For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 6 होममेड ग्रीन टी टोनर से कीजिये एक्‍ने की छुट्टी

|

आपने सुना होगा कि अगर स्‍किन में चमक बरकरा रखनी है तो हर रोज़ क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉइस्‍चराइजिंग करना बहुत जरूरी है। जिसमें से टोनिंग काफी महत्‍वपूर्ण स्‍टेप होता है क्‍योंकि यह चेहरे के खुले पोर्स को बंद करता है, जिससे चेहरा एक दम साफ दिखाई देता है।

घर पर ऐसे बनाइये चेहरे के लिये ग्रीन टी टोनरघर पर ऐसे बनाइये चेहरे के लिये ग्रीन टी टोनर

वैसे तो बाजार में आपको ढेरों टोनर्स की लाइन मिल जाएगी मगर चेहरे पर क्‍या सूट करता है वह देखने वाली बात होती है। बाजारू टोनर में कैमिकल होते हैं और दूसरा वे बड़े महंगे भी होते हैं, जिन्‍हें लेना सबके ब की बात नहीं।

इसलिये आज हम आपको घर पर ही ग्रीन टी टोनर बनाना सिखाएंगे, जिसे वे लोग आराम से लगा सकते हैं, जिन्‍हें चेहरे पर एक्‍ने की समस्‍या सबसे ज्‍यादा रहती है।

हार्मोनल की वजह से हो रहे हैं मुंहासे तो अनाएं ये 5 टिप्‍सहार्मोनल की वजह से हो रहे हैं मुंहासे तो अनाएं ये 5 टिप्‍स

ग्रीन टी हमारी स्‍किन के लिये काफी फायदेमंद होती है क्‍योंकि इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट होता है, जो डैमेज स्‍किन को तुरंत ही रिपेयर करती है। अगर आप के घर पर ग्रीन टी रखी हुई है तो आप उसमें नींबू, एलो वेरा या फिर अन्‍य घरेलू सामग्रियां मिला कर एक बढियां सा टोनर एक्‍ने के लिये तैयार कर सकती हैं।

आइये अब जानते हैं कि एक्‍ने की समस्‍या को हमेशा के लिये दूर करने के लिये कैसे बनाएं ग्रीन टी टोनर...

6 Amazing Toners With Green Tea For Managing Acne

1 ग्रीन टी और बेकिंग सोडा
अगर आपकी स्‍किन बहुत ही ज्‍यादा ऑइली या चिपचिपी है तो आप ग्रीन टी और बेकिंग सोडा का टोनर लगा सकती हैं। इससे चेहरे पर एक्‍ने धीरे धीरे कम होना शुरु हो जाएंगे। इसे बनाने के लिये 1 टीस्‍पून बेकिंग सोडा के साथ 1 टीस्‍पून ग्रीन टी मिलाइये। फिर इस टोनर को चेहरे पर लगा कर कुछ ही देर में चेहरे को पानी से धो लीजिये।

2. ग्रीन टी और लेवेंडर ऑइल
चेहरे पर अगर बहुत ज्‍यादा एक्‍ने की समस्‍या हो रही है तो ग्रीन टी टोनर उसके लिये सबसे अच्‍छा साबित होता है। लेवेंडर ऑइल और ग्रीन टी की कुछ बूंद को मिला कर आप चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट केबाद चेहरा धो लें। आप अपनी स्‍किन में फर्क जरुर देखेंगी।

3. ग्रीन टी और मेथी पावडर
मेथी पावडर में वह दम है जो आपकी स्‍किन को खूबसूरत बना सकता है। इसका मैक्‍सिमम बेनिफिट पाने के लिये आपको इसमें थोड़ा टी ट्री ऑइल भी मिक्‍स करना होगा। इस पेस्‍ट को चेहरे पर नियमित रूप सेलगाइये और फायदा पाइये।

lemon

4. ग्रीन टी और नींबू का रस
यदि चेहरे पर दाग धब्‍बे हैं तो वह नींबू के रस से दूर किये जा सकते हैं। यह चेहरे की अंदर से सफाई कर के एक्‍ने का निकलना बंद करवाता है। साथ ही चेहरे पर अत्‍यधिक तेल को आने से रोकता भी है। एककटोरी में नींबू के रस और ग्रीन टी को एक साथ मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

alo vera

5. ग्रीन टी और एलो वेरा
आधे कम ग्रीन टी में थोड़ा सा एलोवेरा का रस मिलाएं। उसमें बाद इस टोनर में रूई डुबो कर चेहरे पर लगाएं। इसे 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और फिर स्‍किन को पानी से धो लें।

apple cider

6. ग्रीन टी और एप्‍पल साइडर वेनिगर
3/4 कप ग्रीन टी में 1/4 कप एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं। फिर अपने चेहरे को पानी से भली प्रकार से धो लें। इस टोनर को कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण किसी भी खराब त्‍वचा में जान डाल सकते हैं। एप्‍पल साइडर वेनिगर चेहरे से टॉक्‍सिन को निकालता है। इससे एक्‍ने कम हो जाते हैं और चेहरा साफ दिखने लगता है।

English summary

6 Amazing Toners With Green Tea For Managing Acne

The best solution for dealing with the problem of acne is green tea toner. These green tea toners would offer you the clear skin.
Story first published: Monday, October 23, 2017, 15:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion