For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में हर स्किन प्रॉब्‍लम का इलाज है खूरबूजे के बीज का Face-pack

|

गर्मी का मौसम मतलब ढे़रों स्किन समस्‍या। धूप और पसीने के वजह से चेहरे पर लाल दाने, एलर्जी, टैनिंग, पिगमेंटेशन आदि की परेशानियां हो जाती हैं। लड़कियां गर्मियों में एक्‍स्‍ट्रा स्किन केयर के नाम पर महंगे और ब्रांडेड ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट लगाती है। लेकिन आज हम आपको इन समस्‍या को दूर करने के लिए एक सस्‍ता और वाजिब नुस्‍खा लेकर आए हैं।

जिसके लिए आपको न ब्‍यूटी पॉर्लर के चक्‍कर लगाने पड़ेगे और जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। आपको करना कुछ नहीं है, बस मार्केट जाकर एक खरबूजा खरीदना है। जी हां आपने सही सुना। दरअसल खरबूजे के बीजों में काफी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन बी पाया जाता है। जो आपकी मृत स्किन को हटाने में सहायता करता करता है और आपको ग्‍लोंइग स्किन देता है।

टैनिंग

टैनिंग

टैनिंग की समस्‍या दूर करने के लिए खरबूजे के थोड़े बीज लें और उन्हें कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। फिर मिक्सी में इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा बेसन मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को लगाएं।

ग्‍लोइंग स्किन

ग्‍लोइंग स्किन

इसके पेस्ट को लगाने से चेहरे को ठंडक तो मिलेगी, साथ ही चेहरे में चमक भी आएगी और चेहरा खूबसूरत दिखेगा। आप इसके पेस्ट को किसी फेस पैक में मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं।

एंटी एजिंग के लिए

एंटी एजिंग के लिए

खरबूज से भी त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। इसमें विटामिन ए और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। इससे त्वचा में कोलाजन का स्तर बढ़ने में मदद मिलती है। इसके लिए खरबूजे के बीज, ओटमिल और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे चेहरा जवां बना रहता है।

झुर्रियां और दाग धब्बे

झुर्रियां और दाग धब्बे

खरबूज के सेवन से त्वचा में प्राकृतिक ग्लो आता है क्योंकि शरीर में विटामिन ई की भरपूर होती है। खरबूजे में काफी मात्रा में विटामिन सी और एंटी-ऑक्‍सीडेंट होते हैं जो त्‍वचा को चमकदार बनाकर झुर्रियां होने से रोकता है और इसे रोज खाने से दाग धब्बे भी कम होते हैं।

हेयरफॉल

हेयरफॉल

अगर आपको हेयरफॉल है तो खरबूजा आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। इसमें इनोसिटोल नामक एक तत्‍व पाया जाता है जो विटामिन बी का स्‍त्रोत है। इसके बीजों का पीसकर एक हेयरमास्‍क तैयार करें और बालों पर लगा लें।

 बालों और नाखूनों के लिए

बालों और नाखूनों के लिए

खरबूजे के बीज में उच्च मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ये मात्रा 3.6 प्रतिशत है। इतनी ही प्रोटीन की मात्रा सोया में भी पाई जाती है। ये आपके शरीर की प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा करते हैं। जो कि बालों और सुंदर नाखूनों के लिए जरुरी है।

English summary

Benefits Of Cantaloupe (Kharbuja) For Skin, Hair & Health

Do you want to look young and fresh all the time? Cantaloupe (Kharbuja) facepack can make that happen.
Desktop Bottom Promotion