For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ पांच स्टेप्स में इस फेसिअल को घर पर ही करें

By Ruchi Jha
|

फेसिअल से चेहरे की क्लींजिंग और मसाज दोनों हो जाता है और इसलिए इसे कुछ समय के अंतराल में करवाते रहना चाहिए ताकि आपके चेहरे पर चमक बनी रहे और आपकी त्वचा भी सही रहे।

फेसिअल के लिए सैलून जाना पड़ता है या फिर घर पर भी काफी मशक्कत हो जाती है इसलिए ज़्यादातर यह देखा गया है कि महिलाएं इसे स्किप कर देती हैं।

एवरग्रीन ब्‍यूटी रेखा के ये है ब्‍यूटी, फिटनेस और मेकअप सीक्रेटएवरग्रीन ब्‍यूटी रेखा के ये है ब्‍यूटी, फिटनेस और मेकअप सीक्रेट

फेसिअल के फायदे जानते हुए भी महिलाएं इसकी तैयारी को लेकर परेशान हो जाती हैं और अक्सर फेसिअल नहीं करतीं।

 Ruchi Jha

इस प्रक्रिया को हल्का और हर महिला के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए हम यहाँ पर पांच स्टेप में फेसिअल करने के बारे में बताएँगे।

जानें, प्राइवेट एरिया को काला होने से कैसे रोकें?जानें, प्राइवेट एरिया को काला होने से कैसे रोकें?

इन पांच स्टेप को घर पर एक के बाद एक करें और आपकी त्वचा में 24 घंटे के अन्दर बदलाव नज़र आयेगा।शुरुआत करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सभी सामग्री हो और फिर घर पर ही आप फेसिअल कर सकती हैं।

चेहरे को साफ करें:

चेहरे को साफ करें:

  • सबसे पहले चेहरे को साफ करना होगा। आप अपने चेहरे को घर पर रहकर कैसे साफ करेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि वर्तमान में आपकी त्वचा किस हालत में है।
  • अगर आपके चेहरे पर मेकअप है तो पहले आप इसे नारियल तेल की मदद से हटा लें और उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  • चेहरे की सफाई नारियल पानी से सही होती है। शहद से भी चेहरा अच्छे से साफ होता है।
  • गाल, सर और पूरे चेहरे पर क्लीन्सर गोलाई में घुमा कर लगायें और इसे 10 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसे साफ टिश्यू से पोछ लें। उस टिश्यू को दुबारा फेसिअल के दौरान इस्तमाल ना करें।
  • आराम से एक्स्फोलिएट करें:

    आराम से एक्स्फोलिएट करें:

    • दूसरे स्टेप में आपको चेहरे पर स्क्रब लगाना है। आप घर पर ही स्क्रबर बना सकती हैं या फिर मार्किट से भी ले सकती हैं।
    • ज़्यादा देर तक चेहरे पर स्क्रब नहीं करें क्यूंकि इससे त्वचा खराब हो सकती है।
    • स्क्रब लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें। नाक के पास और होठों के नीचे अच्छे से स्क्रब करें।
    • स्क्रब करने के 8 से 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
    • स्टीम पर समय दें:

      स्टीम पर समय दें:

      • तीसरे स्टेप में स्टीम की बारी आती है। यह थोड़ा कठिन लग सकता है पर इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
      • स्टीम फेसिअल का अभिन्न अंग है और आप इसे स्किप ना करें।
      • गर्म पानी पतीले में डाल लें और एक तौलिया साथ में रखें।
      • तौलिये से सर को ढकें और गर्म पानी के स्टीम को अन्दर लें।
      • इससे आपके चेहरे पर थोड़ा पसीना होगा पर इससे चेहरे को फायदा होगा।
      • स्टीम लेने के 6 से 8 मिनट बाद अगले स्टेप के लिए तैयार हो जायें जिसे कहते हैं टोनिंग।
      • टोनिंग:

        टोनिंग:

        • ट्वीज़र की मदद से पूरे चेहरे से ब्लैकहैड और वाइटहेड निकाल लें।
        • अगर आपके चेहरे पर कील मुहांसे हैं तो उनपर ट्वीज़र का इस्तमाल ना करें।
        • ऐसा करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें।
        • अब चेहरे पर कॉटन की मदद से टोनर लगा लें।
        • अंत में फेस मास्क लगायें:

          अंत में फेस मास्क लगायें:

          • एक बार फेस टोनिंग हो जाए तो आखिरी स्टेप है फेस मास्क लगाना।
          • फेस मास्क के लिए आप अपनी मनपसंद ब्रांड के साथ जा सकते हैं या फिर पल्पी फ्रूट को चुनें जो आपकी त्वचा को भी सूट करता हो।
          • गाढ़ा फेस पैक बना कर पूरे चेहरे पर लगा लें और अगले 20 मिनट तक रिलैक्स करें।
          • इस मास्क को पूरी तरह से सूखने दें और उसके बाद धो लें।
          • सूखे मास्क को धो लें और उसके बाद पूरे चेहरे पर गुलाबजल लगा लें।
          • आपके फेसिअल की प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी है और अब 24 घंटे का इंतज़ार करें और चेहरे पर असर महसूस करें।

English summary

Try This Facial At Home, In Just 5 Steps

Try this facial at home in just five steps, which makes it fast but beneficial for your skin.
Story first published: Wednesday, October 11, 2017, 17:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion