For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झुर्रियां हटाने में कैसे मदद करता है आलू का रस

|

आलू ना केवल खाने के ही बल्‍कि चेहरे पर लगाने के भी काम आता है। हम अपने पहले आर्टिकल्‍स में ही आपको आलू से बने फेस पैक्‍स के बारे में बता चुके हैं, जो चेहरे के लिये बेहद गुणकारी हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आलू किस तरह से चेहरे पर से झुर्रियां मिटा सकता है। आलू में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलाजिन का निमार्ण करने में मदद करता है, जिससे चेहरा लचीला बनता है तथा त्‍वचा पर जल्‍दी झुर्रियां नहीं पड़ती। इसके अलावा आलू में जिंक और कॉपर भी होता है जो छोटी छोटी झुर्रियों को दूर कर के चेहरे को समूथ्‍त बनाता है।

How To Use Potato Juice To Remove Wrinkles

इस मास्‍क को तैयार करने के लिये आपको 2 चम्‍मच आलू का स्‍टार्च और थेाड़ा सा पानी मिक्‍स करना होगा। इस पेस्‍ट को आंखों तथा गले पर छोड़ कर बाकी के चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

POTATO

आलू का हैंड मास्‍क 1: अगर आपको अपने हाथों को मुलायम और गोरा बनाना है तो उसके लिये भी मास्‍क तैयार किया जा सकता है। आलू को छील कर उसे घिस लीजिये और उसमें 3-4 चम्‍मच गरम दूध और पानी मिलाइये। इस पेस्‍ट को हाथों पर लगाइये और आधा धंटा रखिये।

potato juice

ऑइली स्‍किन के लिये लोशन: अगर ऑइली स्‍किन के लिये लोशन बनाना है तो 1/4 कप कच्‍चे आलू के रस में 1/4 कप टमाटर का रस मिलाएं। इसे एक बॉटल में भर कर रख लें औरफिर इससे चेहरे और गर्दन को कॉटन पैड ले कर साफ करें। इससे चेहरा ऑइल से मुक्‍त हो जाएगा।

English summary

How to use Potato Juice to Remove Wrinkles

Potato is a wonderful product for making some amazing face masks. Furthermore, this starchy vegetable is the perfect cosmetic product to use.
Desktop Bottom Promotion