For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खूबसूरत चेहरे और बाल के लिये आजमाएं पपीते के पत्‍ते का जूस

पपीते की पत्‍तियों में ढेर सारा पोषण छुपा हुआ है जिसको सीधे तौर पर प्रयोग करने से लाभ ही लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं इसे कैसे यूज किया जाता है और यह किन किन कामों में प्रयोग होता है।

|

हम सब जानते हैं कि पपीते की पत्‍तियों का रस डेंगू को ठीक करने में कितना फायदेमंद है। पर क्‍या आप ये भी जानती हैं कि पपीते की पत्‍तियां हमारी त्‍वचा और बालों को स्‍वस्‍थ भी बना सकती हैं।

पपीते के पत्‍ते का जूस पी कर दूर करें हर रोग पपीते के पत्‍ते का जूस पी कर दूर करें हर रोग

जी हां, पपीते की पत्‍तियों में ढेर सारा पोषण छुपा हुआ है जिसको सीधे तौर पर प्रयोग करने से लाभ ही लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं इसे कैसे यूज किया जाता है और यह किन किन कामों में प्रयोग होता है।

Best Benefits Of Papaya Leaf Juice for Skin and Hair

ऐसे बनाएं जूस-
1. जरुरतभर पपीते की पत्‍तियां ले कर उन्‍हें अच्‍छी तरह से धो कर पोछ लें। उन्‍हें छोटे छोटे टुकड़ों में काटें और फिर सॉस पैन में 2 लीटर पानी डाल कर धीमी आंच पर खौलाएं। जब पानी आधा हो जाए, तब इसे छान लें और किसी कांच की शीशी में भर कर रख लें। आप इसे 3 से 4 दिनों तक फ्रिज में भी रख सकती हैं। आप इसको दूसरे तरीके से भी बना सकती हैं, जैसे पपीते की पत्‍तियों को छोटे टुकड़ों में तोड़ कर मिक्‍सी में पीस लें और उसे निचोड़ कर रस को छान लें।

papaya leaf juice

त्‍वचा के लिये कैसे है फायदेमंद

1. पपीते की पत्‍तियों में भारी मात्रा में विटामिन ए और सी पाया जाता है जो कि त्‍वचा के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये काफी बेहतर है।

pimples

2. पपीते की पत्‍तियों का रस त्‍वचा के पोर्स को साफ करता है। साथ ही यह मुंहासों और झाइयों से भी बचाता है।

eczema

3. पपीते का रस आपका एक्‍जिमा से भी बचाएगा । आप इस जूस को प्रभावित स्‍थान को स्‍क्रब कर के तब लगाएं।

wound

4. ताजे पत्‍तों का रस जले, कटे और छिले हुए स्‍थान पर लगाने से घाव जल्‍दी भरता है।

foot corn

5. अगर पैरों पर कॉर्न हो गया है तो पपीते की पत्‍ती के टिप से निकला ताजा दूध लगाने से वह साफ हो जाता है।

hair care

बालों के लिये कैसे है फायदेमंद
1. क्‍या आप जानती हैं कि पपीते की पत्‍तियों का रस अक्‍सर शैंपू और अन्‍य हेयर ट्रीटमेंट के लिये यूज़ किया जाता है। अगर इस रस को नारियल के दूध या शहद में मिला कर कंडीशनर के तौर पर यूज़ किया जाए तो बाल मुलायम बनते हैं।

dandruff

2. पपीते की पत्‍तियों को रूसी मिटाने के लिये भी प्रयोग किया जाता है। यह सिर से गंदगी और तेल को निकालता है तथा बालों पर कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं करता।

English summary

Best Benefits Of Papaya Leaf Juice for Skin and Hair

Papaya fruit is great for your skin and is incorporated in several face packs and skin care products to give you a healthy and glowing skin.
Desktop Bottom Promotion