For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्‍यूटीशियन शहनाज हुसैन ने बताएं मेकअप की वो गलतियां जो चुरा सकती है आपकी खूबसूरती

By Pooja Joshi
|

त्वचा की देखभाल और मेकअप से जुड़ी कुछ गलत धारणाओं और गलत विचारों के कारण ब्यूटी ब्लंडर करना बहुत सामान्य बात है। क्यूंकि खूबसूरती से जुड़ी गलत आदतों और विचारों को स्पष्ट नहीं किया जाता, इसलिए लोग ये गलतियां दोहराते रहते है।

जानें, बायोटिन आपके बालों और स्‍किन के लिये कैस है फायदेमंदजानें, बायोटिन आपके बालों और स्‍किन के लिये कैस है फायदेमंद

तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन में चमकदार त्वचा चाहते है, तो इन सामान्य गलतियों को लेकर सावधान हो जाए।आज हम आपको शहनाज हुसैन के बताए हुए कुछ ब्‍यूटी मिस्‍टेक के बारे में बताएंगे, जिन पर अमल करके आप अपनी त्‍वचा को बेजान होने से बचा सकती हैं।

रातभर के लिये लगा कर छोड़ दें ये चीज़ें.... फिर देंखे त्‍वचा का कमालरातभर के लिये लगा कर छोड़ दें ये चीज़ें.... फिर देंखे त्‍वचा का कमाल

रात के समय मेकअप हटाना भूल जाना

रात के समय मेकअप हटाना भूल जाना

आपको ये बात जानकार हैरानी होगी, कि कितने ही लोग रात को मेकअप लगा कर सो जाते है इस कारण उनकी त्वचा बेजान हो जाती है और बल्कि पिंपल्स तक निकल आते है। मेकअप स्किन के रोमछिद्रों और इसके नेचुरल ऑइल को ब्लॉक कर देता है।

चेहरा धोकर सोएं

चेहरा धोकर सोएं

इसमें ऐेसे तत्व होते है जो त्वचा में जलन पैदा कर सकते है। साथ ही, रात को सोते समय स्किन रिपेयर होती है ऐसे में रोमछिद्रों को फ्री और स्किन को साफ रखना आवश्यक है। अतः ग्लोइंग स्किन के लिए रात के समय स्किन की क्लीनिंग जरूरी है।

साबुन और पानी से चेहरा बार-बार धोना

साबुन और पानी से चेहरा बार-बार धोना

जिनकी स्किन ऑइली होती है वे अपने चेहरे को साबुन और पानी से बार-बार धोते रहते है, ये सोचकर कि ऐसा करने से चेहरे का अतिरिक्त ऑइल निकल जाएगा और स्किन पिंपल फ्री रहेगी। लेकिन ये गलत धारणा है।

एक्‍ने इश्‍यूज हो सकते हैं

एक्‍ने इश्‍यूज हो सकते हैं

साबुन या पानी से बार-बार चेहरा धोने से स्किन के नेचुरल एसिड मेंटल खत्म हो जाते है। ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने के लिए चेहरे को साबुन और पानी से ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो बार धोना चाहिए। साबुन स्किन को क्षारीय बनाते है और बैक्टीरियल अटैक के लिए तैयार करते है जिससे एक्ने जैसी समस्याएं होने लगती है। ये स्किन के नेचुरल ग्लो को भी खराब करता है।

अत्यधिक स्क्रब करना

अत्यधिक स्क्रब करना

फेशियल स्क्रब से स्किन की डेड स्किन को हटाना स्किन केयर में शामिल है। स्क्रब मेंं दानेदार पदार्थ और अवयव शामिल होते है जो स्किन को मुलायम बनाते है और डेड स्किन को हटाते है। ये स्किन को ब्राइट करते है और उसके ग्लो को बढ़ाते है। ये खासकर ऑइली स्किन के लिए बढ़िया है, क्यूंकि ये ब्लैकहेडस को हटाता है।

रफ होती है स्किन

रफ होती है स्किन

स्‍क्रब के अत्यधिक इस्तेमाल से स्किन ड्राई और रफ बन सकती है और इसके नेचुरल ग्लो को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए सप्ताह में सिर्फ एक बार स्क्रब करें। वहीं ऑइली स्किन वाले सप्ताह में दो बार स्क्रब कर सकते है।

ऑइली स्किन के लिए फेशियलः

ऑइली स्किन के लिए फेशियलः

ऑइली स्किन के लिए फेशियल मसाज और मॉस्चराइजर सही नहीं है। ऑइली स्किन पर क्रीम के साथ मसाज करने से मुंहासे हो सकते है। जबकि ऑइली स्किन के लिए सेलून फेशियल ट्रीटमेंट में चेहरे की क्लीनिंग, डेड स्कीन निकालना, टोनिंग और मास्क शामिल होते है।

मॉश्चराइजर लगाएं

मॉश्चराइजर लगाएं

ड्राई स्कीन को ड्राई विंटर सीजन में मॉश्चराइजर करने की जरूरत होती है, लेकिन केवल लिक्विड मॉश्चराइजर या सिर्फ मेटल मॉश्चराइजर काम में लेना चाहिए।

बहुत ही लाइट कलर का फाउंडेशन इस्तेमाल करना

बहुत ही लाइट कलर का फाउंडेशन इस्तेमाल करना

फेयर दिखने के लिए अपनी सामान्य स्किन से बहुत ही लाइट कलर का फाउंडेशन लगाने से चेहरा मास्क की तरह नजर आता है। ऐसा हम अपना नेचुरल लुक दिखाने के लिए करते है लेकिन इसके साथ ही डार्क स्पॉर्टस और दाग-धब्बों को भी कवर करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले गहरे दाग-धब्बों वाली जगह पर लाइट कलर का फाउंडेशन लगाए। इसे स्किन पर रब ना करें। इसके बाद मुलायम स्पोंज के जरिए अपनी स्किन से मैच करता फाउंडेशन लगाए।

English summary

Common Beauty Mistakes Pointed Out By Shahnaz Hussain

don't commit this common makeup blunders, if you want glowing skin this festive season
Desktop Bottom Promotion