For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आंखों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये आसान घरेलू टिप्स

By Arunima Kumari
|

अगर खूबसूरत आंखें हों तो किसी भी व्यक्ति की सुंदरता और बढ़ जाती है इसलिए अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिये आंखों का खास ख्याल रखने की ज़रूरत है। यदि आप थकी थकी और सूजी आंखों से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

हम यहां ऐसे ही कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी आंखों को सुंदर और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। साथ ही इनके इस्तेमाल से आपकी आंखों को किसी साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं है।

आपको बस इतना करना है कि बेहतर और जल्द परिणाम के लिये इन टिप्स को अपने दैनिक रूटीन में शामिल करना है।

तो चलिए जानते हैं, आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के उपयोगी टिप्स।

beauty-tips-sparkling-eyes

- कुछ मिनटों के लिए बर्फ के पानी के कटोरे में टी बैग्स रखें, इसके बाद उन्हें अपनी आंखों पर रखें और तब तर रहने दें, जब तक टी बैग की ठंडक खत्म ना हो जाए। इससे आपकी आंखें रिफ्रेश होंगी।

- सोने से पहले, अपनी आंखों के चारों ओर बादाम के तेल से धीरे-धीरे मालिश करें। सुबह आपको त्वचा नरम मिलेगी और आंखों में राहत महसूस होगी।

- हर समय अपने साथ गुलाब जल का एक स्प्रे रखें और जब कभी भी आंखों में थकान महसूस हो, तो गुलाब जल को अपने चेहरे और आंखों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से आपको काफी राहत महसूस होगी।

- कॉटन पैड को भी गुलाब जल में भिगो कर आंखों पर रखने से आंखों को राहत और ताज़गी मिलती है।

- आंवला में विटामिन सी मौजूद होता है, जो आंखों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसे अपने आहार में शामिल करें या इसे पानी में भिगो दें और अपनी आंखों को साफ करने के लिए उस पानी का उपयोग करें।

- अपनी आंखों के चारों ओर उन कलर शेड्स को ही लगाएं, जो आपकी आंखों के रंग से मेल खाता हो। उदाहरण के लिए भूरे रंग की आंखों के लिए, बैंगनी और फिरोज़ी रंग बेहतर होते हैं।

- आंखों के अंदरुनी कोने या निचले भाग में ब्राइट कलर का उपयोग करें। यह आंखों को शाइनी लुक देने में मदद करता है।

- मेकअप इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने आंखों के चारों ओर कंसीलर का इस्तेमाल करें। डार्क सर्कल के पिंक कलर में कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखें यंग और खूबसूरत दिखें।

- मस्कारा के ज़रिए अपनी पलकों को थोड़ा कर्ल करें, इससे आंखों की सुंदरता बढ़ती है।

- अपने चेहरे के मुताबिक आइब्रो को अच्छी तरह सेट करवाएं, इससे पूरे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।

अपनी आंखों की सुंदरता कायम रखने के लिये और इन्हें आराम देने के लिये नीचे दिए गए कुछ आसान टिप्स को प्रतिदिन फॉलो करें।

1. पर्याप्त नींद लें ताकि आपकी आंखें थकी हुई ना दिखें।

2. विटामिन C और A से समृद्ध खाद्य पदार्थ को अपने खाने में शामिल करें, जैसे गाजर,बादाम, पपीता, नींबू, संतरा आदि। ये आपकी आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।

3. रोज़ाना खूब पानी पिएं, ये शरीर के साथ आपकी आंखों के लिये भी अच्छा होता है।

4. यदि आप कंप्यूटर स्क्रीन के सामने लंबे समय तक बिताते हैं, तो डॉक्टर की सलाह से कोई आईड्रॉप रखें और आंखों में ड्राइनेस या आंखे लाल होने पर इसका इस्तेमाल करें।

5. कभी भी अपनी आंखों को मत रगड़ें, आपकी आंखें और उनके चारों ओर की त्वचा बहुत कोमल होती है इसलिए सावधानी ज़रूरी है।

6. मेकअप लगे आंखों के साथ कभी ना सोएं, इससे बहुत सारे संक्रमण का खतरा रहता है।

हमने यहां आंखों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए कुछ टिप्स और घरेलू उपायों के बारे में बताया है, अगर आपके पास भी आंखों की देखभाल के लिए कोई सुझाव है, जिसे आप रोजाना फॉलो करते हैं, तो कमेंट कर के हमें बताएं।

English summary

Beauty Tips for Sparkling Eyes

You can make homemade eye mask naturally at home to get sparkling eyes without makeup. These tips are simple that make eyes shiny and beautiful.
Story first published: Friday, May 11, 2018, 10:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion