For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर कैसे बनाएं प्राकृतिक ब्‍लीच

|

आज कल गोरा बनने के चाह हर किसी में होने लगी है। अगर चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार है तो अंदर से आत्‍मविश्‍वास आता है और मन खुश रहता है। बाज़ारों में मिलने वाली ब्‍लीच क्रीम चेहरे के लिए काफी हानिकारक होती है।

उसमें तरह तरह के रसानयनों के अलावा ऐसे तत्‍व होते हैं जो बाद में त्‍वचा पर प्रभाव डालते हैं। अगर आपके पास थोड़ा सा टाइम हो तो क्‍यूं न घर में ही ब्‍लीच तैयार कर लिया जाए।

FREE COUPONS: Get 60% Off on Lifestyle products at Myntra hurry!

प्राकृतिक ब्‍लीच लगाने पर आपका चेहरा तो निखरेगा ही और साथ में कोई स्‍निक एलर्जी भी नहीं होगी। घर में मिलने वाले प्राकृतिक पदार्थ जैसे, दही, संतरा, पपीता, शहद, टमाटर आदि ब्‍लीच बनाने के काम लाए जा सकते हैं।

आइये जानते हैं घर पर कैसे बनाएं प्राकृतिक ब्‍लीच...

बॉडी ब्लीच करने के घरेलू उपाय

दही

दही

थोड़ी सी दही को नहाने से पहले अपने चेहरे और गरदन पर रगड़े। इससे डेड स्‍किन हटेगी और गंदगी दूर होगी।

संतरा

संतरा

संतरे में ढेर सारा विटामिन सी और ब्‍लीचिंग गुण होते हैं। इससे चेहरे पर पड़े काले दाग धब्‍बे दूर होते हैं, इसलिये संतरे के रस और दही को अपने फेस पैक में डाल कर लगाना ना भूलें।

पपीता

पपीता

थोड़ा सा पका पपीता मसल कर दूध के साथ मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं। फिर इसे चेहरे और गरदन पर लगाएं। फिर इसे 10-12 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

शहद

शहद

अगर आपको चमकदार त्‍वचा चाहिये तो शहद को सीधे चेहरे पर लगाइये। या फिर आप इसे नींबू के रस के साथ मिक्‍स कर के भ्‍ज्ञी लगा सकती हैं।

खीरा और एलोवेरा

खीरा और एलोवेरा

खीरे और एलोवेरे का रस मिक्‍स कर के चेहरे पर 20 मिनट तक के लिये लगाएं। इससे स्‍किन फ्रेश और गंदगी दूर हो जाएगी।

टमाटर

टमाटर

पका हुआ टमाटर लें, उसमें थोड़ी सी दही डालें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट तक के लिये लगाएं। यह एसिडिक होता है जो त्‍वचा को ब्‍लीच कर देता है।

बेसन

बेसन

बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाइये और पेस्‍ट बनाइये। इसे चेहरे पर लगाइये और जब यह सूख जाए तब इसे धो लीजिये।

आलू

आलू

एक कच्‍चा आलू घिस कर उसमें कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाइये। फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिये। इससे डार्क सर्कल भी दूर हो जाते हैं।

ओटमील

ओटमील

ओटमील का पावडर बनाइये और इसमें टमाटर कर रस मिलाइये। टमाटर ब्‍लीच का काम करता है और ओट्स स्‍क्रब का काम करता है। इसे त्‍वचा पर लगाइये और फरक देखिये।

बादाम

बादाम

दो बादाम को रातभर पानी में भिगो दीजिये। सुबह पेस्‍ट बनाइये और चेहरे पर 10 मिनट तक के लिये लगाएं । इससे त्‍वचा गोरी और साफ हो जाएगी।

English summary

10 Homemade Bleach For Soft Skin

Do you know using homemade bleach for soft skin works wonders compared to artificial bleaches? Yes, it does. Check out for few homemade bleaches for soft skin in this article.
Story first published: Thursday, April 16, 2015, 11:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion