For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्लाइट में लम्‍बे सफर के बाद भी रहे ग्‍लोइंग और फ्रेश, फॉलो करे एयरप्‍लेन ब्‍यूटी टिप्‍स

|

हम शर्त लगा सकते है कि जब कभी भी आप अपनी फेवरेट सेल‍िब्रेटिज का एयरपोर्ट लुक देखते होंगे तो आपके मन में एक ही सवाल आता होगा कि कैसे इतनी लम्‍बी यात्रा के बाद ये लोग फ्रेश और खूबसूरत नजर आ रही है। आखिर कैसे वो इस दौरान फ्रेश रखती है?, खैर आपके इस सवाल का जवाब हमारे पास है। लम्‍बी यात्रा के दौरान आपका बॉडी क्‍लॉक पूरी तरह बदल जाता है इस दौरान आपको हाइड्रेड रहने की बहुत जरुरत होती है।

आज हम आपके साथ एयरप्‍लेन ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर करने जा रहे है, जिसकी मदद से आप भी लम्‍बी फ्लाइट के बाद सेल‍िब्रेटिज की तरह फ्रेश और सुंदर दिख सकती है, आइए जानते है :

खाने पर दे ध्‍यान

खाने पर दे ध्‍यान

फ्लाइट में उड़ान भरने से पहले 24 घंटे के भीतर आप क्‍या खाते है और क्‍या नहीं ये आपके शरीर के ल‍िए काफी महत्‍व रखता है। एल्‍कोहल और कैफीन लेने की वजह से आपकी नींद में खलल पड़ सकता है। नींद नहीं आने की वजह से आपके चेहरे पर थकान आराम से दिख सकती है। इसल‍िए लम्‍बी फ्लाइट लेने से पहले कुछ लाइट और हेल्‍दी खाएं और मसालेदार खाना खाने से भी बचें।

चेहरे की करे केयर

चेहरे की करे केयर

फ्लाइट में सफर करने से एक दिन पहले आप फेशियल या क्‍लीनअप करवा लें। ये एयरपोर्ट पर आपको फ्रेश दिखने में बहुत मदद करेगा।

फ्लाइट के दौरान भी चेहरे पर अगर ऑइल आए तो उसे साफ करते रहें। जरूरत पड़े तो आप फेस पाउडर अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा अपने बैग में क्‍लींजर, मॉइश्‍चराइजर और टोनर जरुर रखें।

Most Read :नेल रिमूवर खत्‍म हो गया?, टूथपेस्‍ट और नींबू से छुड़ाएं नेल पॉल‍िशMost Read :नेल रिमूवर खत्‍म हो गया?, टूथपेस्‍ट और नींबू से छुड़ाएं नेल पॉल‍िश

 रहे हाइड्रेड

रहे हाइड्रेड

कई लोग फ्लाइट में टॉयलेट यूज करने से बचने के ल‍िए पानी पीने को अवॉइड करते है जो कि गलत है। लगातार एसी में रहने के कारण आपकी स्किन ड्राय हो सकती है, इसल‍िए फ्लाइट में पानी पीते रहें। खूब पानी पीने से स्किन हाइड्रेड रहेगी और इससे आपको फ्रेश दिखने में काफी मदद मिलेगी।

फ्लाइट में स्किन केयर

फ्लाइट में स्किन केयर

लम्‍बी फ्लाइट के दौरान स्किन को एक्‍स्‍ट्रा नरिशमेंट की जरुरत होती है। इसल‍िए इस दौरान स्किन पर एक्‍स्‍ट्रा ध्‍यान दे। चेहरे पर नमी बनाएरखनेके ल‍िए जोजोबा, नारियल या कोई भी एसेंशियल ऑयल लगाएं। इन तेलों में विटामिन और ओमेगा फैटी एसिड होता है जो चेहरे को अंदरुनी पोषण देता है और चेहरे को डिहाइड्रेड होने से बचाता है और अगर आप बिजनस क्‍लास में सफर कर रही है तो आप फेसमास्‍क और क्‍लीजिंग कर सकती है।

Most Read : अगर आपको भी पसंद है न्‍यूड लिपस्टिक तो इन बॉलीवुड दिवाज़ से लें आईडियाMost Read : अगर आपको भी पसंद है न्‍यूड लिपस्टिक तो इन बॉलीवुड दिवाज़ से लें आईडिया

 स्‍लीप ब्‍यूटी एसेसरीज

स्‍लीप ब्‍यूटी एसेसरीज

फ्लाइट में सफर के दौरान पर्याप्‍त मात्रा में नींद लें। हालांकि फ्लाइट के दौरान आसानी से नींद नहीं आताी है। इसल‍िए स्‍लीप फ्रैंडली एसेसरीज को अपने बैग में रखना न भूले। चाहे फेसपैक हो, तकिया हो या स्कार्फ। अपनी ब्यूटी को ध्यान में रखते हुए सामान को पहले ही हैंडबैग में रख लें, ताकि इनका आप फ्लाइट के दौरान इस्तेमाल कर सकें।

Image Source

English summary

Airplane Beauty, How to Look Good And Fresh After a Long Flight

From inside-out hydration to keeping one’s body clock in check, here’s what wellness experts expect you to do before catching a long-haul flight...
Desktop Bottom Promotion