For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2 दिनों में मुंहासों की छुट्टी, आजमाएं ये 7 उपाय

|
Pimple Hack | बस 1 रात में पिंपल को कहें अलविदा | Boldsky

चेहरे पर मुंहासे होना किसी को भी पसंद नहीं होता है। ये एक टाइम आते हैं और लंबे समय तक के लिये दाग छोड़ जाते हैं। अब यह हर वक्‍त मुमकिन नहीं है कि आप इस समस्‍या के लिये बार बार डॉक्‍टर के पास जाएं।

जो लोग मुंहासों की समस्या का सामना कर रहे हैं उन्होंने कई प्रकार के उत्पादों का प्रयोग करके देखा होगा जो कि क्रीम और लोशन सब बेकार होती हैं। अच्‍छा है कि आप अपने किचन में मौजूद चीजों का ही प्रयोग करें।

Easy And Quick Homemade Tips To Treat Pimples & Acne

लेकिन इससे पहले जरुरी है कि आप जान लें कि आपको मुंहासे किस वजह से होते हैं। कई बार ये हार्मोन की वजह से होते हैं इसलिये इस समस्‍या को ठीक करने के लिये डॉक्‍टर के पास जाएं। खैर ये बात तो हुई हार्मोनल एक्‍ने की पर अगर आपको यूं ही चेहरे पर एक दो पिंपल्‍स आ जाते हैं तो उसे ठीक करने के लिये हमेशा घरेलू उपचार ही आजमाएं।

 1. बेकिंग सोडा

1. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्‍ट तैयार करें। फिर इसे पूरे चेहरे पर लगा कर सुखा लें। यह आपके चेहरे का पीएच बैलेंस करता है। आप इसे रात को सोने से पहले लगाएं। बाद में इसे धो लें। आप पाएंगी कि आपके पिंपल्‍स छोटे हो चुके होंगे। और धीरे धीरे नियमित उपचार से मुंहासे गायब हो जाएंगे।

2. अदरक

2. अदरक

अदरक में anti-inflammatory और antimicrobial गुण होते हैं। आपको मुंहासों पर केवल 10 मिनट के लिये अदरक का जूस लगाना हेागा। इससे चेहरे का तेल कंट्रोल होता है और डार्क स्‍पॉट दूर होते हैं। यह उनके लिये भी अच्‍छा है जिनके चेहरे से मुंहासों के दाग नहीं जाते ।

3. दालचीनी और शहद

3. दालचीनी और शहद

दालचीनी और शहद को एक साथ मिला कर अपने मुहांसो पर हल्‍के हाथों से मलें। इसको एक साथ मिला कर पेस्‍ट भी तैयार कर सकती हैं और चेहरे पर लगा सकती हैं।

 4. टी ट्री ऑइल

4. टी ट्री ऑइल

इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो दाग धब्बों को दूर करते हैं और त्वचा को आराम पहुंचाते हैं। यह मुंहासों के लिए एक उत्तम प्राकृतिक उपचार है और यह क्लीन्ज़र्स और टोनर्स में पाया जाता है। यदि आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो नियमित तौर पर टी ट्री फेस वॉश का उपयोग करना अच्छा होता है। केवल मुंहासों पर ही टी ट्री ऑइल का उपयोग करें परन्तु ध्यान रखें कि इसका उपयोग करने से पहले इसे थोडा डाईल्यूट कर लें (इसमें थोडा पानी मिला लें) क्योंकि किसी किसी त्वचा पर यह बहुत तीव्र प्रभाव दिखा सकता है।

5. नींबू का रस

5. नींबू का रस

पिंपल भगाने में सबसे कारगर उपाय है। इसके रस से अपने चेहरे की 10-15 मिनट तक मालिश करने से राहत मिलेगी। हां, अगर इसके प्रयोग से आपकी स्‍किन में जलन महसूस हो रही हो तो इसको डाइरेक्‍त ना इस्‍तमाल करें। तब इसको पानी या चंदन पाऊडर में मिला कर लगाएं।

6. अंडा

6. अंडा

अंडे के सफेद हिस्‍से में antimicrobial गुण होते हैं। साथ ही इसमें विटामिन ए और ई भी पाया जाता है जो कि स्‍किन केयर के लिये अच्‍छा होता है। यह स्‍किन को पील करता है और स्‍किन को नया जैसा बनाने में मदद करता है। आप चेहरे पर स्‍किन वाइट को चला सकती हैं और जब यह सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा लें। इससे एक्‍ने नहीं होंगे।

7. मुल्‍तानी मिट्टी

7. मुल्‍तानी मिट्टी

ऑयली और मुंहासों वाली त्वचा के लिए क्ले मास्क बहुत उपयोगी होता है। इसमें आराम पहुंचाने का गुण और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण होता है जो दाग धब्बों को दूर करता है और त्वचा को राहत पहुंचाता हैं। सप्ताह में एक बार या दो सप्ताह में एक बार क्ले मास्क का उपयोग करें।

English summary

Easy And Quick Homemade Tips To Treat Pimples & Acne

Homemade masks, especially the ones made with honey, cinnamon, ginger, tea tree oil or egg whites, can be quite a blessing for those suffering from pimples or acne issues.
Story first published: Monday, April 9, 2018, 14:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion