For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर ऐसे बनाएं स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब

By Lekhaka
|

स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा में इलैजिक अम्ल होता है। यह अम्ल कौलैजेन को टूटने या नष्ट होने से बचाता है, जिससे कि झुर्रियाँ नहीं पड़ती और त्वचा चिकनी और कोमल बनी रहती है।

स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा मे ऐन्टीऑक्सीडेन्ट होने से त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाती है जो फ्री रैडिकल द्वारा होने वाले नुकसान से बचाती है। इसके अलावा, स्ट्राबेरी में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है जो कि स्किन टोन को हल्का करता है, मुँहासे हटाता है, सूखी त्वचा को ऊर्जा प्रदान करता है औऱ त्वचा को नई कोशिकायें बनाने के लिये प्रेरित करता है।

इतने सारे फायदे के साथ, यह कोई आश्चर्य नहीं है कि कई निर्माता स्ट्रॉबेरी के भरपूर फायदे से युक्त ब्यूटी उत्पादों को बाज़ार में उतारने के लिये शोर मचा रहे हैं।

जब दुनिया स्ट्रॉबेरी के लिये पागल हो रही है, तो हम पीछे क्यो रहें, है न? अब समय आ गया है कि हम स्ट्रॉबेरी को त्वचा पर उपयोग करने के तरीके खोजें! और आइये शुरूआत करते हैं इस बेहद प्रभावी स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब से!

स्‍टेप 1- 100 ग्राम पकी स्ट्रॉबेरी लेकर और महीन पीस लें।

strawberry face scrub

स्‍टेप 2- एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध का पाउडर डालें। पूरे मिश्रण को भली-भाँति फॉर्क द्वारा चलाकर एक दानेदार पेस्ट बना लें।

strawberry face scrub

स्‍टेप 3 - अपने चेहरे को साफ करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इस लेप का बाराबर मास्क लगायें। मास्क को 15 मिनट तक छोड़ दें।

strawberry face scrub

स्‍टेप 4 - कुछ समय बाद मास्क को ढीला करने के लिये कुछ पानी छिड़कें। रक्त के बहाव को बढ़ाने के लिये चक्राकार गति में रगड़ना शुरू करें।

strawberry face scrub

चरण 5 - नींबू युक्त हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोयें। इसके बाद थोड़े ठण्डे पानी से अपना चेहरा धुलें।

strawberry face scrub

स्‍टेप 6 - त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने, नीचे की साफ त्वचा को निखारने और खुले हुये पोरों को बन्द करने के लिये इस स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब का उपयोग हफ्ते में कम से कम दो बार अवश्य करें।

strawberry face scrub

साफ त्वचा के लिये इस स्ट्रॉबेरी स्क्रब को अवश्य आजमायें, और हम वादा करते हैं कि आप परिणामों को देखकर हैरत में पड़ जायेंगी। अपनी प्रतिक्रिया नीचे के कमेन्ट भाग में अवश्य साझा करें।

English summary

DIY Strawberry Face Scrub You Need To Try Today!

Listed in this article is a perfect strawberry face scrub recipe. For clear, smooth and supple skin, try this herbal strawberry face scrub.
Desktop Bottom Promotion