात पहले लगा कर रखें। आपकी खुजली कंट्रोल में हो जाएगी।

English summary

Basil Remedies for Skin & Hair

Basil leaves & basil oil can be used in many easy home remedies. You will be amazed to know the kind of benefits that basil offers with day-to-day use. Here are some tips to keep your skin and hair shining and healthy.
Story first published: Tuesday, July 22, 2014, 15:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion