For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

व्हिस्‍की से बने ये फेस मास्‍क लगाएं और बन जाएं सुंदर

By Lekhaka
|

आमतौर पर महिलाओं को अपने पार्टनर को एल्‍कोहल का सेवन करना पसंद नहीं होता है। उनका मानना है कि सेहत को एल्‍कोहल से कई तरह के नुकसान होते हैं लेकिन आज ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप ऐसा सोचना बिलकुल छोड़ देंगीं। आपकी सुंदरता को बढ़ाने में व्‍हिस्‍की कारगर होती है।

व्‍हिस्‍की से बने फेस मास्‍क से त्‍वचा को कई तरह के फायदे मिलते हैं और वो भी तुरंत। अगर आपके पास व्‍हिस्‍की रखी है तो आप मिनटों में निखरी त्‍वचा पा सकती हैं। कुछ प्राकृतिक चीज़ों के साथ मिलाकर लगाने पर व्‍हिस्‍की काफी कम समय में आपकी त्‍वचा को चमकदार बना सकती है।

whisky face mask to get glowing skin

व्‍हिस्‍की आपकी त्‍वचा से धूल-मिट्टी को साफ करती है, चेहरे के तेल को नियंत्रित कर एंटीसेप्‍टिक की तरह काम करती है। व्‍हिस्‍की से बने इन फेस मास्‍क से आप अपनी त्‍वचा को निखार सकते हैं।

सादे पानी के साथ मिलाकर लगाने पर व्‍हिस्‍की सबसे ज्‍यादा असर दिखाती है। आधा कप पानी में दो चम्‍मच व्‍हिस्‍की मिलाएं। अब एक कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट के बाद चेहरा धो लें। आपकी त्‍वचा चमक उठेगी।

नीबू

नीबू

नैचुरल ब्‍लीच की तरह चेहरे पर काम करता है नीबू। इसमें व्‍हिसकी मिला देने से इसका असर दोगुना हो जाता है। दो चम्‍मच व्‍हिस्‍की में आधा चम्‍मत ताज़ा नीबू का रस मिलाएं। अब इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। ठंडे पानी से चेहरा धो लें और फिर मॉइश्‍चराइज़र लगाएं। ये बेजान त्‍वचा में चमक भर रंग को साफ करता है।

शहद

शहद

चमकदार त्‍वचा पाने के लिए आपको ये फेस मास्‍क लगाना चाहिए। शहद में त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज़ करने वाले यौगिक मौजूद होते हैं और ये त्‍वचा को बढ़ती उम्र के निशानों से भी बचाता है। एक चम्‍मच शहद में एक चम्‍मच व्‍हिस्‍की मिलाएं। इससे कुछ मिनटों तक चेहरे पर मसाज करें और 15 मिनट के बाद हल्‍के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

दूध

दूध

दूध में लैक्‍टिक एसिड होता है जो त्‍वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। 1 से 2 चम्‍मच दूध में कुछ बूंदें व्‍हिस्‍की की मिलाएं। इसमें आप शहद भी मिला सकते हैं। कुछ मिनटों के लिए चेहरे पर इससे मसाज करें और थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें।

अंडा

अंडा

एक सफेद अंडा लें और उसे अच्‍छी तरह से फेंट लें। अंडे के सफेद भाग में एक चम्‍मच व्‍हिस्‍की और मिल्‍क पाउडर मिलाएं। इसमें आप कुछ बूंदें नीबू के रस की भी मिला सकते हैं। 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें। ये मुहांसों को भी कम करता है।

चॉकलेट

चॉकलेट

चॉकलेट, त्‍वचा में कोलाजन के उत्‍पादन को बढ़ाती है। एक चम्‍मच कोकोआ पाउडर में व्‍हिस्‍की की कुछ बूंदें डालें। इन दोनों को एकसाथ मिक्‍स करने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने तक इसे लगा रहनें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

गुलाब

गुलाब

त्‍वचा के लिए गुलाब कई तरह से फायदेमंद होता है। ये त्‍वचा पर प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है और उसके लालपन को भी कम करता है। व्‍हिस्‍की के साथ गुलाब को लगाने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। गुलाब की कुछ पत्तियां लें और उसमें गुलाबजल डालकर उन्‍हें पीस लें। अब इसमें आधा चम्‍मच व्‍हिस्‍की मिलाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। सादे पानी से चेहरा धो लें।

नीम

नीम

नीम त्‍वचा के लिए एंटीफंगल के रूप में काम करती है। मिक्‍सर में नीम की कुछ पत्तियां लेकर उसमें एक चम्‍मच व्हिस्‍की डालकर पीस लें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

खीरा

खीरा

खीरे से त्‍वचा को ठंडक मिलती है। व्‍हिस्‍की के साथ लगाने पर त्‍वचा का रंग साफ होता है। आधा कप खीरे के जूस में दो चम्‍मच व्‍हिस्‍की मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।

English summary

Whisky Face Masks To Get A Glowing Skin At Home!

Take a look at the whisky face masks to get a glowing skin at home.
Story first published: Monday, August 28, 2017, 10:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion