For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 10 चीजों को पपीते के साथ मिलकार लगाने से मिलेगा चमकता चेहरा

By Salman khan
|

अपने चेहरे की सुंदरता के लिए आप अगर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार से लाकर यूज करती है और वो आपकको नुकसान भी करते हैं तो रुक जाइए। आपको आज बताएंगे कि पपीते में एक अनूठा एंजाइम, पपेन होता है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करता है एवं कोशिकाओं के विकास की गति में सुधार लाता है।

बटरमिल्क पीने और चेहरे पर लगाने है के फायदे नहीं जानते होगेंबटरमिल्क पीने और चेहरे पर लगाने है के फायदे नहीं जानते होगें

त्वचा की कोशिकाओं की बढ़त की उच्च मात्रा ना सिर्फ दाग एवं एक्ने के धब्बों को तेज़ी से भरने में मदद करती है बल्कि त्वचा में नमी की मात्रा बरकरार रखता है जिससे त्वचा के स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता में काफी निखार आता है। नीचे गोरेपन, एक्ने एवं साफ़ त्वचा के लिए पपीते के श्रेष्ठ फेस पैक बनाने के तरीके बताये गए हैं।

इन 10 तरीकों को अपनाकर, गुलाब से पाए निखरती हुई त्वचाइन 10 तरीकों को अपनाकर, गुलाब से पाए निखरती हुई त्वचा

गोरी एवं चमकदार त्वचा आपकी खूबसूरती में हमेशा वृद्धि करती है। गोरेपन के लिए पपीते के फेस पैक की सबसे अच्छी बात यह है कि ये पूर्णतः प्राकृतिक होते हैं अतः इनके आपकी त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते। आपको हम बताने जा रहे है कि आप एक नहीं बल्कि कई चीजों के साथ इसका प्रयोग कर सकते है।

पपीते और दूध का फेस पैक

पपीते और दूध का फेस पैक

कहते है जब दूध ताजा और कच्चा होता है तो उसमें प्राकृतिक तत्व होते है। दूध में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को नमी एवं पोषण प्रदान करने में सहायता करते हैं। आप कच्चे पपीते एवं कच्चे गाय के दूध को आपस में मिश्रित करके घर पर पपीते एवं दूध का गोरापन प्रदान करने वाला फेस पैक बना सकती हैं।

पपीता और टमामर

पपीता और टमामर

अगर आप गोरापन पाना चाहते है तो आपको पपीते एवं टमाटर का फेस पैक लगाना है। टमाटर में लाइकोपीन होता है जो एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट है एवं टैन हटाने का माध्यम है। हालांकि, यदि आपको टमाटर से एलर्जी है तो इस पैक का प्रयोग ना करें। इसको आपस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

पपीते और मुलेठी का फेसपैक

पपीते और मुलेठी का फेसपैक

अगर आप चाहें तो मलेठी का प्रयोग भी कर सकते है। मुलेठी का प्रयोग आयुर्वेद में त्वचा को गोरा करने एवं अतिरिक्त रंजकता को दूर करने के लिए किया जाता है। मुलेठी एक प्रभावी प्राकृतिक पदार्थ है जो आपके चेहरे से मेलेनिन की मात्रा असल में कम कर सकता है। इसका प्रयोग करके आप अच्छी त्वचा पा सकते है।

शहद और पपीते का फेसपैक

शहद और पपीते का फेसपैक

अगर आपको अच्छी और सुंदर त्वचा चाहिए तो आपके लिए शहद एक प्राकृतिक माध्यम है। इसमें ब्लीचिंग एव जर्मीसाइडल गुण होते हैं। पपीते एवं शहद की मदद से बना पैक आपको निश्चित तौर पर साफ़ एवं समास्याओं से मुक्त त्वचा को आपको प्रदान करता है।

पपीता और एलोवेरा

पपीता और एलोवेरा

एलोवेरा में विटामिन ई होता है। इसको पपीते के साथ में मिलाकर नियमित प्रयोग से यह क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करके इसमें नयी जान डालने की क्षमता रखता है। घर पर पपीते एवं एलो वेरा का फेस पैक तैयार करने के लिए एलो वेरा की पत्तियों से बने 2 चम्मच एलो वेरा जेल को 2 चम्मच पके पपीते के पेस्ट के साथ मिश्रित करें।

पपीता और मुल्तानी मिट्टी

पपीता और मुल्तानी मिट्टी

जैसा कि आप सभी जानते है कि मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कई चीजों में किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक मिट्टी है जो त्वचा में काफी मात्रा में खनिज पदार्थों का संचार करती है तथा चेहरे के अतिरिक्त तेल पर नियंत्रण करती है। इसलिए आप पपीते और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें।

मुहासों के लिए पपीते का फेसपैक

मुहासों के लिए पपीते का फेसपैक

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे है और आप उनसे परेशान है तो पपीते में मौजूद पपेन त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है जो एक तरफ एक्ने एवं मुहांसों पर नियंत्रण करने में सहायता करता है, तथा दूसरी तरफ, एक्ने या मुहांसों द्वारा छोड़े गए दाग धब्बों को दूर करता है। इसका फेसपैक लगाएं और मुंहासों से छुटकारा पाएं।

पपीते और नीम का फेस पैक

पपीते और नीम का फेस पैक

नीम एक औषधि होती है और नीम में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुणों पाए जाते है। जब आप एक्ने एवं मुहांसों जैसी समस्याओं से जूझते हैं तो नीम के अलावा शायद ही कोई ऐसा प्राकृतिक उत्पाद होगा जो आपको बेहतरीन परिणाम प्रदान कर पाए। इसके लिए नीम और पपीते का फेसपैक चेहरे पर लगाएं और इससे निजात पाएं।

पपीता और हल्दी पैक

पपीता और हल्दी पैक

आपको अगर मुंहासों से छुटकारा पाना है तो आपको हल्दी और पपीते का फेस पैक भी बनाकर लगाना चाहिए। इससे आपके चेहरे से मुंहासों की समस्या खत्म हो जाएगी।

पपीता खीरा और नींबू का पैक

पपीता खीरा और नींबू का पैक

अगर आपको अपने चेहरे की स्किन को दमकता गोरा और हर तरह की समस्याओं से निजात दिलाना चाहते है तो आपको पपीता, खीरा और नींबू को मिलाकर एक फेसपैक बनाना चाहिए औप उसको चेहरे पर लगाना चाहिए।

English summary

10 Best natural homemade papaya face packs

Today you will tell that there is a unique enzyme, Papen in Papaya, which naturally exposes the skin and improves the speed of the growth of the cells.
Desktop Bottom Promotion