For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्‍यूटी सीक्रेट: इस वजह से 40 की उम्र में शिल्‍पा शिंदे दिखती है बला की खूबसूरत!

|
Anti Aging Face- Pack | बढ़ती उम्र में ये पैक देगा शिल्पा शिंदे जैसी स्किन | Boldsky

टीवी सीरियल "भाभी जी घर पर हैं" से पॉपुलर हुई शिल्पा शिंदे इन दिनों बिग बॉस 11 के सीजन के दमदार प्रतिभागियों में से एक है। बिग बॉस के शो में शिल्‍पा शिंदे की खूबसूरती खूब नजर आ रही है। 40 की उम्र में भी शिल्‍पा शिंदे शो के दूसरी महिला प्रतिभागियों को खूबसूरती के मामले में कांटे की टक्‍कर देती हुई नजर आई। शो में कई बार शो के होस्‍ट सलमान खान भी शिल्‍पा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए नजर आए। यहां तक की शो में उनके दुश्‍मन से दोस्‍त बने विकास गुप्‍ता ने तो उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्‍हें एक्‍ट्रेस प्रिटी जिंटा तक से तुलना कर दी थी।

Shilpa Shinde’s Beauty Secrets Revealed

जब से टीवी की ये भाभी जी बिग बॉस हाउस में एंटर हुई हैं तब से हर कोई इनकी इसी ग्लोइंग त्वचा के बारे में बाते कर रहा है। शिल्पा शिंदे के फैन्स तो उनकी खूबसूरती के कायल हैं और जानना चाहता है कि उनकी इस शाइनी स्किन का सीक्रेट क्या है। हमें मालूम चला है शिल्‍पा के ग्‍लोइंग स्किन का राज आइए जानते है उनका ब्‍यूटी सीक्रेट।

बिग बॉस 11: सपना चौधरी, म‍हजबी सिद्दीकी और ज्‍योति कुमारी का मेकओवर, अब दिखने लगी है कुछ ऐसी..बिग बॉस 11: सपना चौधरी, म‍हजबी सिद्दीकी और ज्‍योति कुमारी का मेकओवर, अब दिखने लगी है कुछ ऐसी..

यह है सीक्रेट: न‍ारियल का तेल

यह है सीक्रेट: न‍ारियल का तेल

शिल्पा शिंदे रात को सोने से पहले पूरी बॉडी पर नारियल का तेल लगाती हैं। सिर से लेकर पांव तक यहां तक की चेहरे पर भी वो डेली नारियल का तेल ज़रूर इस्तेमाल करती हैं। अगर शिल्पा कभी रात में नारियल का तेल ना लगा पाएं तो वो सुबह नहाने से पहले इसे जरूर इस्तेमाल करती हैं। नारियल का तेल कितना फायदेमंद है इस बात का अंदाज़ा आपको शिल्पा शिंदे की ग्लोइंग स्किन देखकर लग ही जाएगा।

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर

नारियल तेल में एंटी एजिंग गुण पाएं जाते है। हम नारियल के तेल के फायदे बताते हैं जिसे जानने के बाद आप भी महंगी ब्यूटी क्रीम की जगह डेली नारियल का तेल इस्तेमाल करने लगेंगीं। यह एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण एक्जिमा के इलाज में भी मदद कर सकता है।

डार्क सर्किल हटाएं

डार्क सर्किल हटाएं

रात को सोने से पहले अगर नारियल के तेल की कुछ बूंदों से अगर आंख के चारों ओर मसाज की जाए तो कुछ महिनों में ही आप डार्क सर्किल से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें पाएं जाने वाले फ़िटेन्यूटेन्ट्स और पॉलीफेनोलआपको कभी भी झुर्रियां नहीं आएंगीं।

सौंदर्य से जुडे़ नारियल तेल के कुछ अनोखे इस्‍तमालसौंदर्य से जुडे़ नारियल तेल के कुछ अनोखे इस्‍तमाल

त्वचा के दाग-धब्बे

त्वचा के दाग-धब्बे

अगर स्किन पर किसी वजह से कोई दाग है तो आप दिन में 2 बार नारियल तेल की कुछ बूंदें वहां लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें कुछ ही दिनों में त्वचा के दाग-धब्बे गायब हो जाएंगें।

शाइनी हेयर

शाइनी हेयर

नारियल तेल को अगर हल्का गर्म करके बालों में डेली लगाया जाए तो बाल मुलायम, घने और चमकदार हो जाते हैं।

फटे होंठ

फटे होंठ

कई लोगों के होंठ अकसर किसी वजह से फट जाते हैं लेकिन मार्केट से मिलने वाली क्रीम की जगह अगर आप होठों पर नारियल के तेल से मसाज करेंगीं तो होंठ मुलायम हो जाएंगें।

फेशियल मसाज

फेशियल मसाज

चेहरे पर किसी फेस क्रीम की जगह अगर आप डेली नारियल तेल की कुछ बूंदों से मसाज करेंगी तो आपको फेशियल की जरूरत भी नहीं है आपका चेहरा ग्लोइंग और बिना दाग धब्बों के नज़र आएगा।

प्राइमर के तौर पर

प्राइमर के तौर पर

मेकअप करने से से 20 मिनट पहले आप पानी से अच्छी तरह अपना चेहरा धो लें और फिर नारियल के तेल की कुछ बूंदों से चेहरे पर मसाज करें इसके 10 मिनट बाद आप कॉटन से इसे साफ करके मेकअप लगाएं आपका मेकअप आपको एक्सट्रा ग्लो देगा।

नहाने के बाद-

नहाने के बाद-

नारियल का तेल एक प्राकृतिक माइॅश्‍चराइजर है। डेली नहाने के बाद स्किन पर क्रीम की जगह नारियल तेल से हल्की मसाज करें आपकी स्किन पर चेहरे से लेकर पांव तक चमक बनी रहेगी।

मेकअप रिमूवर

मेकअप रिमूवर

नारियल का तेल कोल्ड क्रीम की तरह आपका मेकअप उतारने का काम भी करता है। कॉटन में नारियल का तेल लेकर आप मेकअप भी रीमूव कर सकती हैं।

English summary

Bigg Boss 11 contestant Shilpa Shinde’s Beauty Secrets Revealed

shilpa Shinde uses coconut oil on her whole body before sleeping every night. First of all, She does Massage with coconut oil on his head.
Desktop Bottom Promotion