For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Toothpaste लगा कर पाएं इन 5 समस्‍याओं से छुटकारा

|

टूथपेस्ट का उपयोग केवल दांतों के लिए या चांदी को साफ़ करने तक ही सीमित नहीं है। टूथपेस्ट त्वचा की सभी समस्याओं जैसे दाग धब्बे, मुंहासे, गहरे धब्बे और झुर्रियों के समाधान में उपयोगी है।

आपको जानना चाहिए कि त्वचा की रोज़ाना और उचित तरीके से देखभाल करना चाहिए। अपनी त्वचा के अनुसार रोजाना किया गया घरेलू उपचार आपको अधिक सुंदर बना सकता है। दूसरी ओर टूथपेस्ट न केवल महिलाओं के लिए उपयोगी है बल्कि पुरुष भी इसका उपयोग त्वचा के लिए कर सकते हैं।

1

टूथपेस्ट आपकी त्वचा की रंगत सुधारने में सहायक होती है। टूथपेस्‍ट में उपस्ठित गुण त्वचा के दाग धब्बे दूर करने में सहायक होते हैं। यह आपकी त्वचा का पिगमेंटेशन भी काम करता है जिससे आप अच्छे दिखते हैं तथा अच्छा महसूस करते हैं। अत: यदि आप टूथपेस्ट का उपयोग करके अच्छी त्वचा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस क्लीनिंग एजेंट कुछ उत्तम उपयोग बताए गए हैं।

2

1. डार्क स्‍पॉट हटाए
इस पैक से आप डार्क स्‍पॉट को झट से हटा पाएंगे।

सामग्री-

  • ½ टीस्‍पून टूथपेस्‍ट
  • ½ टीस्‍पून टमाटर का पेस्‍ट
  • 1 टीस्‍पून बेकिंग सोडा

कैसे बनाएं-
सबसे पहले टूथपेस्‍ट और टमाटर के पल्‍प को मिलाएं और फिर उसमें बेकिंग सोडा डालें। इसे अच्‍छी तरह से फेंट कर पूरे स्‍किन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में दो बार करें।

3

2. एक्‍ने और पिंपल्‍स दूर करने के लिये
मुंहासों की समस्‍या हम सब को हो जाती है। हांलाकि आप इसे रातों रात दूर कर सकते हैं।

सामग्री-

  • 2 चम्‍मच टूथपेस्‍ट
  • 2 चम्‍मच एलो वेरा

कैसे बनाएं:
एलोवेरा जेल और टूथ पेस्‍ट को मिला लें। इस पेस्‍ट को कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं। ऐसा रोज रात में सोने से पहले करें। और इसको गुनगुने पानी से धोएं। इस उपचार को तब तक करें जब त‍क कि आपके मुंहासे ना चले जाएं।

4

3. दो मुंहे बालों से मुक्‍ती दिलाए

सामग्री:

  • 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट
  • 1 केला

कैसे बनाएं-
एक कटोरी में मैश किया केला लें और उसमें 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट डाल कर मिक्‍स करें। फिर इस पेस्‍ट को अपने दो मुंहे बालों पर लगाएं। इसे 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। और फिर शैंपू से धो लें। आप इसे महीने में एक बार कर सकती हैं।

5

4. लिप्‍स को करे ब्राइट

सामग्री-

  • 1 चम्‍मच शहद
  • 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट

कैसे बनाएं-
एक कटोरी में 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट मिलाएं। इसको लगाने से पहले अपने होंठो पहले हल्‍के हल्‍के ब्रश कर लें और फिर इस पेस्‍ट को लगाएं। ऐसा हर महीने भर तक करें और रिजल्‍ट देंखे। इससे आपके होंठ पिंग नजर आएंगे।

6

5. अनचाहे बाल हटाए

सामग्री-

  • 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट
  • 2 चम्‍मच बेसन
  • 4-5 चम्‍मच दूध

कैसे बनाएं-
एक कटोरी में ऊपर दी हुई सारी सामग्रियों को मिक्‍स कर दें। फिर इसे शरीर पर उंगलियों से लगाएं। फिर इसे 20-25 मिनट तक लगाए रखने के बाद कॉटन पैड से रब कर दें। इसे हफ्ते में दो बार करें और रिजल्‍ट देंगे।

English summary

Five Beauty Hacks Of Toothpaste

Here are five ways to naturally use toothpaste for your complete beauty care. Before going to the remedies, keep in mind that the toothpaste to be used in all the remedies is supposed to be the white one.
Story first published: Tuesday, March 13, 2018, 16:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion