For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब कैमिकल वाले क्‍लींजर को छोड़िये और आजमाइये नारियल तेल

|

बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के कैमिकल युक्‍त क्‍लींजर से अगर बचना चाहती हैं तो नारियल तेल का प्रयोग करें। जी हां, आप सही समझी।

आज के इस पोस्‍ट में हम आपको डीटेल में बताने वाले हैं कि किस तरह से एंटी बैक्‍टीरियल गुणों से भरा नारियल तेल चेहरे के लिये ठीक क्‍लींजर की तरह काम करता है।

READ: खूबसूरत बालों के लिये घर पर बनाएं नारियल तेल का शैंपू

नारियल तेल प्राकृतिक होता है और चेहरे से धूल-मिट्टी, गंदगी, मृत कोशिकाएं एवं प्रदूषकों को चेहरे से हटाने के काम में आता है। साथ ही यह मुंहासों के लिये भी उपयोगी है इसलिये लड़कियों के पास इसका रहना बहुत ही जरुरी है।

 Coconut Oil

ज्‍यादातर महिलाएं क्‍लींजर के रूप में नारियल तेल का ही प्रयोग करती हैं क्‍योंकि इसमें एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो उनकी झुर्रियों को कम करता है तथा चेहरा pH लेवल भी कम नहीं होने देता। इसे यूज़ करना भी आसान है। आपको केवल शुद्ध नारियल तेल चाहिये।

आइये जानते हैं कि नारियल तेल को क्‍लींजर के रूप में कैसे प्रयोग करें...

Facial Cleanser

स्‍टेप 1. एक चम्‍मच शुद्ध नारियल तेल गरम करें, फिर उसे हथेली पर उड़ेलें।

स्‍टेप 2. अब दोनों हथेलियों से इसे एक साथ मिक्‍स करें।

Facial Cleanser3

स्‍टेप 3. इस तेल को चेहरे पर लगाते हुए गोलाई में तब तक मसाज करें जब तक कि तेल स्‍किन दृारा सोख ना लिया जाए।

Facial Cleanser2

स्‍टेप 4. 10 मिनट बाद एक साफ कपड़े को गरम पानी में भिगोएं और निचोड़ कर चेहरे से तेल को साफ कर लें।

READ: घर पर बनाइये खुद का फेशियल क्‍लींजर

English summary

How To Use Coconut Oil As Facial Cleanser

Do you know why many prefer to use coconut oil as facial cleanser instead of relying on beauty products? Well, this oil never irritates your skin as it doesn't tweak the pH levels of your skin. Also, the anti-oxidants in it can postpone wrinkles.
Story first published: Tuesday, December 1, 2015, 11:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion