For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के पोर्स की सफाई कैसे करें

|
Open Pores, बड़े या खुले रोम छिद्र ऐसे करें ठीक, 3 Effective DIY Remedies For Open Pores | Boldsky

कई लोगों के चेहरे पर अक्‍सर बड़े बड़े पोर्स यानी की रोम छिद्र हो जाते हैं। यह स्‍किन पोर्स साफ चेहरे पर दिखाई देते हैं। उम्र के साथ ये रोम छिद्र बड़े होते जाते हैं क्योंकि त्वचा की तन्यता कम होती जाती है। चेहरे के रोम छिद्र बहुत परेशान करते हैं। इससे चेहरा ख़राब तो दिखता ही है साथ ही साथ इससे त्वचा चमकहीन और कठोर भी दिखाई देने लगता है। आप बडे स्‍किन पोर्स को छोटा तो नहीं कर सकती लेकिन उन्‍हें हल्‍का जरुर कर सकती हैं।

त्‍वचा की सही देखभाल और कुछ प्राकृतिक फेस पैक लगा कर आप स्‍किन पोर्स को हल्‍का कर सकती हैं। इससे आपकी स्‍किन में चमक आएगी और वह ग्‍लो करने लगेगी। आइये जानते हैं प्राकृतिक उपचार।

Get Rid Of Pores Easily With These Simple Hacks

1. फेशियल स्‍टीम लें
पोर्स को खोलने का यह सबसे फास्‍ट तरीका है। स्‍टीम के दृारा पोर्स में फसी हुई गंदगी बड़े आराम से निकाली जा सकती है जिसके बाद स्‍किन काफी साफ और ब्राइट दिखनी शुरु हो जाती है। अगर आपको बढियां रिजल्‍ट चाहिये तो हफ्ते में दो बार स्‍टीम जरुर लें। इससे ना सिर्फ पोर्स साफ होंगे बल्‍कि मुंहासे भी आना कम हो जाएंगे।

2. पोर स्‍ट्रिप
आपको बाजार में ढेर सारी पोर स्‍ट्रिप्‍स मिल जाएंगी जो खास पोर्स में फंसी हुई गंदगी को निकालने के लिये ही होती हैं। इन्‍हें खरीदने से पहले इनके बारे में पूरा रिव्‍यू पढ़ें और देंखे कि यह किस स्‍किन टाइप को सूट करती है और किसे नहीं। इनके साइड इफेक्‍ट के बारे में भी अच्‍छी तरह से जांच कर लें।

3. बेकिंग सोडा स्‍क्रब
यह पोर्स में जा कर गंदगी को बाहर निकालता है। आपको बस 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला कर पेस्‍ट बनाना होगा। फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक रूकें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें।

3

4. अंडा
इस पैक को बनाने के लिये अंडे के सफेद भाग को कटोरे में डाल कर उसमें नींबू का रस निचोड़ें। इसे चेहरे पर लगा कर कुछ देर रखें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जिससे स्‍किन की खराब परत अपने आप ही बन जाएगी। नींबू के रस से चेहरे पर ग्‍लो आता है।

2

5. शुगर स्‍क्रब
शुगर चेहरे के लिये काफी अच्‍छी होती है। आप इससे चेहरे को स्‍क्रब कर सकती हैं। यह चेहरे के डीप पोर्स में जा कर पोर्स की अंदर से सफाई करती है। 1 चम्‍मच शुगर को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें और स्‍क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

4

6. ग्रीन टी
यह त्‍वचा को टाइट बना कर पोर्स को छोटा करती है। इसे लगाने से अत्‍यधिक तेल निकलने की भी समस्‍या दूर होती है। पेस्‍ट बनाने के लिये 1 चम्‍मच ग्रीन टी पावडर, 1 अंडा, 2 चम्‍मच बेसन और थोड़ा सा रोज वॉटर मिक्‍स करें। इसे पेस्‍ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिये लगाएं और फिर धो लें।

English summary

Get Rid Of Pores Easily With These Simple Hacks

Having too many pores on your skin, especially your face can be quite a problem. Clearing out the pores on your skin will help you get that smoothness back in your life.
Story first published: Friday, April 6, 2018, 9:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion