For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के लिए कमाल का कोम्‍बों है बेकिंग सोडा और नरियल तेल

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि नारियल तेल और बेकिंग सोडा का कॉम्‍बीनेशन का कई सारे फायदे होते हैं। इन्‍हें जानने के लिए पढि़ए

By Aditi Pathak
|

पुरूष हो या महिला, हर किसी को सुंदर और स्‍वच्‍छ चेहरे की चाह होती है। इस लेख में हम आपको चेहरे को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नारियल तेल के गुणों के बारे में बताएंगे।

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि ये कॉम्‍बीनेशन कमाल का है और इसके कई सारे फायदे होते हैं। इन्‍हें जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए:

नारियल तेल के लाभ:

नारियल तेल के लाभ:

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नारियल के तेल के कई सारे फायदे होते हैं। ये त्‍वचा और बालों के लिए लाभकारी होता है। भारत में नारियल तेल का इस्‍तेमाल भोजन पकाने में भी किया जाता है। साथ ही इसे घाव भरने के लिए भी बेहतर उपचार माना जाता है।

पहले समय में इसी का इस्‍तेमाल कई घरेलू कार्यों और स्‍वास्‍थ्‍य उपचारों में किया जाता था लेकिन अब रसायन आदि का प्रयोग भरपूर मात्रा में होता है जो कि कई बार नुकसान भी पहुँचाता है।

कई लोगों को नारियल तेल के बारे में गलत-फहमी भी होती है कि इससे कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर भी बढ़ जाता है लेकिन ऐसा नहीं है इसमें प्राकृतिक अंसतृप्‍त वसा होता है जो शरीर को नुकसान नहीं पहुँचाता है अगर इसका नियमित और संयमित सेवन किया जाएं।

 त्‍वचा के लिए नारियल तेल:

त्‍वचा के लिए नारियल तेल:

नारियल तेल या गरी का तेल, त्‍वचा के भी बेहद लाभकारी होता है। यह त्‍वचा को भीतर तक नमी प्रदान करता है और इसे ड्राई होने से बचाता है। इसका त्‍वचा पर कभी भी कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है।

अगर आपकी त्‍वचा बहुत फटती है तो यह तेल उपयोग करने के लिए सबसे उचित विकल्‍प है। इसके इस्‍तेमाल से झुर्रियां और दाने आदि भी नहीं पड़ते हैं और त्‍वचा में लटकाव भी नहीं रह जाता है।

 बेकिंग सोडा के लाभ:

बेकिंग सोडा के लाभ:

कुकिंग और बेकिंग में आपने बेकिंग सोडा के बहुतेरे लाभ सुने होंगे। लेकिन त्‍वचा की देखरेख में इसके इस्‍तेमाल के बारे में शायद ही कभी सुना हो। जी हां, बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल त्‍वचा को सुंदर और स्‍वस्‍थ बनाने में भी किया जाता है। इससे मृत त्‍वचा निकल जाती है, और नई स्‍कीन सेल्‍स निकलती है जो त्‍वचा को दमक प्रदान करती है।

नारियल तेल और बेकिंग सोडा का मिश्रण:

नारियल तेल और बेकिंग सोडा का मिश्रण:

त्‍वचा पर बेकिंग सोडा और नारियल तेल का मिश्रण कमाल का काम करता है। यह एक प्राकृतिक क्‍लीनर की तरह काम करता है जो कि आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है।

इसे आपको सही अनुपात में मिलाकर चेहरे पर पैक की तरह लगा लेना होगा और हल्‍के हाथों से मसाज करना होगा। इसके बाद, गर्म पानी से धो लें।

ध्‍यान रहें कि आप मसाज को सर्कुलर मोशन में करें और ज्‍यादा सख्‍ती से न करें।

अगर आपकी त्‍वचा बहुत सेंसटिव है तो आपको दो हिस्‍सा तेल और एक हिस्‍सा बेकिंग सोडा मिलाना चाहिए। इसके बाद ही इसे लगाएं, वरना आपको चकत्‍ते पड़ सकते हैं। अपनी त्‍वचा पर इसे ज्‍यादा देर लगा न छोडें। मसाज करने के तुरंत बाद ही चेहरे को धो लें।

हफ्ते में इस पैक को एक बार ही लगाएं और अगर आपका चेहरा ज्‍यादा नाजुक नहीं है तो दो बार भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद, आपको चेहरे पर मॉश्‍इचराजर लगाने की जरूरत नहीं रह जाती है।

English summary

What Washing Face With Baking Soda & Coconut Oil Can Do To Your Skin!

Get to know more about the benefits of washing face with baking soda and coconut oil, by reading this article.
Desktop Bottom Promotion