For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा को सुंदर बनाना हो तो लगाइये टमाटर का जूस

|

टमाटर ना केवल खाने के प्रयोग में आता है बल्‍कि इससे आप अपनी त्‍वचा को सुंदर भी बना सकती हैं। सर्दियों के समय में जब त्‍वचार रूखी हो जाती है तब आप उसे नमी पहुंचाने के लिये क्रीम या तेल का प्रयोग करती हैं।

जिससे पूरी स्‍किन कुछ देर के बाद ऑइली दिखने लगती है। ऐसे में अगर आपकी त्‍वचा पहले से ही आइली है तो आपको नेचुरल चीजों का प्रयोग करना चाहिये जैसे टमाटर। टमाटर ऑइली स्‍किन के लिये बहुत ही अच्‍छा होता है।

टमाटर हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है। आप टमाटर को फेस पैक में यूज कर सकती हैं या फिर उसके रस को सीधे चेहरे पर लगा कर दाग धब्‍बे साफ कर सकती हैं। आइये जानते हैं सौंदर्य के लिये टमाटर का क्‍या क्‍या प्रयोग हो सकता है।

चेहरे के बडे़ पोर को कम करे

चेहरे के बडे़ पोर को कम करे

ज्‍यादा बडे़ पोर्स में गंदगी आराम से जमा हो जाती है जिससे चेहरा खराब हो जाता है। इसके लिये आपको अपने चेहरे के पोर्स को कम करना होगा। टमाटर को के रस को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें, उसमें कॉटन डुबोएं और चेहरे को पोंछ लें। इससे पोर्स छोटे होंगे।

मुंहासे घटाए

मुंहासे घटाए

टमाटर में प्राकृतिक‍ तत्‍व और विटामिन पाए जाते हैं जो एक्‍ने को कम करने में सहायक होते हैं। टमाटर से जूस निकालिये और चेहरे पर लगाइये। इसे 20 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

ऑइली स्‍किन के लिये

ऑइली स्‍किन के लिये

टमाटर के रस और नींबू के रस को एक साथ मिक्‍स कर के ऑइली स्‍किन को मसाज कीजिये। 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।

सन टैनिंग हटाए

सन टैनिंग हटाए

कुछ टमाटर लें और उन्‍हें पीस लें और उसमें थोड़ा सा ओटमील और एक चम्‍मच दही मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह से लगाएं और कुछ मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस मिश्रण से सन टैनिंग हटती है और त्‍वचा ग्‍लो करने लगती है।

प्राकृतिक एस्‍ट्रेजेंट

प्राकृतिक एस्‍ट्रेजेंट

इसमें बहुत सारा विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है जो कि स्‍किन से ऑइल साफ करने में मदद करता है।

त्‍वचा चमकदार बनाए

त्‍वचा चमकदार बनाए

अगर आपको चमकदार त्‍वचा चाहिये तो चंदर पाउडर, गुलाब जल और टमाटर कर जूस मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे स्‍किन ग्‍लो करेगी।

English summary

Tomato Juice Skin Benefits

You can use raw tomato on the face or simply ground it into a juice. Here are some home remedies using tomato juice on the skin.
Story first published: Thursday, January 2, 2014, 16:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion