For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे की सुंदरता निखर जाएगी जब लगाएंगी शहद

शहद को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफ़ी लाभकारी माना जाता है। सुंदरता को निखारने के लिए भी शहद कारग़र होता है।

By Aditi Pathak
|

शहद को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफ़ी लाभकारी माना जाता है। सुंदरता को निखारने के लिए भी शहद कारग़र होता है। आपको बता दें कि शहद का इस्‍तेमाल, त्‍वचा को निखार प्रदान करता है और कई सारी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट बनाने वाली कम्‍पनियां इसका इस्‍तेमाल बड़े पैमाने पर करती हैं।

इसलिए, अगर आप अगली बार जब भी आप सुंदरता के बारे में कोई टिप्‍स लें तो ध्‍यान दें कि उसमें शहद का इस्‍तेमाल किया जा रहा है या नहीं। शहद में निम्‍नलिखत फायदें होते हैं:

 1. पोर्स को खोल दे

1. पोर्स को खोल दे

शहद का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर करने से बंद छिद्र खुल जाते हैं और त्‍वचा को पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन मिल जाती है। इसमें एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ्लामेंट्री गुण होते हैं जो त्‍वचा को धूल और प्रदूषण से मुक्‍त कर देते हैं।

2. दागों को कर दे दूर -

2. दागों को कर दे दूर -

शहद का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा पर पड़ने वाले दाग और धब्‍बे दूर हो जाते हैं। साथ ही मृत त्‍वचा भी निकल जाती है।

3. बाथ सोक -

3. बाथ सोक -

पानी में शहद मिलाकर उससे चेहरा धुलें। इससे चेहरा हाईड्रेट नहीं होगा। साथ ही अगर चेहरे पर सरसराहट और खुजली होती रहती है तो वो समस्‍या भी दूर हो जाएगी।

4. ड्राई क्‍यूटिकल्‍स को नमी प्रदान करें-

4. ड्राई क्‍यूटिकल्‍स को नमी प्रदान करें-

शहद का इस्‍तेमाल, त्‍वचा को नमी प्रदान करता है और ड्राई क्‍यूटिकल्‍स को मॉश्‍इचर देता है।

5. प्राकृतिक हेयर कंडीशनर -

5. प्राकृतिक हेयर कंडीशनर -

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा लेकिन शहद का इस्‍तेमाल नेचुरल हेयर कंडीशनर के रूप में किया जाता है। आप गरी के तेल में बस इसकी कुछ बूंदे डाल लें और मिलाकर अच्‍छे से लगा लें। आपके बाल बहुत ही सॉफ्ट हो जाएंगे। साथ ही ये त्‍वचा में अंदर तक जाते हैं जिससे भीतरी रूप से बालों में मजबूती भी आ जाती है।

6. सनर्बन स्‍कीन को करें सही-

6. सनर्बन स्‍कीन को करें सही-

शहद का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर सनबर्न और टैनिंग को अच्‍छा बना देता है। इसमें ऐसे एजेंट होते हैं जो हानिकारक यूवी किरणों से स्‍कीन को बचा लेते हैं। आप चाहें तो दिन में एक बार इससे मसाज कर लें। अगर कहीं सनबर्न हो गया हो तो वहां भी आप इसका लेप लगा सकती हैं।

7. नरम होंठो के लिए -

7. नरम होंठो के लिए -

अगर आप होंठ बहुत फटते हैं तो आप उन पर शहद को लगा लें। सबसे बेहतर उपाय है कि आप बादाम को भिगोकर उसका पेस्‍ट बनाएं और उसमें शहद मिलाकर उसे होंठों पर 15 मिनट के लिए दिन में एक बार रख लें। बाद में उसे मसाज करके ठंडे पानी से धुल लें। इससे आपके होंठ बिल्‍कुल सही हो जाएंगे।

8. प्राकृतिक मॉश्‍चराइजर -

8. प्राकृतिक मॉश्‍चराइजर -

शहद एक प्रकार का प्राकृतिक मॉश्‍चराइज़र है जो त्‍वचा को सूखा होने से बचाता है और उसे नमी प्रदान करता है।

9. एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी-

9. एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी-

शहद में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है जो चेहरे पर आने वाली झुर्रियों और रिंकल्‍स को कम कर देता है या रोक देता है। साथ ही त्‍वचा की कोशिकाओं में जान डाल देता है।

 10. मृत ऊतकों को हटाना-

10. मृत ऊतकों को हटाना-

शहद त्‍वचा पर स्‍क्रब की तरह भी काम करता है। इसका लेप लगाकर मसाज करने और स्‍क्रब करने पर मृत त्‍वचा निकल जाती है।


English summary

Different Ways How Honey Can Make You More Beautiful

There are different ways in which honey can make you more beautiful. Read to know which are the different ways you can use honey for beauty purposes.
Desktop Bottom Promotion