For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यूं नहीं फोड़ना चाहिये मुंहासा

|

क्‍या आपके चेहरे पर पिंपल निकलता है तो आप उसे फोड़ देते हैं? अगर हां, तो आपको ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं करना चाहिये। चेहरे पर निकले मुंहासे को कभी फोड़ना नहीं चाहिये नहीं तो, चेहरे पर दाग पड़ जाता है और चेहरा बहुत ही ज्‍यादा खराब दिखने लगता है। अगर चेहरे पर मुंहासे हैं, तो कुछ घरेलू उपायों को आजमाना चाहिये, जिससे वह जल्‍द से जल्‍द ठीक होना शुरु हो जाएं। पिंपल को फोड़ने पर इंफेक्‍शन हो जाता है, जो कि और भी ज्‍यादा घातक है। मुहासों ने गंभीर रूप ले लिया हो, तो त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। आइये जानते हैं कि मुंहासे को क्‍यूं नहीं फोड़ना चाहिये।

Why You Shouldn't Pop Pimples!

क्‍यूं नहीं फोड़ना चाहिये मुंहासा

1. पिंपल को फोड़ने से वह त्‍वचा के आसपास के ऊतकों में चला जाता है। इससे उस जगह पर कई सो रोगाणु फैलने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसा करने पर भयंकर इंफेक्‍शन बढ़ जाता है। प्रयोग करें ऑलिव ऑयल और चेहरे से हटाएं मुंहासो के दाग

2. जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो आप चेहरे पर एक गहरा घाव बना देती हैं, जिससे वह घाव समय के साथ बढ़ता चला जाता है और वह एक दाग का रूप ले लेता है।

3. पिंपल फोड़ने से चेहरे पर लाल रंग के दाग बन जाते हैं, जो कि कई दिनों तक फूले नजर आते हैं। यह दाग मेकअप से भी नहीं छुपते।

4. क्‍या आप जानती हैं कि एक पिंपल फोड़ने से चेहरे पर दूसरा पिंपल जल्‍दी ही निकल आता है।

English summary

Why You Shouldn't Pop Pimples!

How do you cope with a swollen, icky-looking pimple? Is there a product you use and love to get rid of them fast? What other reasons do you know of not to pop a pimple?
Story first published: Thursday, May 15, 2014, 14:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion