For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे पर हल्‍दी लगाते वक्‍त कौन-कौन सी गल्‍तियां करते हैं हम

|

हल्‍दी एक ऐसी चीज़ है जो ना केवल खाने में रंग और स्‍वाद बढ़ाने के काम आती है, बल्‍कि चेहरे की चमक भी बढ़ा देती है। हम अक्‍सर अपने फेस पैक में हल्‍दी और बेसन का प्रयोग करते हैं।

READ: हल्‍दी फेस पैक से बनाएं चेहरा चमकीला

लेकिन अनजाने में हम ऐसी गल्‍तियां कर बैठते हैं, जिससे हमें हल्‍दी के फेस पैक का पूरा फायदा नहीं मिल पाता। अगर आप भी हल्‍दी डाल कर फेस पैक बनाती हैं और वह आपको असर नहीं कर रहा है, तो आपको जानने की जरुरत है कि आप उसे लगाते वक्‍त क्‍या गलती कर रही हैं।

READ: हर चेहरे के लिये खास है उबटन

नीचे कुछ बिंदू दिये हुए हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि हम हल्‍दी फेस पैक लगाते वक्‍त हम क्‍या-क्‍या गल्‍तियां करते हैं।

 हम अनावश्यक सामग्री मिलाते हैं

हम अनावश्यक सामग्री मिलाते हैं

हल्‍दी खुद में ही काफी तेज होती है इसलिये आपको इसके साथ कोई अन्‍य तेज चीज़ जो त्‍वचा को नुकसान पहुंचाए, नहीं मिलानी चाहिये। आप हल्‍दी के साथ गुलाबजल, दूध या पानी मिक्‍स कर सकती हैं।

हम इसे काफी देर तक चेहरे पर रखते हैं

हम इसे काफी देर तक चेहरे पर रखते हैं

किसी भी फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट से ज्‍यादा न रखें। अगर हल्‍दी के पेस्‍ट को चेहरे पर ज्‍यादा देर तक रखा तो चेहरा पीला पड़ जाएगा और त्‍वचा में जलन भी होने लगेगी।

हम इसे ठीक से धोते नहीं

हम इसे ठीक से धोते नहीं

चेहरे से फेस पैक को कोने कोने से न हटाना भी काफी बड़ी गलती है। फेस पैक लगाने के15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो कर मुलायम तौलिये से पोछना चाहिये।

 पेस्‍ट पर उल्‍टा पुल्‍टा लगाते हैं

पेस्‍ट पर उल्‍टा पुल्‍टा लगाते हैं

अक्‍सर हम पेस्‍ट को कहीं ज्‍यादा और कहीं कम लगाते हैं।

गरदन पर पेस्‍ट लगाना भूल जाते हैं

गरदन पर पेस्‍ट लगाना भूल जाते हैं

अक्‍सर लड़कियां फेस पैक को चेहरे पर तो अच्‍छी तरह से लगा लेती हैं लेकिन उसे गरदन पर लगाना जरुरी नहीं समझती। इससे आपका चेहरा तो गोरा लगेगा लेकिन गरदन काली ही रह जाएगी।

 पैक धोने के बाद साबुन का प्रयोग करते हैं

पैक धोने के बाद साबुन का प्रयोग करते हैं

पैक धोने के बाद अक्‍सर लोग साबुन से चेहरा धो लेते हें, जो कि एक बहुत बड़ी भूल है।

English summary

Mistakes We Make When Applying Turmeric On Skin

Turmeric is one of the best ingredients you can apply on your skin. Here are some of the mistakes we all make while applying turmeric on skin.
Desktop Bottom Promotion