For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेहत के अलावा चेहरे के ल‍िए भी फायदेमंद है सोयाबीन, इसके मास्‍क में छिपे है कई गुण

|

विटामिन, खनिज और प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन सेहत का खजाना है लोग इसे बहुत ही चाव के साथ खाते हैं। सोयाबीन को अक्‍सर लोग हेल्‍थ से जोड़कर ही देखते हैं। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि ये बालों और चेहरे की समस्या को दूर करने में भी कारगर होता है। इसे डाइट में शामिल करने के साथ इसका पेस्‍ट बनाकर बालों और चेहरे पर भी लगाने के कई फायदे हैं।

सोयाबीन को नियमित रूप से सेवन करने से आप ग्लोइंग और स्वस्थ चेहरा पा सकती हैं। आइए जानते है इसके फायदों के बारे में।

विटामिन ई की भरपूर मात्रा

विटामिन ई की भरपूर मात्रा

सोयाबीन में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है. ये डेड स्क‍िन को दूर करके नई कोशिकाओं को बनने में मदद करता है. जिससे त्वचा निखरी और जवान नजर आती है।

 ऑयल हटाता है

ऑयल हटाता है

अगर आपकी त्वचा बेजान हो चुकी है तो सोयाबीन का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। सोयाबीन का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा के लिए किया जा सकता है। ये त्वचा को पोषण देने का काम करता है और त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को भी दूर करने में मदद करता है।

नाखूनों को करे सीधा

नाखूनों को करे सीधा

टूटे फूटे नाखून अक्‍सर आपके सेहत का राज खोल देते है। नाखूनों की स्थिति दुरस्‍त करने के ल‍िए आप प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन का इस्‍तेमाल करके फिर से सुंदर और स्‍वस्‍थ नाखून पा सकते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से नाखून तो मजबूत होंगे ही साथ-साथ नाखूनों में चमक भी आएगी।

झुर्रियां करेगा दूर

झुर्रियां करेगा दूर

बढ़ती उम्र के लक्षणों को बढ़ने से रोकने के लिए भी सोयाबीन का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है। त्वचा पर मौजूद बारीक रेखाओं, दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने के लिए भी सोयाबीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। सोयाबीन को पहले पानी में भिगोएं और फिर बारीक पीसकर मिश्रण बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठण्डे पानी से चेहरा धो लें।

सिल्‍की बालों के ल‍िए

सिल्‍की बालों के ल‍िए

अगर आपके बाल रूखे-बेजान हो चुके हैं तो सोयाबीन का इस्तेमाल करके आप अपने बालों में नई जान ला सकते हैं। सोयाबीन, प्रोटीन के गुणों से भरपूर होता है। जिसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

हेयरफॉल रोकने के ल‍िए

हेयरफॉल रोकने के ल‍िए

झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप सोयाबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके बाल बहुत गिर रहे हों तो अपने रेग्युलर तेल की जगह सोयाबीन के तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

English summary

Amazing Beauty Benefits Of Soybean For Skin and Hair

Ever applied a paste of soybean on your face? Try it on! It's a great to reduce signs of ageing, naturally.
Desktop Bottom Promotion