For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

व्हिस्की फेशियल और फेस पैक से पाइये जवां त्‍वचा

|

हम सभी शराब को सेहत के लिये खराब मानते हैं, लेकिन उसी में से एक व्हिस्की है, जो त्‍वचा के लिये बहुत ही ज्‍यादा फायदेमंद है। क्‍या आपने कभी व्हिस्की से फेशियल करने या फिर उसका फेस पैक बना कर चेहरे पर लगाने की सोची है?

READ: ब्‍यूटी वल्‍ड में छाया रेड वाइन फेशियल

जी हां, चौंकिये नहीं व्हिस्की फेशियल करने से चेहरे से झुर्रियां, रूखापन, दाग-धब्‍बे और एक्‍ने गायब होते हैं। यही नहीं चेहरे पर ग्‍लो आता है, रंग निखरता है और त्‍वचा टाइट बनती है। अच्‍छी क्‍वालिटी की व्हिस्की में जब दही, नींबू या शहद मिक्‍स कर के फेशियल किया जाता है तो चेहरे पर कमाल कर असर दिखता है।

READ: फेशियल के पहले जरुर कर लें ये 10 काम

फेशियल करने से पहले चेहरे को अच्‍छी तरह से स्‍क्रब लगा कर साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर गरम पानी में भिगोई हुई तौलिये से कुछ देर के लिये भाप ले लें। इसके बाद आप व्हिस्की फेशियल कर सकती हैं।

READ: इस तरह करें घर पर हर्बल फेशियल

आइये जानते हैं व्हिस्की फेशियल के लिये किन-किन सामग्रियों की आवश्‍यकता पडे़गी और इसे कैसे किया जा सकता है।

एंटी एजिंग मास्‍क

एंटी एजिंग मास्‍क

एक कटोरे में एक अंडा, मिल्‍क पावडर और कुछ बूंद नींबू के रस की डालें। फिर इसमें 2 चम्‍मच व्हिस्की डालें और पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिये लगाएं।

व्हिस्की और पानी

व्हिस्की और पानी

  • व्हिस्की - 1 चम्‍मच
  • पानी- 3 एमएल
  • विधि -

    व्हिस्की और पानी को मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं और फिर उससे 5 मिनट के लिये गीली हथेलियों से मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें जिससे त्‍वचा पर ग्‍लो आए और वह फ्रेश दिखे।

    नींबू और व्हिस्की

    नींबू और व्हिस्की

    • व्हिस्की - 2 चम्‍मच
    • नींबू जूस- 1/2 चम्‍मच
    • विधि -

      इस मिश्रण को चेहरे पर लगाइये और 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दीजिये। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। फिर चेहरे को पोछ कर इस पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं। इससे चेहरे के धब्‍बे साफ होंगे और चेहरे का साफ दिखाई देगा।

      शहद और व्हिस्की

      शहद और व्हिस्की

      • शहद- 1/2 चम्‍मच
      • व्हिस्की - 2 चम्‍मच
      • विधि -

        एक कटोरे में शहद और व्हिस्की मिक्‍स करें। इसे चेहरे पर लगा कर कुछ मिनट तक गोलाई में मसाज करें। फिर इसे 10-15 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। चेहरे को पोछ कर उस पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं। शहद से आपका चेहरा स्‍मूथ दिखेगा और चेहरा टाइट बनेगा।

        दूध और व्हिस्की

        दूध और व्हिस्की

        • मिल्‍क पावडर- 1 चम्‍मच
        • व्हिस्की - 1 चम्‍मच
        • शहद- 1/2 चम्‍मच
        • विधि -

          सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। फिर त्‍वचा की 2 या 3 मिनट तक मसाज करें और 10 मिनट छोड़ने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ये तीनों सामग्रियां चेहरे का रंग निखारती हैं और त्‍वचा को कोमल बनाती हैं।

          अंडा और व्हिस्की फेस मास्‍क

          अंडा और व्हिस्की फेस मास्‍क

          • अंडे का सफेद भाग- 1
          • व्हिस्की - 1 चम्‍मच
          • मिल्‍क पावडर- 1 चम्‍मच
          • विधि -

            अंडे के सफेद भाग को अलग कर के फेंट लें, फिर उसमें व्हिस्की और मिल्‍क पावडर मिक्‍स करें। फिर से इसे फेंटे और इसमें 3-4 बूंद नींबू का रस मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 10 या 15 मिनट तक रहने दें और फिर इसे डिस्टिल्ड वाटर से धो लें। इससे चेहरे के पोर्स साफ होंगे, एक्‍ने और बारीक लकीरें ठीक होंगी।

English summary

Top face packs, face masks using whisky

Most of us know the disadvantages bundled with alcohol do you aware of the skin care benefits pouring by the same alcohol. Yes! they helps your skin in many ways: to tighten the skin, reduce wrinkles, dry and rough skin and to get glowing skin alcohol works like a magic.
Story first published: Friday, September 11, 2015, 12:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion