For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 7 तरीकों से छोड़ें नाखूनों को कुतरने की बुरी आदत !

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नाखूनों को दांत से काटने वाली बुरी आदत से छुटकारा पा सकते हैं।

By Shipra Tripathi
|

हर इंसान में अच्छी और बुरी दोनों तरह की आदतें होती हैं । लेकिन बुरी आदत की लत हमेशा जल्दी लग जाती है। उनमें से एक है नाखून चबाने की आदत जो बहुत से लोगों में होती है। ये एक ऐसी आदत है जो आपको किसी के सामने भी शर्मिंदा कर सकती है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द अपनी इस गंदी आदत को छोड़ दें। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अजमाकर आप नाखून चबाने की इस बुरी आदत से छुटकारा पा सकते हैं।

1- नेल्स बाइटिंग के नुकसान

1- नेल्स बाइटिंग के नुकसान

नाखून काटना इस बात की तरफ इशारा करता है कि जल्द ही आप किसी गंभीर बिमारी की चपेट में आने वाले हैं साथ आप उदासी, चिंता, तनाव और क्रोध के घेरे में भी रहते हैं। इसलिए ये बुरी आदत जितनी जल्दी आपसे दूर होगी आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा।

2 - करेले का जूस है फायदेमंद

2 - करेले का जूस है फायदेमंद

अगर आप नाखून चबाने की आदत को छोड़ना चाहते हैं, तो ऐसे में आपकी मदद करेला भी कर सकता है। जिसके लिए आपको अपनी उंगलियों को करेले के जूस में डुबाना है। जिससे अगर आप अपने नाखुनों को चबाने की कोशिश करें, तो इसकी कड़वाहट आपको ऐसा करने से रोकेगी । और आपके नाखून चबाने की आदत जल्द ही दूर हो जाएगी।

3- नेल बाइटिंग पॉलिश का इस्तेमाल करें

3- नेल बाइटिंग पॉलिश का इस्तेमाल करें

नेल बाइटिंग पॉलिश के इस्तेमाल से आपकी नाखून चबाने की आदत दूर हो सकती है। इस नेल बाइटिंग पॉलिश को ऑनलाइन या मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

4- ध्यान को किसी और काम में लगाएं

4- ध्यान को किसी और काम में लगाएं

नाखून को चबाने की आदत से अगर आप छुटकारा पाना चाहती है। तो अपने नेल्स पर ध्यान देने की बजाय अगर उसे किसी और काम में लगाएं तो ये समस्या जल्द खत्म हो सकती है। आप चाहें तो रूबिक या क्रॉसवर्ड गेम खेल सकती हैं। इससे आपके हाथ व्यस्त रहेंगे और आप अपने नाखूनों को मुंह से नहीं काट पाएंगी।

5- च्युइंगम चबाना भी है कारगर उपाय

5- च्युइंगम चबाना भी है कारगर उपाय

च्युइगंम चबाने से आपका मुंह पहले से ही व्यस्त रहेगा, जिससे आप अपने नाखूनों को काटने से बच जाएंगी।

6 - मैनिक्योर करवाना भी है बेहतर

6 - मैनिक्योर करवाना भी है बेहतर

आप मैनिक्योर करवाकर अपने हाथों को बेहतरीन लुक दे सकती हैं। ऐसा करने से आप आसानी से अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। और हाथों के सुंदर होने से आपको अपने नेल्स को मुंह से काटने का मन भी नहीं करेगा।

7- नेल्स को छोटा रखें

7- नेल्स को छोटा रखें

आप अपने नाखूनों को छोटा और शेप में रखें। ऐसा करने से आप अपने दांतों से उन्हें काट नहीं पाएंगे और आप धीरे-धीरे इस आदत को भी भूल जाएंगे।

Read more about: skin skin care
English summary

Leave the nail biting bad habit then try these tips !

Through this article, we will tell you how you can get rid of the bad habit of biting your nails .
Story first published: Monday, July 3, 2017, 18:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion