For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपनी बेस्‍ट फ्रेंड की शादी पर ऐसे पाएं सुंदर और बेदाग त्वचा

अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर चमकती और बेदाग त्वाचा पाने के लिए आप ये बेहतरीन स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल कर सकती हैं।

By Super Admin
|

हर लड़की अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में सबसे सुंदर और खास दिखना चाहती है। इस दिन के लिए उसने न जाने क्या-क्या सोच रखा होता है।

बेस्ट फ्रेंड की शादी पर कोई भी लड़की कुछ भी पहनना पसंद नहीं करेगी बल्कि इस दिन के लिए उसे खास तौर सजने संवरने की ख्वाहिश होती है।

अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर चमकती और बेदाग त्वाचा पाने के लिए आप ये बेहतरीन स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्‍लीजिंग मास्‍क

क्‍लीजिंग मास्‍क

अपनी स्किन को अच्छी तरह से क्लींज करना बहुत जरूरी होता है। आप चाहें तो घर पर एक मास्‍क तैयार कर सकती हैं जिसमें चंदन, गुलाब जल मिला सकती हैं। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

सनस्‍क्रीन लगाएं

सनस्‍क्रीन लगाएं

निकोल किडमैन की बेदाग और खूबसूरत त्वचा का राज़ यह है कि वह धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरुर लगाती हैं। एसपीएफ आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। इस प्रॉडक्ट से आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

शुगर स्‍क्रब

शुगर स्‍क्रब

अपनी त्वचा पर चीनी और नींबू मिला कर लगाएं और हल्‍के हाथों से रगड़ें। फिर देखें कि आपकी स्किन कैसे खिलखिलाने लगती है। यह स्‍क्रब त्वचा को मुलायम और नमीयुक्त बनाता है।

फेशियल क्लींज़र

फेशियल क्लींज़र

फ्रिज में थोड़ा सा कच्‍चा दूध रखिये और कुछ घंटो के बाद उससे चेहरा साफ करने के लिये उसमें कॉटन बॉल डालिये। अब नम हो चुके कॉटन बॉल से अपने पूरे चेहरे और गर्दन को साफ कीजिये। कच्‍चे दूध से न केवल चेहरा साफ होगा बल्कि गर्मी के दिनों में वह कोमल भी होगा। इसके बाद चेहरे को गरम पानी से धोना न भूलियेगा।

मसाज ऑयल का प्रयोग करें

मसाज ऑयल का प्रयोग करें

विटामिन ए, ई और सी से युक्त एवोकैडो ऑयल त्वचा, स्कैल्प और बालों को पूरी तरह से मॉइश्चराइज़ करता है। वहीं अन्य ऑयल्स की तुलना में एवोकैडो ऑयल जल्दी और आसानी से त्वचा को गहराई से पोषण देता है। इस ऑयल के प्रयोग से आपकी त्वचा चमकदार बनेगी।

चारकोल बॉडी क्ले

चारकोल बॉडी क्ले

आजकल हर कोई चारकोल के बारे में बात कर रहा है। अन्य चीज़ों की तुलना में चारकोल त्वचा की कमियों को दूर करने में सबसे बेहतर साबित होता है। शादी से कुछ समय पहले ही आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

फेस पैक

फेस पैक

इस पैक को बनाने के लिए ज़रूरत के अनुसार चावल का पाउडर लें और उसमें दही मिलाकर एक पैक बना लें। इस पैक को हफ़्ते में कम-से-कम दो बार लगाइए। इस पैक से स्किन को धीरे-धीरे रब कीजिए और फिर पानी से धो लें।

 नाइट क्रीम

नाइट क्रीम

ये नाइट क्रीम आपकी त्व्चा की सारी कमियों को दूर कर उसकी जरूरतों को पूरा करती है। इससे आपकी त्वचा स्‍वस्‍थ नज़र आती है। इसके इस्तेमाल के बाद आपको खुद ही इसका असर पता चल जाएगा।

 हाइड्रेटंग मास्क‍

हाइड्रेटंग मास्क‍

हाइड्रेटिंग फेस मास्क आपकी त्वचा को मिनटों में फ्रेश कर सकता है। महीने में एक बार चेहरे पर ये मास्क जरूर लगाएं।


English summary

Skincare Products To Look *Flawless* At Your Bestie’s Shaadi!

To help you out, here’s a list of amazing skincare products that will help you get flawless and glowing skin in time for her wedding!
Story first published: Monday, June 12, 2017, 17:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion