For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरूषों के लिए डार्क सर्कल दूर करने के आसान उपाय

By Aditi Pathak
|

पुरूषों की आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे उनकी खूबसूरती और स्‍मार्टनेस को कम कर सकते है। कई बार, आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे, अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल का परिणाम होते है। बहुत ज्‍यादा काम करने, तनाव लेने, नींद न पूरी हो पाने और अन्‍य कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते है।

डार्क सर्कल का इलाज है। घरेलू उपायों से भी इन्‍हे आसानी से दूर किया जा सकता है। यहां पुरूषों की आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को दूर करने के कुछ उपाय निम्‍म प्रकार हैं :

तोंद को छिपाने के लिए पुरुष अपनाएं ये फैशन टिप्स

1)खीरा

1)खीरा

डार्क सर्कल को ट्रीट करने का सबसे अच्‍छा उपाय खीरा का इस्‍तेमाल करना होता है। खीरा एक अच्‍छा एस्‍ट्रीजेंट होता है और यह बेहतरीन क्‍लींनजर भी होता है जो आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को खत्‍म कर देता है। खीरे के स्‍लाइस काट लें और उन्‍हे आंखों पर रख लें। ऐसा दिन में दो बार करें, लगभग दस दिन में लाभ मिल जाएगा।

2)पानी

2)पानी

अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो खूब पानी पिएं। पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन किसी भी दवाई से बेहतर होता है। यह एक साधारण घरेलू उपाय है जो आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को दूर कर देता है। पानी पीने से स्‍कीन हाईड्रेट रहती है और डार्क सर्कल नहीं हो पाते है।

3)नींद

3)नींद

काफी लम्‍बे समय तक सही तरीके से नींद पूरी न होने पाने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते है। अगर आपकी नींद पिछले कई दिनों से पूरी नहीं हुई है तो सबसे पहले सोएं। जब आप पूरा आराम लेगें और आंखों को आराम देगें तो काले घेरे अपने आप सही हो जाएंगे। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे, व्‍यक्ति की कम नींद के बारे में बताते है।

4)टी बैग्‍स

4)टी बैग्‍स

टी बैग्‍स का यूज करके भी पुरूषों की आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को दूर किया जा सकता है। सुबह की चाय के बाद यूज किए हुए टी बैग्‍स को अपने फ्रीज में रख दें। जब आपको समय मिलें तो उन्‍हे फ्रिज से बाहर निकाल लें और रूम के तापमान पर होने के लिए रख दें। बाद में इन्‍हे अपनी आंखों पर लगा लें। इससे आपको आराम मिलेगा और काले घेरे कम होगें।

5)टमाटर

5)टमाटर

टमाटर में कई ऐसे गुण होते है जो त्‍वचा के डार्क कलर को हल्‍का कर देते है और त्‍वचा को ग्‍लो प्रदान करते है। एक चम्‍मच टामरट का पेस्‍ट और नींबू की रस की कुछ बूंदे मिला लें और मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे के काले घेरे पर लगाएं। इसे दस मिनट तक यूं ही लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें। सभी पुरूषों की आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे इस तरीके से आसानी से दूर हो जाते है।

6)बादाम तेल

6)बादाम तेल

बादाम का तेल कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो आंखों के आसपास की त्‍वचा को फायदा पहुंचाता है। बादाम के तेल के नियमित उपयोग से त्‍वचा का रंग हल्‍का पड़ जाता है, इसीलिए इसे आंखों के आसपास लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाते है। रात में इसे आंखों के नीचे थोड़ा सा लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद ऐसा ही छोड़ दें। सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आप चाहें तो बादाम के तेल की जगह ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल भी कर सकते है या इन दोनों ऑयल को मिला सकते है, इससे भी बेहतर परिणाम मिलता है।

English summary

Reduce Dark Circles: Easy Tips For Men

Dark circles can be quite an unattractive sight, even in males. Sometimes the cause could be excessive stress and lack of sleep. It is important to change your lifestyle in such cases. Here are a few tips for men to know how to reduce dark circles.
Story first published: Thursday, January 23, 2014, 10:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion