For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फोरहेड पर हो गए मुंहासें तो इन ईजी तरीकों से कहें, Good Bye

|

गर्मियों में अक्‍सर सबसे ज्‍यादा पसीना फॉर‍हेड यानी माथे पर आता है। जिसके वजह से वहां पर मुंहासों की समस्‍या होने लगती हे। खासकर के जिनकी त्‍वचा ऑयली होती है तो उन्‍हें ये समस्‍या घेरे रहती है। वैसे फॉरहेड पर मुंहासे होना सामान्‍य से बात है लेकिन इसके होने की वजह बहुत सी है।
जैसे कि मृत कोशिकाओं का ज़्यादा होना, सीबम का ज़्यादा बनना, बैक्टीरिया का बनना या फिर अशुद्धियां। अगर आपको भी बार बार सिर्फ माथे पर ही मुंहासों हो रहे तो हमारे पास आपके लिए देसी नुस्‍खें है जो आपकी इस समस्‍या को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते है।

आज हम आपको कुछ ऐसी कारगार घरेलू औषधियों के बारे में बताने जा रहे है जो कि असरकारक होने के कारण प्रसिद्ध हैं।

इन औषधियों में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल तत्व हैं जो कि माथे पर होने वाले मुहांसों का इलाज करके इनका खात्‍मा भी करते है। इनमें ऑयल को सोखने की क्षमता होती है जो कि सीबम के ज़्यादा बनने को नियंत्रित करती है और आपकी तवचा को ऑयल फ्री रखती है। इसलिए एक बार इन्हें इस्तेमाल करके ज़रूर देखें। इसके अलावा, हम आपको ये सुझाव भी देंगे कि स्किन पैच टेस्ट ज़रूर कर लें ताकि पता चल जाये कि इसका आपकी त्वचा पर कोई साइडइफेक्ट तो नहीं है।

एपल साइडर सिरका

एपल साइडर सिरका

एल्केलाइन तत्वों के कारण एपल साइडर सिरका भी एक प्रभावी उपचार है। इसे पानी के साथ मिला लें और मुहांसों वाली जगह पर लगाएँ, जल्दी ही इनसे छुटकारा मिलेगा।

 टमाटर का गूदा

टमाटर का गूदा

टमाटर को छीलकर इसका गूदा पूरे माथे पर लगाएं। इसे त्वचा पर 15 मिनट तक रखें ताकि यह पूरी तरह सोख ले। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

अंडे का सफ़ेद भाग

अंडे का सफ़ेद भाग

एग व्हाइट को अपने माथे पर लगाएँ और 15 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस पारंपरिक औषधि से आपको माथे के मुहांसों से निजात मिलेगी।

 दूध

दूध

ठंडा दूध भी मुहांसों के इलाज में कारगर है। एक रुई के फ़ोहे हो दूध में भिगोएं और इसे माथे पर मुहासों वाली जगह लगाएँ, इसे और कहीं ना फैलने दें।

नींबू का रस

नींबू का रस

माथे पर मुहांसों के इलाज के लिए नींबू का रस लगाना एक पुराना नुस्खा है जो कि महिलाएं बरसों से अपनाती आ रही हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व ना केवल माथे के मुहांसों का इलाज करेंगे बल्कि इन्हें फिर से होने से भी रोकेंगे।

चाय के पेड़ का तेल

चाय के पेड़ का तेल

यह भी एक पुराना नुस्खा है। थोड़ा सा चाय के पेड़ का तेल लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें। इस प्राकृतिक औषधि को सप्ताह में दो बार ज़रूर लगाएँ।

आइस क्यूब

आइस क्यूब

यह भी एक अच्छा तरीका है। आइस क्यूब्स को कपड़े में बांध लें और इसे माथे पर रखें। ऐसा कुछ दिन करें, यह प्राकृतिक उपचार ज़रूर काम करेगा।

 खीरे का रस

खीरे का रस

यह भी एक प्रभावी घरेलू औषधि है जो कि आपके माथे से मुहांसों को छू कर सकती है। बेहतर परिणामों के लिए इसे प्रभावित जगह पर 2-3 बार लगाएं।

 बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में मौजूद एंटीसेप्टिक तत्व मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं और माथे पर मुहांसों के निकलने को रोकते हैं। इसे पानी में मिलाए और माथे पर प्रभावित जगह पर लगाएं।

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा में पाएं जाने वाले एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों के वजह से भी मुंहासें जल्‍दी चले जाते है। रात को ऐलोवेरा से जेल निकालकर माथे पर लगाकर सो जाएं। सुबह आपको इससे राहत मिलेगी।

English summary

Best Ways to Get Rid of Forehead Acne Overnight

These remedies have antiseptic and antibacterial properties that combat the bacteria which cause acne breakouts on your forehead.
Story first published: Saturday, April 14, 2018, 16:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion