For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोरे चेहरे से पिगमेंटेशन दूर करने में असरदार ये घरेलू नुस्‍खे

झाइयों को दूर करने के लिये कई प्रकार के घरेलू उपचार हैं जिनका नियमित प्रयोग करने से आप इनसे मुक्‍ती पा सकते हैं।

|

Pigmentation: झाइयां दूर करने के असरदार घरेलू तरीके | DIY | Boldsky

यदि आप गोरी हैं और आपके चेहरे पर झाइयां हैं तो आप खुद ही समझ सकती हैं कि आप पर क्‍या बीतती होगी। झाइयों से लगभग हर कोई परेशान है क्‍योंकि यह देखने में बहुत ही भद्दी लगती हैं।

एक्‍सपर्ट से जानें, प्‍यूबिक एरिया में लेजर हेयर रिमूवल के बारे में सब कुछएक्‍सपर्ट से जानें, प्‍यूबिक एरिया में लेजर हेयर रिमूवल के बारे में सब कुछ

पिगमेंटेशन यानी की झाइयां खराब स्‍वास्‍थ्‍य की वजह से तो होती ही है लेकिन साथ में यह तेज धूम में निकलने से भी हो जाती है।

झाइयों को दूर करने के लिये कई प्रकार के घरेलू उपचार हैं जिनका नियमित प्रयोग करने से आप इनसे मुक्‍ती पा सकते हैं।

पिंपल भरे चेहरे के लिये अपनाइये शहनाज़ हुसैन के 8 ब्‍यूटी टिप्‍सपिंपल भरे चेहरे के लिये अपनाइये शहनाज़ हुसैन के 8 ब्‍यूटी टिप्‍स

चेहरे के पैच चाहे वह मुंहासे से हुए हों या फिर झाइयों से, आइये देखते हैं कुछ कि वह कैसे मिट सकते हैं।

 नींबू

नींबू

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो कि प्राकृतिक ब्‍लीच का काम करता है। आप चाहें तो नींबू का चेहरे पर सीधे लगा सकती हैं। फिर इसे 15 मिनट छोड़ दें और फिर मुंह धो लें।

आलू

आलू

आलू में गहरे निशानों को दबाने का गुण होता है। आलू को घिस कर उसका रस निकालें और उसे थोडे से नींबू के रस के साथ मिला कर डार्क एरिया पर लगाएं। फिर 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

हल्‍दी

हल्‍दी

1 टी स्‍पून हल्‍दी में 1 चम्‍मच नींबू डाल कर पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और चेहरे को 20 मिनट के बाद धो लें। यह एंटी बैक्‍टीरियल गुणों से भरा है।

पपीता

पपीता

पपीता स्‍किन टोन को निखारता है। यह डेड स्‍किन को हटा देता है और चेहरे पर साफ लुक देता है।

एप्‍पल साइडर वेनिगर

एप्‍पल साइडर वेनिगर

एप्‍पल साइडर वेनिगर और पानी को एक मात्रा में मिलाइये। फिर इसे चेहरे पर रूई से लगाइये। 2-3 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिये।

एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल

एलोवेरा से डेड स्‍किन हटती है और फिर निखार आता है। आपको बस सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जैल चेहरे पर लगाना है।

लाल प्‍याज

लाल प्‍याज

इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और विटामिन सी होता है। आप इसके जूस को सीधे तौर पर स्‍किन पर लगा सकती हैं। फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

बादाम

बादाम

इसमें ढेर सारा विटामिन ई होता है जो कि डार्क स्‍पॉट को साफ करता है। आप बस रात में 5 बादाम को पानी में भिगो दीजिये और सुबह पीस कर पेस्‍ट बना लीजिये। आप चाहें तो उसमें नींबू का रस भी मिक्‍स कर सकती हैं।

English summary

Simple Yet Effective Ways To Treat Pigmentation

Luckily, there are some extremely easy home remedies that can help you in dealing with these dark spots and patches. Following are some of the best remedies.
Story first published: Saturday, April 22, 2017, 15:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion