For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 हल्‍दी फेस पैक: दाग-धब्‍बे दूर करके रंग निखारे हल्‍दी

|

पुराने समय से ही महिलाएं हल्‍दी के लेप को काफी ज्‍यादा महत्‍व देती थीं। यही नहीं अगर आप अपनी दादी या नानी से भी पूछें तो वह आपको हल्‍दी के फेस पैक के कई सारे ऐसे गुण बताएंगी कि आप को बाजारू क्रीम और लोशन की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।

झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक

लेकिन आज की लड़कियां हल्‍दी के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिये इसे चेहरे पर नहीं लगाती। पर अगर आपको अपनी खूबसूरती को सदा के लिये कायम रखना है तो इसे अपनी सौंदर्य सामगी में रख लीजिये।

8 Easy To Make Turmeric-based Face Packs For Everyday Use

आज हम आपको कुछ ऐसे हल्‍छी बेस्‍ड फेस पैक्‍स बनाना सिखाएंगे जो कि आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से ग्‍लो भरेंगे और चेहरे के दाग-धब्‍बों को हमेशा के लिये खतम कर देंगे।

चेहरे से दाग-धब्‍बों का सफाया करे हल्‍दी फेस पैकचेहरे से दाग-धब्‍बों का सफाया करे हल्‍दी फेस पैक

Turmeric Coconut Night Face wash | स्किन प्रोब्लम में बेस्ट है ये Homemade नाइट फेसवॉश | BoldSky

हल्‍दी से आपके चेहरे से निकलने वाला तेल भी कम हो जाएगा इसलिये इसे जरुर ट्राई करे और हमें बताएंगे।

 हल्दी और एलो वेरा पैक:

हल्दी और एलो वेरा पैक:

मुँहासे वाली त्वचा के लिए हल्दी का एक चम्मच एलो वेरा जेल के दो बड़े चम्मच के साथ मिक्स करें। मिश्रण के लिए एक चम्मच और थोड़ा समय की आवश्यकता होगी। जब एलो वेरा जेल का रंग पीला हो जाए, तो आप इसे मुँहासे वाले क्षेत्रों पर लगा सकती हैं। हल्दी और एलो वेरा पैक त्वचा को ठंडा प्रभाव देता है। पैक को सूखने दें और उसके बाद पैक को गुनगुने पानी के साथ धो लें।

 हल्दी और चंदन का पेस्ट:

हल्दी और चंदन का पेस्ट:

संवेदनशील त्वचा के लिए चंदन पावडर और पानी का पेस्‍ट बना कर उपयोग करें। एक गिलास के कटोरे में 2 चम्मच चंदन पेस्ट डालें। चंदन के पेस्ट में हल्दी का एक चम्मच मिलाएं और पेस्‍ट बनाएं । धीरे-धीरे हल्दी और चंदन के पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट की अवधि के लिए सूखने दें। आप इसे ठंडे या गरम पानी से धो सकती हैं।

हल्‍दी और अंडे की सफेदी

हल्‍दी और अंडे की सफेदी

रूखी त्‍वचा के लिये यह अच्‍छा मॉइस्‍चराइजर है। इस पैक के लिये केवल एक अंडे का सफेद हिस्‍सा और चुटकी भर हल्‍दी पावडर मिलानी होगी। पहले अंडे को फेंट लें और फिर उसमें चुटकी भर हल्‍दी मिक्‍स करें। इससे य पीले रंग का पेस्‍ट बन जाएगा। इस पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। जब यह पैक सूख जाए तब इसे पानी से धो लें।

 हल्‍दी, दही और शहद

हल्‍दी, दही और शहद

अगर आपको टैनिंग की समस्‍या है तो आप ये तीन सामग्री जैसे हल्‍ददी, हदी और शहद मिला कर पेस्‍ट बना सकती हैं। 1/2 चम्‍मच हल्‍दी को 1 चम्‍मच दही और 1 चम्‍मच शहद के साथ मिक्‍स करें। फिर इसका पेस्‍ट बनाएं और इसे उस हिस्‍से पर लगाएं जहां टैनिंग हुई हो। आप इसे गर्दन, हाथ, पैरों और चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

हल्‍दी, बेसन और नींबू पैक

हल्‍दी, बेसन और नींबू पैक

तुरंत फेयरनेस पानी है तो यह पैक लगाएं क्‍योंकि यह एंटीबैक्‍टीरियल अैर एंटी इंफिलेमेट्री गुणो से भरे होते हैं जो कि स्‍किन की अच्‍छी तरह से केयर करते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिये 1/2 टीस्‍पून हल्‍दी पावडर, 1 टीस्‍पून बेसन और आधा नींबू का रस लेना होगा। यह पैक काफी ड्राई हो सकता है तो ऐसे में आप इसमें दूध या गुलाब जल मिक्‍स कर सकती हैं। इस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।

 हल्‍दी और दूध

हल्‍दी और दूध

ऑइली स्‍किन है और मुंहासे निकल रहे हैं तो आपके लिये यह पैक काफी यूज फुल हो सकता है। एक कटोरी में हल्‍दी पावडर और 2 चम्‍मच कच्‍चा दूध मिक्‍स करें और पेस्‍ट बना कर चेहरे पर लगाएं। आप दूध को कम या ज्‍यादा भी कर सकती हैं। अपने चेहरे पर यह पेस्‍ट तब तक रहने दें जब तक कि यह सूख ना जाए। फिर इसे धो लें।

हल्‍दी, शहद और गुलाबजल

हल्‍दी, शहद और गुलाबजल

अगर स्‍किन काफी रूखी हो रही है और उसमें से डेड स्‍किन निकल रही है तो यह पैक आपके काफी काम आ सकता है। इस मिश्रण को बनाने के यिे एक कटोरी में गुलाबजल, 1 छोटी चम्‍मच शहद और चुटकीभर हल्‍दी मिक्‍स करें और पेस्‍ट तैयार करे। इस पेस्‍ट को चेहरे तथा बॉडी के अन्‍य हिस्‍से पर भी लगाया जा सकता है। इसे 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर जब यह सूख जाए तब चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।

English summary

7 Easy To Make Turmeric-based Face Packs For Everyday Use

Adding these ten turmeric-based face packs can bring in a nice glow to your skin along with instant fairness.
Story first published: Tuesday, October 24, 2017, 11:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion