For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर करवा कर आईं हैं पार्लर से फेशियल तो ना करें ये गल्‍तियां

|
Mistakes Avoid After Facial | फेशियल करवाने के बाद न करें ये गलतियां | BoldSky

किसी शादी-पार्टी में जाना हो तो सबसे पहले महिलाएं पार्लर जा कर फेशियल करवाने की सोंचती हैं। वैसे भी 30 के बाद हर महिला को महीने में एक बार तो फेशियल करवाना ही चाहिये। इससे बॉडी रिलैक्‍स रहती है और चेहरे पर अजमी किस्‍म का ही ग्‍लो आता है। पार्लर में कई तरीके के फेशियल होते हैं और हर कोई अपनी स्‍किन के हिसाब से उनका चयन करता है ताकि उनकी त्‍वचा दमकदार और स्‍वस्‍थ बन जाएं।

बहुत बार महिलाएं फेशियल करवा तो लेती हैं लेकिन बाद में उनके चेहरे का ग्‍लो बड़ी तेजी से चला जाता है। और फिर वह सोंचती हैं कि इतना पैसा फिजूल में ही चला गया।

 Top Things You Must Avoid After A Facial Treatment

पर आपको यह पता होना चाहिये कि फेशियल के बाद स्‍किन की काफी देखभाल करनी पड़ती है नहीं तो आपने चाहे जितना महंगा फेशियल क्‍यूं ना करवाया हो, उसका असर नहीं रहता। आज हम बोल्‍डस्‍काई के माध्‍यम से बताएंगे टॉप की ऐसी बातें जिन्‍हें फेशियल करवाने के बाद में याद रखनी चाहिये।

 1. फेशियल के 4 घंटे तक मुंह ना धोएं

1. फेशियल के 4 घंटे तक मुंह ना धोएं

अपनी त्वचा को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर आपका चेहरा बहुत रूखा लगने लगे तो फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें और अगर ऑयली लगे तो अपने चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।

2. एक्‍सफोलिएट

2. एक्‍सफोलिएट

अगर आपने फेशियल करवाया है तो चेहरे पर स्‍क्रबर से स्‍क्रब ना करें। स्‍क्रब करने से चेहरा तो खराब होगा ही साथ में आपके चेहरे पर मुंहासे भी निकल आएंगे। फेशियल करवाले के तीन दिन बाद ही चेहरे पर स्‍क्रब करें तो ठीक रहेगा।

फेि‍शियल सीरम ना लगाएं

फेि‍शियल सीरम ना लगाएं

फेशियल करवाने के बाद स्‍किन पर फेशियल सीरम ना लगाएं नहीं तो स्‍किन संवेदनशील हो जाएगी। इसके अलावा इससे फेशियल के बाद आपके चेहरे पर मुंहासे भी निकल सकते हैं। आपको फेशियल करवाने के बाद कम से कम 1 हफ्ते तक चेहरे पर सीरम नहीं लगाना चाहिये।

4. मेकअप ना करें

4. मेकअप ना करें

यह हर कोई जानता है कि मेकअप के आइटम में ढेर सारा कैमिकल होता है। ऐसे आइटम यूज़ करने से आपकी सेहत पर बड़ा असर पड़ सकता है। फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप ना लगाएं। हां , 72 घंटे बीत जाने के बाद आप आराम से मेकअप कर सकती हैं।

5. चेहरे की मसाज ना करें

5. चेहरे की मसाज ना करें

टॉप के फेशियल एक्‍सपर्ट का मानना है कि फेशियल के बाद मसाज ट्रीटमेंट नहीं लिया जाना चाहिये। इससे इंफेक्‍शन हो सकता है और चेहरे पर मुंहासे निकल सकते हैं। फेशियल के एक हफ्ते बाद ही मसाज करवाएं।

6. मुंहासे ना फोड़ें

6. मुंहासे ना फोड़ें

फेशियल करवाने के बाद अगर आप को लगे कि चेहरे पर मुंहासे निकल आए हैं और आप उन्‍हें दबा कर फोड़ना चाहती हैं तो ऐसा ना करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर इंफेक्‍शन फैल सकता है और साथ ही साथ चेहरे पर दाग पड़ सकता है।

7. कैमिकल पील ना करवाएं

7. कैमिकल पील ना करवाएं

यह एक ऐसा ब्‍यूटी ट्रीटमेंट है जो काफी सारी महिलाएं करवाना पसंद करती हैं। हांलाकि अगर इसे आप फेशियल के तुंरत बाद करवाएंगी तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगी। इससे कोलाजेन ब्रेकडाउन हो जाएगा। इसको करवाने के लिये आपको फेशियल के बाद दो हफ्तों तक का इंतजार करना पड़ेगा।

8. थ्रेडिंग न करवाएं

8. थ्रेडिंग न करवाएं

अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाना है तो पहले थ्रेडिंग करवा लें और उसके बाद ही फेशियल करवाएं। वैसे भी थ्रेडिंग बहुत ही दर्द भरी प्रक्रिया होती है ऐसे में फेशियल के बाद मुलायम त्‍वचा पर इसे करवाना बहुत ही दर्दनाक हो सकता है। इसलिए, हमारी सलाह है कि आप फेशियल के बाद कभी भी थ्रेडिंग न करवाएं।

9. धूप से बचें

9. धूप से बचें

फेशियल करवाने के बाद तुरंत धूप में न निकलें। इससे त्‍वचा पर सनबर्न हो सकता है। अगर आपको निकलना जरूरी है तो मुँह को पूरी तरह से किसी कॉटन कपड़े से कवर कर लें और छाता साथ में ले लें।

10. वैक्सिंग ना करवाएं

10. वैक्सिंग ना करवाएं

फेशियल करवाने के तरुंत बाद कभी भीचेहरे पर वैक्‍सीन न करवाएं। क्‍योंकि फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्‍वचा बहुत मुलायम और संवेदनशील हो जाती है और वैक्‍स करने से वो उधड़ सकती है।

11. फेशियल पैक्‍स और मास्‍क का प्रयोग ना करें

11. फेशियल पैक्‍स और मास्‍क का प्रयोग ना करें

जब भी फेशियल करवाएं तो उसके 1 हफ्ते बाद ही कोई फेस मास्‍क लगाएं। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके चहरे पर उल्‍टा असर होगा और आपने जो फेशियल करवाया होगा वह काम नहीं करेगा।

English summary

Top Things You Must Avoid After A Facial Treatment

There are certain things that must be avoided after you get a facial done. Read to know what are the things that you should not do after you get a facial.
Story first published: Tuesday, December 5, 2017, 15:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion