For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चुकंदर के फेस पैक से पाएं चमकदार त्‍वचा

|
Beetroot facepack for glowing Skin, चुकंदर से निखारें त्वचा | DIY | BoldSky

आप यह जानते होंगे कि चुकंदर खाने से स्वास्थ्य को बहुत फायदे होते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि चुकंदर सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

चुकंदर में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो चेहरे पर झुर्रियों और आंखों के डार्क सर्कल को दूर करते हैं। मध्यम आकार का चुकंदर लें और इसे छोटे स्लाइस में काटें। फिर इन स्लाइस को ब्लेंडर में डालकर एक पतला पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें।

Beetroot Face Packs That Can Nourish Your Skin In Minutes

इसके नियमित इस्तेमाल से आप स्किन टोन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कोस्मेटिक प्रोडक्टस को भूल जाएँगे। इसके अतिरिक्त, यह चेहरे पर गुलाबी रंगत लाता है। इस फ़ेस मास्क को बनाने के लिए जो सामग्री चाहिए वो है चुकंदर जूस, मिल्क क्रीम और बेसन है।

2

चुकंदर और नींबू जूस फेस पैक
1 चम्‍मच चुकंदर का रस ले कर उसमें आधा चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इसमें कॉटर डुबोएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरे से धो लें। इस फेस पैक को कम से कम 1 हफ्ते में दो बार लगाएं और प्रभावी रिजल्‍ट पाएं।

3

चुकंदर और एलो वेरा जेल पैक
चुकंदर को घिस कर उसमें से 2 चम्‍मच रस निकाल लें। फिर उसमें 2 चम्‍मच एलो वेरा जेल मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लें। इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगा लें जिससे स्‍किन टोन अच्‍छी हो जाए।

चुकंदर और चावल पावडर फेस पैक
2 चम्‍मच चुकंदर का जूस लें और उसमें आधा चम्‍मच चावल का पावडर मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। एक महीने में इसे 3-4 बार जरूर लगाएं। इससे स्‍किन में पोषण जाएगा।

3

चुकंद और शहद फेस पैक
एक कटोरे में 2 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच चुकंदर का रस मिलाएं। इसे पेस्‍ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट रूकें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप इस बीटरूट फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

7

चुकंदर और गुलाब जल फेस पैक
चुकंदर को घिस लें और 1 चम्‍मच गुलाब जल मिक्‍स करें। फिर उस पेस्‍ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगाएं और फिर सूखने दें। बाद में इसे धो कर चेहरे पर टोनर लगा लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं। इससे चेहरे को पोषण मिलता है और चेहरे पर मुंहासे भी नही होते।

4

चुकंदर और पत्‍ता गोभी
चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटें। थोड़ी सी पत्‍ता गोभी भी काट लें। अब ब्‍लेंडर में थोडे़ से पानी के साथ इन्‍हें पीस लें। इस पेस्‍ट को आइस क्‍यूब कंटेनर-ट्रे में रखें और रेफ्रिजरेटर में जमने के लिये रख दें। जब भी आपकी त्‍वचा को कुछ रिफ्रेशिंग चाहिये हो तब आप उसे इन आइस क्‍यूब्‍स से फ्रेश कर सकते हैं।

English summary

Beetroot Face Packs That Can Nourish Your Skin In Minutes

Here we've compiled a list of skin-nourishing face packs you can prepare using beetroot and other natural ingredients. Try them to boost your skin’s health and improve its appearance.
Story first published: Friday, April 6, 2018, 23:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion