For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिन भर काम से थक जाने के बाद ऐसे दें अपनी स्किन को आराम

By Lekhaka
|

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और व्यस्तता की वजह से आपकी त्वचा में इसका असर देखने को मिलता है और वह थकी थकी सी लगती है। इसका कारण है आपका तनाव जिसकी वजह से स्किन में कई तरह की दिक्कतें होने लगती है। इसलिए स्किन केयर एक्सपर्ट्स हमेशा महिलाओं को यह सलाह देते हैं कि अपने तनाव भरे दिन के बाद अपने आप को स्ट्रेस से दूर करें। इसलिए आज हम आपको दिन भर के लम्बे काम के बाद स्किन को रिलैक्स करने के तरीके बताएँगे।

How To Relax Your Skin After A Stressful Day At Work

ये सारे टिप्स नेचुरल हैं और आपको सैलून जाने की जरुरत नहीं है। ये टिप्स पूरी तरह से टेस्टेड हैं और इसके साथ ही आसान, सस्ते और बहुत ही प्रभावशाली भी हैं जो आपकी त्वचा को दिन भर के थकान के बाद नमी प्रदान करेंगे जिससे स्किन फ्रेश नजर आएगी। इन टिप्स को आप अपने रोजाना की दिनचर्या में शामिल करके शानदार स्किन पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि कैसे घर पर बैठे आप अपनी त्वचा को तनाव मुक्त कर सकते हैं।

1- मसाज:

1- मसाज:

आपको अपनी स्किन को दिन भर के थकान से दूर करने के लिए यह सबसे आसान और सबसे ज्यादा असरदार तरीका है। इसके लिए आप ऑलिव आयल से अपने चेहरे पर धीरे धीरे मसाज करें जिससे ब्लड का प्रवाह अच्छा रहता है और आपकी थकान दूर होती है। इस पुराने जमाने के मसाज से आपकी स्किन एकदम फ्रेश और हेल्दी नजर आएगी।

2- एक्सफोलियेट:

2- एक्सफोलियेट:

यह स्किन को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरुरी होता है। इस विधि से आपकी त्वचा में मौजूद गंदगी और डेड सेल्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं और आपकी स्किन में निखार आता है। इसके लिए आप किसी स्क्रब का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को दिन भर की थकान से आराम देने का काम करता है।

3- फेस मास्क:

3- फेस मास्क:

अपनी त्वचा के पालन पोषण के लिए आप घर पर बने फेस मास्क या बाज़ार से खरीदे हुए फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उन्ही फेस मास्क को इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त हो। यह ना केवल आपकी त्वचा से गंदगी को निकालता है बल्कि उसे फ्रेश और चमकदार भी बनाता है।

4- स्किन टोनर:

4- स्किन टोनर:

यह भी एक आसान और असरदार तरीका है त्वचा को दिन भर के तनाव से दूर करने के लिए। यह आपके त्वचा को साफ़ तो करता ही है इसके अलावा यह स्किन में मौजूद छिद्रों को भी टाइट करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा फ्रेश और स्वस्थ नजर आती है।

5- गुलाब जल:

5- गुलाब जल:

गुलाब जल आपके त्वचा के लिए बहत ही फायदेमंद होता है। यह आपकी त्वचा को नमी देने के साथ साथ उसे दिन भर की थकान से भी दूर करता है। इसके लिए आप रुई के टुकड़े को लेकर उसे गुलाब जल में भिगोकर अपने चेहरे पर रगड़ें और लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें।

6- बर्फ के टुकड़े:

6- बर्फ के टुकड़े:

इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को स्ट्रेस को दूर भगाने में बहुत ही अधिक लाभ होता है। इसके लिए आप एक साफ़ कपडे में 2 से 3 बर्फ के टुकड़े लेकर आपकी त्वचा पर लगायें, इससे स्किन का ब्लड फ्लो अच्छा होता है जिससे उसमे निखार आता है।

7- एलोवेरा जेल:

7- एलोवेरा जेल:

एलोवेरा जेल आपकी स्किन को स्वस्थ रखने और थकान से दूर रखने में मदद करता है। इस जेल को आप अपने चेहरे पर लगाकर लगभग 15 मिनट छोड़ दें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

8- खीरा:

8- खीरा:

जब त्वचा को रिलैक्स करने की बात आती है तो कुछ ही ऐसे नेचुरल चीजें है जो खीरे की तरह असरदार होते हैं। खीरे में मौजूद पानी आपकी स्किन को नमी देता है और उसे फ्रेश और चमकदार बनाता है। इसके लिए आप खीरे को मसलकर अपने त्वचा पर 20 से 25 मिनट तक रखें और फिर इसे ठन्डे पानी से धो लें।

9- चेहरे पर भाप लेना:

9- चेहरे पर भाप लेना:

भाप लेना एक बहुत ही असरदार तरीका है त्वचा के छिद्रों को साफ़ करने के लिए और उसे फ्रेश बनाने का लिए। इसके लिए आप किसी बर्तन में गर्म पानी लेकर उसका 5 से 10 मिनट तक भाप लें जिससे त्वचा के सारे टॉक्सिक पदार्थ और गंदगियाँ दूर हो जाते हैं। इसके बाद कोई हल्का मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

English summary

How To Relax Your Skin After A Stressful Day At Work

After a hectic day, here’s how you can de-stress your skin. Follow these simple methods to feel and look fresh.
Story first published: Monday, December 11, 2017, 10:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion