For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लौकी खाने के ही नहीं इसे पीने के भी हैं कई फायदे, नहीं पड़ेगी डर्मोलॉजिस्ट की ज़रूरत

|

आपकी माँ हमेशा से ही आपको ढेर सारे फल और सब्ज़ियां खाने के लिए कहती आई हैं और साथ में वो उनके फायदे भी बताती रहती हैं। और वो बिल्कुल सही कहती हैं।

फल और सब्ज़ियां आपकी सेहत ही नहीं आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। कई फायदे तो ऐसे हैं जिनके बारे में हमको ज़्यादा जानकारी भी नहीं है।

Beauty Benefits Of Bottle Gourd

सब्ज़ियों की बात करें तो क्या आप ये जानते हैं कि घीया या लौकी आपकी सेहत के अलावा त्वचा और बालों के लिए कितना लाभदायक है। इस लेख में स्किन और बालों से जुड़े फायदों को पढ़ कर आप भी अपने खाने में लौकी को शामिल करना शुरू कर देंगे।

1. मिलेगी झुर्रियों से मुक्त त्वचा

1. मिलेगी झुर्रियों से मुक्त त्वचा

न्यूट्रिएंट्स का खज़ाना होने की वजह से लौकी आपको देता है रिंकल फ्री स्किन। ये एंटी-एजिंग एजेंट के तौर पर काम करता है और उम्र बढ़ने की निशानियों को कम करता है। आप रोज़ाना लौकी का जूस पी सकते हैं या फिर मनचाहा रिज़ल्ट पाने के लिए आप उसके जूस को अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।

Most Read:आइस क्यूब्स के सिंपल हैक्स की मदद से ठीक करें पिंपल्सMost Read:आइस क्यूब्स के सिंपल हैक्स की मदद से ठीक करें पिंपल्स

2. देता है नेचुरल ग्लो

2. देता है नेचुरल ग्लो

अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो लौकी एक असरदार तरीका है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स और विटामिन है जो कमाल का रिज़ल्ट देते हैं और आपकी स्किन को पहले से बहुत बेहतर बना सकते हैं। आप अपनी त्वचा पर लौकी का इस्तेमाल फेस मास्क या फिर टोनर के तौर पर कर सकते हैं।

3. पिंपल्स, एक्ने और दाग को करता है ठीक

3. पिंपल्स, एक्ने और दाग को करता है ठीक

क्या आप चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने या दाग की वजह से परेशान हैं? अगर हां, तो लौकी को ग्राइंड करके उसका जूस निकालें और कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। लौकी के अंदर पोर्स में मौजूद गंदगी को अच्छे से साफ़ करने की क्षमता है। ये त्वचा में ज़्यादा ऑयल के उत्पादन को भी संतुलित करता है।

4. साफ़ और चमकदार त्वचा

4. साफ़ और चमकदार त्वचा

इस बारे में सभी जानते हैं कि लौकी रक्त को साफ़ करने का काम करता है जो आगे चल कर स्मूद और हेल्दी स्किन देगा। आप साफ़ और ग्लोइंग स्किन के लिए लौकी, शहद और खीरे का फेस मास्क बना कर चेहरे पर लगा सकते हैं।

Most Read:सिर्फ लुक के लिए ही नहीं, लिप्स की हेल्थ के लिए भी ज़रूरी है लिपस्टिकMost Read:सिर्फ लुक के लिए ही नहीं, लिप्स की हेल्थ के लिए भी ज़रूरी है लिपस्टिक

5. आंखों की सूजन को करता है कम

5. आंखों की सूजन को करता है कम

कई बार ऐसा हुआ है कि आप सुबह सूजी हुई आंखों के साथ उठते हैं। कई ऐसे घरेलू उपचार हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या का हल निकाल लेते हैं। उन्हीं उपायों में से एक है लौकी। आंखों के नीचे आए पफीनेस को आप लौकी से कम कर सकते हैं। लौकी में मौजूद पानी इस सूजन को कम करके आंखों को राहत देता है।

6. कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है

6. कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है

रोज़ाना लौकी का जूस पीने से त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ जाता है जिसकी मदद से आप स्वस्थ रहते हैं। इसके अलावा ये त्वचा में कसावट लाता है।

7. त्वचा को करता है डिटॉक्स

7. त्वचा को करता है डिटॉक्स

रोज़ाना लौकी के जूस के सेवन से त्वचा और शरीर डिटॉक्स होता है। ये शरीर से टॉक्सिन और अशुद्धि बाहर निकालता है जिसकी वजह से एक्ने, पिंम्पल, दाग, डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स होने का खतरा भी कम हो जाता है।

Most Read:होठों में आ गयी है सूजन तो रातभर में ऐसे ठीक करेंMost Read:होठों में आ गयी है सूजन तो रातभर में ऐसे ठीक करें

8. सूरज से होने वाले डैमेज से बचाता है

8. सूरज से होने वाले डैमेज से बचाता है

त्वचा को इतने लाभ पहुंचाने के अलावा लौकी सूरज की किरणों से भी बचाता है। ये स्किन सेल्स को खतरनाक यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करता है। आप लौकी की मदद से घर पर ही टोनर या मॉइशचराइज़र तैयार कर सकते हैं और घर से बाहर निकलने से पहले उसे लगा सकते हैं।

9. हेयर ग्रोथ में करता है मदद

9. हेयर ग्रोथ में करता है मदद

सिर्फ त्वचा ही नहीं, लौकी बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। रोज़ाना इसके सेवन से हेल्दी हेयर ग्रोथ होता है। ये हेयर फॉलिकल्स और स्कैल्प में हुई किसी भी तरह के डैमेज को ठीक करने में मदद करता है। ये सफेद बाल होने से भी बचाता है और साथ ही स्प्लिट एंड्स की समस्या को ठीक करता है।

Most Read:चेहरे पर लगाएं पान के पत्तों का फैसपैक, फायदे देख खुद भी चौंक जाएंगे आपMost Read:चेहरे पर लगाएं पान के पत्तों का फैसपैक, फायदे देख खुद भी चौंक जाएंगे आप

10. स्कैल्प एक्ने के रिस्क को करता है कम

10. स्कैल्प एक्ने के रिस्क को करता है कम

आप इसके जूस को स्कैल्प पर लगाकर स्कैल्प एक्ने की समस्या से बच सकते हैं। इसके लिए बस आप लौकी को ग्राइंड करें, उसमें से जूस निकालें। इस जूस को स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे के बाद धो लें।

11. हेयर फॉल की समस्या के लिए भी ट्राई करें लौकी

11. हेयर फॉल की समस्या के लिए भी ट्राई करें लौकी

बालों के झड़ने की समस्या में भी लौकी आपकी मदद कर सकता है। ये आपके बालों को मज़बूती देता है। आप घर पर ही हेयर मास्क बना सकते हैं। लौकी, मैश किया हुआ केले और नारियल तेल की मदद से ये मास्क बनाएं। अच्छे रिज़ल्ट के लिए इसे बाल और स्कैल्प पर लगाएं।

Most Read:क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा?Most Read:क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा?

English summary

Bottle Gourd Benefits For Hair And Skin

Did you know bottle gourd is actually good for your skin and hair and not just your health? Fruits and veggies do offer an array of skin and hair benefits, some of which are unknown to us.
Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 15:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion