For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्विमिंग से बढ़ गई स्किन टैन‍िंंग, ये करें उपाय

|

स्विमिंग वेटलॉस करने का सबसे अच्‍छा तरीका है, लेकिन तैराकी के जितने फायदें हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। तैराकी से जहां कुछ संक्रमण होते है वहीं इससे टैनिंग की समस्‍या से सबसे ज्‍यादा होती हैं।

ज्‍यादा टैनिंग से आपकी त्वचा खराब हो सकती हैं। हालांकि टैनिंग के कारण कई और भी हो सकते हैं, लेकिन मुख्य कारणों में तैराकी को ही माना जाता है। तैराकी के दौरान त्वचा पर टैन‍िग ना हो इसके लिए आपको कुछ उपाय अपनाने होंगे। आइए जानें तैराकी के दौरान त्वचा पर टैनिन से बचने के उपाय।

how to prevent dark skin after swimming

टैनिंग और सर्न बर्न
आमतौर पर टैनिंग का मतलब है सूर्य की किरणों से त्वचा का किन्हीं कारणों से डार्क होना। यानी आपकी त्वचा का गोरा रंग काला पड़ गया है। कई बार टैनिंग तेज धूप के कारण भी पड़ जाती है, जिसे आप सन बर्न भी कहते हैं, हालांकि सन बर्न से त्वचा जलती है और एकदम लाल हो जाती है, इसमें कई बार रेशेज या लाल दाने भी हो जाते हैं, लेकिन टैनिन में त्वचा दिन-प्रतिदिन काली पड़ती जाती है।
टैनिंग किसी भी उम्र में हो सकती है और इसके होने के कारण भी अलग-अलग हो सकते हैं। टैनिंग आमतौर पर नियमित रूप से स्वीमिंग करने और तेज धूप में निकलते से होती है।

how to prevent dark skin after swimming

स्विमिंग से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें

  • टैनिंग से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की सही से देखभाल करें।
  • आपको चाहिए कि आप जब भी स्वीमिंग करने जाएं तो बॉडी पर अच्छी तरह से मॉश्चराइजर लगाएं।
  • जब स्वीमिंग करके बाहर आएं तो आपको अच्छी तरह से साफ पानी से नहाना चाहिए और त्वचा पर टैनिंग को दूर करने के लिए मॉश्चराइजर लगाना चाहिए। इसे आपकी त्वचा स्वस्थ और टैनिंग मुक्त‍ रहेगी।
  • टैनिंग को दूर करने के लिए आप सन स्क्रीन का लोशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि इससे आपको कोई लाभ नहीं होगा।
  • टैनिंग से बचने के लिए आपका स्वीमिंग पूल से आने के बाद तो नहाना जरूरी है ही, इसके लिए आपको स्वीमिंग पूल में जाने से पहले भी नहाना जरूरी है।
  • टैनिंग से बचने के लिए आप अखरोट की गिरी का पाउडर और चावल का आटा लें और इसमें मूली का रस, छाछ और कुछ गुलाबजल की बूंदे मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा की उस जगह पर लगाएं जहां आपको टैनिंग हुआ है, इसके बाद पेस्ट सूखने पर ठंडे पानी से इसे धोएं। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराएं। आप पाएंगे कि टैनिंग कम हो गया है और आपकी त्वचा पहले से अधिक निखार पाने लगी है।
  • धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा को पूरी तरह से ढक कर निकलें। जब भी बाहर जा रहे हों तो अपने आपको को कवर करें और स्वीमिंग पूल से आने के बाद तैयार होकर जब बाहर जाएं तो पूरी तरह से कवर होकर जाएं।
  • दरअसल, स्वीमिंग पूल को साफ करने के लिए उसमें कई केमिकल मिलाएं जाते हैं जो कि हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं। आपको चाहिए कि स्वीमिंग पूल में बहुत अधिक देर तक ना रहें और ध्यान रखें कि स्वीमिंग पूल की समय-समय पर सफाई होती रहे जिससे आपकी त्व्चा को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और आप स्वस्थ भी रहें।

English summary

Does Swimming Tan Your Skin?

Protecting your hair and skin from the ill-effects of chlorinated swimming pool water is essential. Here are tips to do so.
Desktop Bottom Promotion